हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें हिमाचली टोपी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान गडकरी ने हमीरपुर के पुलिस लाइन दोसडका ग्राउंड में उन्होंने ₹4000 करोड़ की सड़क, पुल और रोपवे का शिलान्यास किया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कर्नाटक से वर्चुअली जुड़े और जनता को संबोधित किया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हिमाचल प्रदेश में ₹15000 करोड़ की लागत से 45 किमी लंबाई की 32 टनलों का निर्माण किया जा रहा है. देश में टनल निर्माण में हिमाचल को प्राथमिकता दी गई है. मनाली से लेह लद्दाख के बीच ₹20 हजार करोड़ की लागत से सात टनल बनाई जा रही है. श्रीनगर से जम्मू तक 18 टनल अगले तीन महीनों में पूरी बनाई जा सकेगी तो दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस हाईवे से जुडेंगे. जिससे श्रीनगर से दिल्ली में आठ घंटे में पहुंच सकेंगे और कटड़ा से दिल्ली छह घंटे में सफर तय हो जाएगा. अमृतसर से दिल्ली मात्र चार घंटे में पहुंचेंगे और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में लोग पहुंच सकेंगे. मनाली से कन्याकुमारी तक का सफर अब पूरा होगा.
गडकरी ने कहा हिमाचल प्रदेश में रोपवे बनाने के लिए तेजी लाई गई है. रोपवे बनने से प्रदेश को लाभ होगा. दियोटसिद्व से बरेछेटू से कैलूसिद्व मंदिर के लिए रोपवे बनाया जाएगा तो कुल्लू से घटासनी और लाहौल स्पीति से केलांग तक रोपवे बनाया जाएगा. हमीरपुर के दोसड़का में गडकरी ने लगभग ₹4000 करोड़ रुपए के सड़क और पुल प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस दौरान गडकरी ने शिमला, बिलासपुर और कांगड़ा के सड़क को प्राथमिक सर्वे के बाद फोरलेन बनाने की घोषणा की. अभी यह सड़क बीच बीच में टू लेन और कुछ स्थानों पर फोरलेन बन रही है. गडकरी ने शिमला से कांगड़ा तक इसे फोरलेन बनाने का ऐलान किया और हमीरपुर में बाईपास को फोरलेन बनाने की घोषणा की. उन्होंने दावा किया कि साल 2024 जब समाप्त होगा, तब तक हिमाचल में एक लाख करोड़ रुपए के काम पूरे हो चुके होंगे या कुछ काम शुरू होंगे और कुछ चल रहे होंगे.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल की मदद के लिए आभार जताया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा मैं दलगत राजनीति उठकर हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने के लिए काम करूंगा. विकास के राह पर चलकर प्रदेश का हित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. दिल्ली में भी मुलाकात के दौरान प्रदेश के लिए रुके हुए कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इन कार्यों को पूरा किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा सरकार में जो असंभव था, वह भी संभव हुआ है. पिछले दस सालों में ढाई से तीन गुणा अधिक सड़कें बनाई है, जो एक रिकॉर्ड है. पूर्व पीएम अटल की सरकार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की शुरुआत की थी. जिसे साकार करने के लिए आगे बढ़ाया गया है. 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. आगे भी इन कामों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहना होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को बड़ा झटका, वाटर सेस कानून को असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट ने किया रद्द