हिमाचल कांग्रेस के सियासी संकट के बीच पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है. विक्रमादित्य सिंह के प्रियंका गांधी से मिलने के बाद सूत्रों के मुताबिक उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात में हिमाचल के सियासी संकट पर चर्चा हुई है और अब कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल में कांग्रेस के बड़े नेताओं को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने विक्रमादित्य सिंह को 6 बागी कांग्रेस विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है.
Himachal Political Crisis LIVE: सोनिया गांधी से मिले अनिरुद्ध सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, बागियों को मनाने की जिम्मेदारी विक्रमादित्य को- सूत्र - हिमाचल सियासी संकट
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 4, 2024, 10:25 AM IST
|Updated : Mar 4, 2024, 7:23 PM IST
18:40 March 04
हिमाचल के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान की नजर
16:48 March 04
जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट सत्र के एक सप्ताह बाद 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने वाली योजना के ऐलान पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि "विधानसभा में प्रिवलेज कमेटी की बैठक बुलाई गई है और ये सब कांग्रेस सरकार सत्ता को अपने पास रखने की कोशिश कर रही है. प्रिवलेज कमेटी ने बीजेपी के 7 विधायकों को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है. जो सरासर गलत है." जयराम ठाकुर ने कहा कि इसे लेकर कानूनी राय ली जाएगी.
16:46 March 04
18 साल से ऊपर की आयु वाली सभी महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल की आयु पूरी कर चुकी सभी महिलाओं को जीवनभर के लिए इस वित्तीय वर्ष में 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है. योजना से करीब पांच लाख महिलाओं को लाभ होगा. वहीं, 800 करोड़ हर साल का बोझ खजाने पर पड़ेगा.
14:22 March 04
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जल्द ही इस पर सर्वोच्च अदालत जल्द ही सुनवाई कर सकता है. दरअसल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद स्पीकर की ओर से 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. व्हिप का उल्लंघन पर पर स्पीकर ने इन्हें अयोग्य घोषित किया था. स्पीकर के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जल्द सुनवाई हो सकती है. इन विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं. ये सभी विधायक फिलहाल पंचकूला के एक होटल में ठहरे हुए हैं.
13:48 March 04
राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी
विधायक राजेंद्र राणा ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चुटकी ली हैं. राजेंद्र राणा ने पोस्ट में लिखा कि "देखो इन पर कैसा सुरूर है छाया कि कुछ तालाब भी खुद को समंदर समझ बैठे हैं. अब वक्त कराएगा इन्हें हदों का एहसास जब देवभूमि का बच्चा-बच्चा बोल उठेगा कि बगावत केवल ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं. चापलूस तो तलवे चाटकर शर्मसार करते हैं"
13:40 March 04
कोई नाराज नहीं है- सुखविंदर सुक्खू
कांग्रेस के सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी संतुष्ट हैं और जो हाइकमान बोलता है मैं वो बात मानता हूं. विधायकों को कैबिनेट का दर्जा देने को लेकर हुए सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी मैरिट थी इसलिये उन्हें ये पद दिए गए हैं. कोई भी नाराज नहीं है. दरअसल विधायकों को कैबिनेट रैंक देने को सरकार के डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है और बीजेपी भी आरोप लगा रही है कि विधायकों को बुलाया जा रहा है और चेयरमैन बनाकार कैबिनेट रैंक दी जा रही है, सुक्खू सरकार डूबती नैया को बचाने के लिए रेवड़ियां बांट रही है.
10:50 March 04
फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बागी
हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. जिसके बाद हिमाचल में अचानक से राजनीतिक हालात तेजी से बदले. वहीं, 6 बागी विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ने एक्शन लेते हुए इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी. स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
गौरतलब है कि 28 फरवरी को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस पार्टी के छह विधायकों को एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत दोषी मानते हुए अयोग्य घोषित करार दिया था. जिसके बाद 6 बागी कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो और चैतन्य शर्मा की हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं रहे.
10:06 March 04
विक्रमादित्य ने की प्रियंका गांधी से मुलाकात, हिमाचल में आए सियासी संकट पर हुई बात!
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भले ही सुक्खू सरकार ऑल इज वेल का दम भर रही हो, लेकिन प्रदेश में सियासी हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. ऐसे में विधायकों की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें कैबिनेट रैंक से नवाजा जा रहा है. वहीं, सुक्खू सरकार की मीडिया के सामने खुलकर बगावत करने वाले कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भले ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया, लेकिन उनके तेवर नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं. हिमाचल में पल-पल बदलते सियासी हलचल के बीच विक्रमादित्य 4 दिनों से दिल्ली में जमे हुए हैं.
