ETV Bharat / state

40 दिनों में हिमाचल में ₹10.60 करोड़ का अवैध ड्रग्स, शराब और नकदी जब्त, निर्वाचन विभाग ने दी जानकारी - Himachal Police seized drugs - HIMACHAL POLICE SEIZED DRUGS

16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से हिमाचल प्रदेश में 40 दिनों की अवधि में ₹10.60 करोड़ से अधिक की शराब, नकदी और नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं. इसमें 1 किलो 910 ग्राम हेरोइन भी पकड़ी गई है. इसकी कीमत ₹1.34 करोड़ है.

हिमाचल में ₹10.60 करोड़ का अवैध नशा जब्त
हिमाचल में ₹10.60 करोड़ का अवैध नशा जब्त
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:20 PM IST

शिमला: 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है. वहीं, हिमाचल में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों ने भारी मात्रा में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और गहने आदि पकड़े हैं. 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद 40 दिनों की अवधि में ₹10.60 करोड़ से अधिक की शराब, नकदी और नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं. चिंता की बात है ये है कि इसमें 1 किलो 910 ग्राम हेरोइन भी पकड़ी गई है. इसकी कीमत ₹1.34 करोड़ है. हाल ही में कांगड़ा जिला के मंड क्षेत्र में एक लाख लीटर से अधिक की लाहन पकड़ी गई. इसका मूल्य एक करोड़ आंका गया है.

पुलिस का अभियान लगातार जारी: निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और छह सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों ने ₹10.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी और पुलिस विभाग ने अब तक ₹7.59 करोड़ मूल्य की 5.28 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की है.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक ₹75.70 लाख की 37.85 किलोग्राम चरस, ₹1.34 करोड़ कीमत की 1.91 किलोग्राम हेरोइन और ₹29.18 लाख की नकदी पकड़ी है. उन्होंने कहा अब तक करीब ₹6.85 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किए जा चुके हैं.

वहीं जिला कांगड़ा में एक बड़े अभियान के तहत, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ साझा अभियान में इंदौरा तहसील के मंड क्षेत्र के तीन गांव गग्वाल, उलेहरियां और त्योरा में छापेमारी कर 1.01 लाख लीटर लाहन जब्त की है. जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा अभियान लगातार जारी है. निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग पूरी सक्रियता से काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है : अनुराग ठाकुर

शिमला: 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है. वहीं, हिमाचल में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों ने भारी मात्रा में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और गहने आदि पकड़े हैं. 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद 40 दिनों की अवधि में ₹10.60 करोड़ से अधिक की शराब, नकदी और नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं. चिंता की बात है ये है कि इसमें 1 किलो 910 ग्राम हेरोइन भी पकड़ी गई है. इसकी कीमत ₹1.34 करोड़ है. हाल ही में कांगड़ा जिला के मंड क्षेत्र में एक लाख लीटर से अधिक की लाहन पकड़ी गई. इसका मूल्य एक करोड़ आंका गया है.

पुलिस का अभियान लगातार जारी: निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और छह सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों ने ₹10.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी और पुलिस विभाग ने अब तक ₹7.59 करोड़ मूल्य की 5.28 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की है.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक ₹75.70 लाख की 37.85 किलोग्राम चरस, ₹1.34 करोड़ कीमत की 1.91 किलोग्राम हेरोइन और ₹29.18 लाख की नकदी पकड़ी है. उन्होंने कहा अब तक करीब ₹6.85 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किए जा चुके हैं.

वहीं जिला कांगड़ा में एक बड़े अभियान के तहत, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ साझा अभियान में इंदौरा तहसील के मंड क्षेत्र के तीन गांव गग्वाल, उलेहरियां और त्योरा में छापेमारी कर 1.01 लाख लीटर लाहन जब्त की है. जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा अभियान लगातार जारी है. निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग पूरी सक्रियता से काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है : अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.