शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कितने उम्मीदवार चुनावी रण में होंगे, इसको लेकर आज तीन बजे तस्वीर साफ हो जाएगी. चुनाव आयोग ने नामांकन वापसी के लिए 17 मई आखिरी तारीख तय की है. ऐसे में तीन बजे तक नामांकन वापसी के साथ ही चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख दी थी. इसके बाद 15 मई को छंटनी के बाद 4 लोकसभा सीटों के लिए 40 प्रत्याशियों और 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनावों के लिए 25 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं.
कांगड़ा जिले में 11 नामांकन सही
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा संसदीय सीट पर छंटनी के बाद 23 में से 11 नामांकन सही पाए गए. मंडी लोकसभा सीट पर 22 में से 10, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 20 में से 12 और शिमला लोकसभा क्षेत्र में 15 में से 7 नामांकन सही पाए गए हैं. वहीं, प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों, लाहौल-स्पीति, कुटलैहड़, गगरेट, धर्मशाला, सुजानपुर और बड़सर में उपचुनाव होने जा रहे हैं. इन सीटों पर छंटनी के बाद 25 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं.
भाजपा के अग्निपरीक्षा का दिन
लाहौल-स्पीति और धर्मशाला में भाजपा ने कांग्रेस के बागियों को टिकट दिया है. ऐसे में वर्ष 2022 में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी और लाहौल स्पीति से पूर्व मंत्री रहे रामलाल मारकंडा ने पार्टी से बगावत कर आजाद प्रत्याशी की तौर पर नामांकन भरा है. ऐसे में इन दोनों सीटों पर भाजपा को बगावत की वजह से कड़ी चुनौती मिल रही है. जिससे भाजपा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी आखिरी दिन में रूठों को मना पाने ने सफल हो पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें: अब जाकर मुसाफिर की हुई घर वापसी, हिमाचल कांग्रेस ने 21 नेताओं का निलंबन किया रद्द