सूत्रों की माने तो बीते रविवार शाम कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में आए सियासी संकट को लेकर प्रियंका गांधी और वेणुगोपाल को वर्तमान की स्थिति से अवगत कराया. वहीं, खबर है कि इस दौरान उन्होंने बागी विधायकों का भी पक्ष मजबूती के साथ रखा.
18:40 March 04
हिमाचल के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान की नजर
हिमाचल कांग्रेस के सियासी संकट के बीच पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है. विक्रमादित्य सिंह के प्रियंका गांधी से मिलने के बाद सूत्रों के मुताबिक उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात में हिमाचल के सियासी संकट पर चर्चा हुई है और अब कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल में कांग्रेस के बड़े नेताओं को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने विक्रमादित्य सिंह को 6 बागी कांग्रेस विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है.
16:48 March 04
जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट सत्र के एक सप्ताह बाद 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने वाली योजना के ऐलान पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि "विधानसभा में प्रिवलेज कमेटी की बैठक बुलाई गई है और ये सब कांग्रेस सरकार सत्ता को अपने पास रखने की कोशिश कर रही है. प्रिवलेज कमेटी ने बीजेपी के 7 विधायकों को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है. जो सरासर गलत है." जयराम ठाकुर ने कहा कि इसे लेकर कानूनी राय ली जाएगी.
16:46 March 04
18 साल से ऊपर की आयु वाली सभी महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल की आयु पूरी कर चुकी सभी महिलाओं को जीवनभर के लिए इस वित्तीय वर्ष में 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है. योजना से करीब पांच लाख महिलाओं को लाभ होगा. वहीं, 800 करोड़ हर साल का बोझ खजाने पर पड़ेगा.
14:22 March 04
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जल्द ही इस पर सर्वोच्च अदालत जल्द ही सुनवाई कर सकता है. दरअसल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद स्पीकर की ओर से 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. व्हिप का उल्लंघन पर पर स्पीकर ने इन्हें अयोग्य घोषित किया था. स्पीकर के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जल्द सुनवाई हो सकती है. इन विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं. ये सभी विधायक फिलहाल पंचकूला के एक होटल में ठहरे हुए हैं.
13:48 March 04
राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी
विधायक राजेंद्र राणा ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चुटकी ली हैं. राजेंद्र राणा ने पोस्ट में लिखा कि "देखो इन पर कैसा सुरूर है छाया कि कुछ तालाब भी खुद को समंदर समझ बैठे हैं. अब वक्त कराएगा इन्हें हदों का एहसास जब देवभूमि का बच्चा-बच्चा बोल उठेगा कि बगावत केवल ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं. चापलूस तो तलवे चाटकर शर्मसार करते हैं"
13:40 March 04
कोई नाराज नहीं है- सुखविंदर सुक्खू
कांग्रेस के सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी संतुष्ट हैं और जो हाइकमान बोलता है मैं वो बात मानता हूं. विधायकों को कैबिनेट का दर्जा देने को लेकर हुए सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी मैरिट थी इसलिये उन्हें ये पद दिए गए हैं. कोई भी नाराज नहीं है. दरअसल विधायकों को कैबिनेट रैंक देने को सरकार के डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है और बीजेपी भी आरोप लगा रही है कि विधायकों को बुलाया जा रहा है और चेयरमैन बनाकार कैबिनेट रैंक दी जा रही है, सुक्खू सरकार डूबती नैया को बचाने के लिए रेवड़ियां बांट रही है.
10:50 March 04
फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बागी
हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. जिसके बाद हिमाचल में अचानक से राजनीतिक हालात तेजी से बदले. वहीं, 6 बागी विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ने एक्शन लेते हुए इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी. स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
गौरतलब है कि 28 फरवरी को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस पार्टी के छह विधायकों को एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत दोषी मानते हुए अयोग्य घोषित करार दिया था. जिसके बाद 6 बागी कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो और चैतन्य शर्मा की हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं रहे.
10:06 March 04
विक्रमादित्य ने की प्रियंका गांधी से मुलाकात, हिमाचल में आए सियासी संकट पर हुई बात!
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भले ही सुक्खू सरकार ऑल इज वेल का दम भर रही हो, लेकिन प्रदेश में सियासी हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. ऐसे में विधायकों की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें कैबिनेट रैंक से नवाजा जा रहा है. वहीं, सुक्खू सरकार की मीडिया के सामने खुलकर बगावत करने वाले कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भले ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया, लेकिन उनके तेवर नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं. हिमाचल में पल-पल बदलते सियासी हलचल के बीच विक्रमादित्य 4 दिनों से दिल्ली में जमे हुए हैं.
सूत्रों की माने तो बीते रविवार शाम कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में आए सियासी संकट को लेकर प्रियंका गांधी और वेणुगोपाल को वर्तमान की स्थिति से अवगत कराया. वहीं, खबर है कि इस दौरान उन्होंने बागी विधायकों का भी पक्ष मजबूती के साथ रखा.