शिमला: हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए अभी सुख की घड़ी नजर नहीं आ रही है. दो विधायकों को कैबिनेट रैंक बांटने के बावजूद भी सरकार पर छाए संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं. होली लॉज कैंप इस बात पर नाराज है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के भरोसे के बाद अभी तक समन्वय समिति नहीं बनी है. विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में डटे हुए हैं. सुखविंदर सरकार के दो मंत्री जगत नेगी व यादविंद्र गोमा चंडीगढ़ में हैं. अब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी रविवार को अचानक चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. वे देर शाम शिमला से सड़क मार्ग के जरिए चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. उनका रात्रि ठहराव चंडीगढ़ में हिमाचल भवन में होगा. दो अन्य कैबिनेट मंत्री भी हिमाचल भवन में ही डेरा डाले हुए हैं.
क्रॉस वोटिंग करने वाले छह नेता भी चंडीगढ़ के समीप एक निजी होटल में डटे हुए हैं. ये भी संभव है कि विक्रमादित्य सिंह डिप्टी सीएम के बुलावे पर सिटी ब्यूटीफुल यानी चंडीगढ़ आएं. वहां मिलकर डैमेज कंट्रोल के उपायों पर चर्चा होगी. इस बीच, बागी कांग्रेस नेता सोशल मीडिया के जरिए निरंतर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. क्रॉस वोट करने वालों में से आईडी लखनपाल ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर राम मंदिर का चित्र लगा दिया है. साथ ही खुद को बड़सर का सेवक घोषित किया है. वहीं, राजेंद्र राणा ने अपने पन्ने पर बायो में खुद को हिमाचल की सेवा के लिए समर्पित करार दिया है. वहीं, रविवार को ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी दावा किया कि हिमाचल में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं. ये बयान नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी के कार्यक्रम के बाद दिया है.
ये भी पढे़ं- जयराम ठाकुर का बड़ा बयान, हिमाचल में कुछ भी हो सकता है, कार्यकर्ता रहें तैयार
मुकेश अग्निहोत्री ने संभाला मोर्चा
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हालांकि इस समय पत्नी के असमय देहांत के कारण दुख की घडिय़ों का सामना कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक कर्तव्यों की मजबूरी उन्हें एक्टिव होने पर मजबूर कर रही है. पिछले कल कैबिनेट मीटिंग में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर किसी बात पर आहत होकर बाहर निकल गए थे. बाद में डिप्टी सीएम उन्हें मनाकर वापिस लाए. अब वे चंडीगढ़ रवाना हो रहे हैं. इससे पहले उन्होंने होली लॉज जाकर प्रतिभा सिंह से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि प्रतिभा सिंह ने संगठन व खुद की तरफ से सरकार के समक्ष ये संदेश साफ-साफ दे दिया है कि समन्वय समिति का गठन जल्दी हो और जिन मुद्दों को उन्होंने उठाया है, उसका समाधान किया जाए. ऐसे में आने वाला हफ्ता बहुत ही घटना प्रधान होने वाला है. देखना है कि विक्रमादित्य सिंह का स्टैंड क्या रहता है. होली लॉज कैंप किस दिशा में जाता है और बागी नेता क्या रुख अपनाते हैं. ये तो तय है कि काले नाग वाले बयान के बाद डैमेज कंट्रोल अब काबू सा बाहर दिखता है.
ये भी पढे़ं- बगावत के बाद सतर्क हुई सुखविंदर सरकार, बंटने लगे कैबिनेट रैंक, नंदलाल के बाद भवानी पठानिया की लॉटरी