सोलन: पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की दो गाड़ियों पर सवार होकर युवाओं की टोली एनएच-5 पर हिमाचल की खूबसूरत वादियों का आनंद उठा रहे थे. इस दौरान वो अपनी मस्ती में चार चांद लगाने को चलती गाड़ियों की छत और खिड़कियों में लटक कर हुड़दंग और शोर-शराबा कर रहे थे. उन्हें क्या पता था कि उनकी ये हरकत उनके पीछे आ रही गाड़ी में सवार लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं और साथ ही इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में कर रहे हैं.
कार्रवाई से अंजान युवाओं की टोली की गाड़ियों को जब आगे जाकर पुलिस ने रोका तो उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया कि पुलिस को इसकी भनक कैसे लग गई. जब पुलिस उनकी खिदमत में थाने ले गई तब उन्हें पता चला कि उनकी पोल किसी और ने नहीं बल्कि उनके पीछे आ रही गाड़ी में सवार लोगों ने खोली है. अब क्या था बेचारे प्रमाण के साथ गलत हरकत करते पकड़े गए थे. पुलिस ने भी ज्यादा कुछ नहीं किया चालान का पाई-पाई वसूल, वार्निंग दे कर छोड़ दिया.
मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन अनिल धोलटा ने की है. डीएसपी ने कहा कि कुछ हुड़दंगबाज NH- 5 पर गाड़ी से बाहर निकल कर हुड़दंग कर रहे थे. ऐसे में जब इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को मिली तो उन्होंने इन गाड़ियों को रोककर उन्हें कंडाघाट थाना लाया है, जहां पर दोनों गाड़ियों का डैंजरस ड्राइविंग का चालान किया गया और उसके बाद युवकों को चेतावनी देकर जाने दिया.
गौरतलब है कि हिमाचल की सड़कों पर पिछले कुछ दिनों से सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई है. ऐसे में युवाओं द्वारा इस तरह की हरकत किसी भी बड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रही थी. पुलिस की कार्रवाई सड़क पर हुंड़दंग करने वालों के लिए चेतावनी है.
ये भी पढ़ें: शिमला सड़क हादसा: सतलुज नदी में कार गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 2 घायल