शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा को लेकर भाजपा हमलावर है. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सम्मान निधि के लिए फॉर्म भरवाने को लेकर सवाल खड़े कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं से छल कर रही है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की माताओं-बहनों से महिला सम्मान निधि के नाम पर फॉर्म भरवाए गए. उसी प्रकार इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सरकार महिलाओं से सम्मान निधि के नाम पर फिर से फॉर्म भरवा रही है.
'चुनाव आते ही सम्मान निधि की आई याद'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है. अब प्रदेश के लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कारगुजारियों का करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह बताना चाहिए कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा महिला सम्मान निधि के जो फॉर्म भरवाए गए थे, उन फॉर्म का क्या हुआ? चुनाव आते ही कांग्रेस को महिला सम्मान निधि की याद क्यों आती है?
'बजट में इस योजना को कोई जिक्र नहीं'
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला सम्मान निधि के न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही कोई अधिसूचना जारी हुई है. सबसे हैरानी की बात ये है कि दो हफ्ते पहले पारित बजट में भी इस योजना का कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि सरकार इस योजना को कैसे शुरू करेगी और कौन से लोग इस इस योजना के पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 22 लाख महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है और कांग्रेस की गारंटी के अनुसार पात्र हैं.
कांग्रेस गारंटी और सीएम की घोषणा में विरोधाभास
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने भी साफ तौर पर कहा था कि प्रदेश की 18-60 वर्ष के बीच की सभी महिलाओं को बिना किसी शर्त महिला सम्मान निधि दी जाएगी, लेकिन सीएम ने हाल ही में जो घोषणा की है, वह अपने आप में विरोधाभासी है. सीएम कहते हैं कि 5 लाख महिलाओं को यह राशि मिलेगी, जिस पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि गारंटी के अनुसार इस योजना पर 4 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च होगी. सरकार की इस घोषणा को न प्रदेश के लोग समझ पा रहे हैं और न ही इसे क्रियान्वित करने वाले अधिकारी.
'योजना की जगह प्रचार प्रसार पर खर्च कर रही सरकार'
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की इस चुनावी गारंटी में एक भी महिला को यह सम्मान राशि अब तक नहीं मिली है, लेकिन प्रदेश के हर प्रमुख स्थानों पर इस योजना के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. सरकार इस योजना के तहत माताओं बहनों को योजना का लाभ देने की बजाय, इसके प्रचार-प्रसार पर ही पैसे खर्च कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार झूठी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बजाए जनहित के कामों पर धन राशि खर्च करे तो ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार के किसी भी झूठ-फरेब में हिमाचल के लोग आने वाले नहीं हैं. हर हिमाचली यह जानता है कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है और झूठ बोल कर ही सत्ता में बने रहना चाहती है. इसलिए इस बार प्रदेश के लोग कांग्रेस को उसके हर झूठ का सही जवाब देने वाले हैं. लोकसभा में जनता हर बूथ से बढ़त देकर बीजेपी के चारों प्रत्याशी को विजयी बनाएगी.
'प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. डॉक्टर सामूहिक हड़ताल पर हैं. अन्य सामान्य ऑपरेशन बंद हो गए हैं. लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है और दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. मांगें न माने जाने पर डॉक्टर और भी रणनीति बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन सरकार आंख मूंद कर बैठी है. सरकार की इस नाकामी से लोगों की जान पर बन आई है. आज तक प्रदेश में ऐसी सरकार किसी ने नहीं देखी है, जिसको किसी भी चीज से फर्क ही नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करे.
ये भी पढ़ें: मंडी लोकसभा सीट: जिसकी जीत, उसकी सरकार, देश के पहले आम चुनाव में बने थे दो सांसद