शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है. सत्ता पक्ष इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर है. हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने भी भाजपा पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने इसे धनबल और जनबल की लड़ाई बताया और जनबल की जीत का दावा किया.
रोहित ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने का हर संभव प्रयास कर रही है. 'ऑपरेशन लोटस' के तहत भाजपा सरकार गिरने का प्रयास कर रही है. पहले भी भाजपा ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और झारखंड में सरकार गिरने का प्रयास किया. इसके लिए सीबीआई और ईडी मोदी सरकार का मुख्य हथियार है. जहां पर उनका काम नहीं होता तो वहां पर इसका प्रयोग करते हैं. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया.
रोहित ठाकुर ने कहा भाजपा पहले विपक्षी दलों के नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं और जब वह भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो वह पूरी तरह से ड्राइक्लीन होकर निकलते हैं. लेकिन देश की जनता सब देख रही है और हिमाचल की जनता खासकर पढ़ी-लिखी है. भाजपा ने कांग्रेस के अच्छे विधायक तोड़े हैं और तीन निर्दलीय विधायकों से जबरदस्ती इस्तीफा दिलवाया है. जनता यह सब जानती है और इसका चुनाव में जवाब देगी.
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस इसके लिए तैयार है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में जो जनता से वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रही है. हमने जो 10 गारंटियां दी थी उसमें से पांच गारंटी पूरी कर दी है. सबसे बड़ी गारंटी महिलाओं को ₹1500 देने की पूरी कर दी है. इसके अलावा अन्य गारंटी भी कांग्रेस सरकार पूरा करेगी. भाजपा ने जो वादे पिछले लोकसभा चुनाव में हिमाचल की जनता के साथ किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं. कांग्रेस लोकसभा की चारों सीटें जीतने जा रही है. साथ ही उपचुनाव में भी कांग्रेस जीतेगी.