ETV Bharat / state

सोलन मर्डर केस में कॉल डिटेल्स से आरोपी तक पहुंची पुलिस, जिस जीतू को फोन कर महिला ने घर बुलाया, वही निकला कातिल - Solan Women Murder Case - SOLAN WOMEN MURDER CASE

28 जून को हिमाचल के सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 क्लीन में एक महिला की उसी के घर में हत्या हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुल रूप से झारखंड राज्य के गुमला जिले का निवासी है. आरोपी की पहचान जीतू के रुप में हुई है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोलन मर्डर केस का खुलासा
सोलन मर्डर केस का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 3:36 PM IST

सोलन मर्डर केस का एएसपी ने किया खुलासा (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीते दिन हुए महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मृतक महिला की कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस महज 5 से 6 घंटे में कातिल तक पहुंच गई. महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका जानने वाला ही था. महिला ने ही उसे फोन कर अपने घर बुलाया था, लेकिन इस दौरान किसी बात पर आरोपी जीतू और महिला के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया है.

सोलन में हुए महिला हत्याकांड का एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने खुलासा किया. एएसपी ने कहा, "कल दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच जब महिला अपने घर में अकेले थी तो, उसने ही आरोपी जीतू को कॉल करके घर पर बुलाया. जांच के दौरान पता लगा है कि पहले से ही यह मृतका और आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते थे. इसके अलावा महिला का पति भी आरोपी जीतू को जानता है. यह आरोपी महिला के कमरे से ढाई सौ मीटर दूरी पर रहता है. कल जब जीतू महिला के कमरे पर गया तो, उसने शराब पी रखी थी. इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने घर में रखे सब्जी काटने वाले दो चाकू से महिला पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई".

एएसपी ने बताया कि महिला सोलन शहर में घरों पर काम करती थी. लेकिन बीते दिन वह काम पर नहीं गई थी. ऐसे में कॉल डिटेल के माध्यम से पता लगा कि महिला ने आरोपी जीतू को कॉल करके अपने घर बुलाया. जिसके बाद आरोपी घर पर पहुंचा और दोनों के बीच हुई कहासुनी में आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है. पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि शरीर पर कितने वार हुए हैं. लेकिन अभी तक की जांच में पता लगा है कि मृतका और आरोपी जीतू का संबंध काफी पुराना है और कल भी इनकी फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद आरोपी कमरे पर पहुंचा और किसी बात को लेकर इनमें आपसी विवाद हो गया था. इस दौरान आरोपी नशे में था, ऐसे में उसने घर में रखे चाकू से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना के करीब 5 से 6 घंटे बाद ही कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को सोलन में बाजार से पकड़ लिया. आरोपी झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला है, जो सोलन में मजदूरी का काम करता है.

ये भी पढ़ें: स्कूल से घर लौटे बच्चों ने जैसे ही दरवाजा खोला मच गई चीख पुकार, कमरे में खून से लथपथ मिली मां की लाश

सोलन मर्डर केस का एएसपी ने किया खुलासा (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीते दिन हुए महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मृतक महिला की कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस महज 5 से 6 घंटे में कातिल तक पहुंच गई. महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका जानने वाला ही था. महिला ने ही उसे फोन कर अपने घर बुलाया था, लेकिन इस दौरान किसी बात पर आरोपी जीतू और महिला के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया है.

सोलन में हुए महिला हत्याकांड का एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने खुलासा किया. एएसपी ने कहा, "कल दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच जब महिला अपने घर में अकेले थी तो, उसने ही आरोपी जीतू को कॉल करके घर पर बुलाया. जांच के दौरान पता लगा है कि पहले से ही यह मृतका और आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते थे. इसके अलावा महिला का पति भी आरोपी जीतू को जानता है. यह आरोपी महिला के कमरे से ढाई सौ मीटर दूरी पर रहता है. कल जब जीतू महिला के कमरे पर गया तो, उसने शराब पी रखी थी. इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने घर में रखे सब्जी काटने वाले दो चाकू से महिला पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई".

एएसपी ने बताया कि महिला सोलन शहर में घरों पर काम करती थी. लेकिन बीते दिन वह काम पर नहीं गई थी. ऐसे में कॉल डिटेल के माध्यम से पता लगा कि महिला ने आरोपी जीतू को कॉल करके अपने घर बुलाया. जिसके बाद आरोपी घर पर पहुंचा और दोनों के बीच हुई कहासुनी में आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है. पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि शरीर पर कितने वार हुए हैं. लेकिन अभी तक की जांच में पता लगा है कि मृतका और आरोपी जीतू का संबंध काफी पुराना है और कल भी इनकी फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद आरोपी कमरे पर पहुंचा और किसी बात को लेकर इनमें आपसी विवाद हो गया था. इस दौरान आरोपी नशे में था, ऐसे में उसने घर में रखे चाकू से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना के करीब 5 से 6 घंटे बाद ही कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को सोलन में बाजार से पकड़ लिया. आरोपी झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला है, जो सोलन में मजदूरी का काम करता है.

ये भी पढ़ें: स्कूल से घर लौटे बच्चों ने जैसे ही दरवाजा खोला मच गई चीख पुकार, कमरे में खून से लथपथ मिली मां की लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.