ETV Bharat / state

हिमाचल में अब घी-पनीर समेत मिल्क प्रोडक्ट्स हुए महंगे, जानें क्या हैं नई कीमतें - milk products price hike

हिमाचल में दूध के बाद अब घी,पनीर,बटर भी महंगा हो गया है. फरवरी में दूध के दाम बढ़ाने के बाद मिल्क फेडरेशन ने मिल्क प्रोडक्ट्स के भी दाम बढ़ा दिए हैं. हिमाचल में मिल्क फेडरेशन के छह प्लांट हैं. मुख्य प्लांट शिमला के दतनगर में स्थित है. इस प्लांट में चिलिंग सेंटर से दूध एकत्रित किया जाता है. यहां से प्रतिदिन दूध, घी,पनीर और बटर प्रोसेस कर लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है.

हिमाचल में अब घी-पनीर समेत मिल्क प्रोडक्ट्स हुए महंगे
हिमाचल में अब घी-पनीर समेत मिल्क प्रोडक्ट्स हुए महंगे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 2:03 PM IST

रामपुर: हिमाचल में दूध के साथ-साथ अब घी,पनीर,बटर भी महंगा हो गया है. मिल्क फेडरेशन की ओर से दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी के बाद कीमतों में ये उछाल देखने को मिला है. फरवरी माह में दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद अब मिल्क फेडरेशन ने मिल्क प्रोडक्ट्स के भी दाम बढ़ा दिए हैं. दाम बढ़ने से लोगों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी. वहीं, घी के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. घी की कीमत पहले 620 रुपये थी, नई कीमत पर अब घी 670 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा.

वहीं, पनीर 360 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. पहले पनीर 340 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता था. इसमें भी 20 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही बटर 580 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलना शुरू हो गया है. पहले इसकी कीमत 540 रुपये प्रति किलो थी. बटर की कीमतों में भी 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. कीमतें 20 जून से लागू कर दी गई हैं.

बता दें कि हिमाचल में मिल्क फेडरेशन के छह प्लांट हैं. मुख्य प्लांट शिमला के दतनगर में स्थित है. इस प्लांट में चिलिंग सेंटर से दूध एकत्रित किया जाता है. यहां से प्रतिदिन दूध, घी , पनीर और बटर प्रोसेस कर लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है.

जनता की जेब पर महंगाई की मार

वहीं, अब दूध, घी, पनीर,बटर के दामों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार जरूर पड़ी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि 'फेडरेशन ने पिछले वर्ष मार्च माह में दूध के दाम बढ़ाए थे, लेकिन इस बार तो फरवरी माह में ही दूध के दामों में वृद्धि कर दी थी. अब घी,पनीर, बटर के दाम भी बढ़ा दिए हैं. दाम के साथ दूध की गुणवत्ता को भी बढ़ाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: पंडोह डैम के पास चंडीगढ़-मनाली NH पर फिर मंडराया खतरा, धंसने लगा हाईवे

रामपुर: हिमाचल में दूध के साथ-साथ अब घी,पनीर,बटर भी महंगा हो गया है. मिल्क फेडरेशन की ओर से दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी के बाद कीमतों में ये उछाल देखने को मिला है. फरवरी माह में दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद अब मिल्क फेडरेशन ने मिल्क प्रोडक्ट्स के भी दाम बढ़ा दिए हैं. दाम बढ़ने से लोगों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी. वहीं, घी के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. घी की कीमत पहले 620 रुपये थी, नई कीमत पर अब घी 670 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा.

वहीं, पनीर 360 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. पहले पनीर 340 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता था. इसमें भी 20 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही बटर 580 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलना शुरू हो गया है. पहले इसकी कीमत 540 रुपये प्रति किलो थी. बटर की कीमतों में भी 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. कीमतें 20 जून से लागू कर दी गई हैं.

बता दें कि हिमाचल में मिल्क फेडरेशन के छह प्लांट हैं. मुख्य प्लांट शिमला के दतनगर में स्थित है. इस प्लांट में चिलिंग सेंटर से दूध एकत्रित किया जाता है. यहां से प्रतिदिन दूध, घी , पनीर और बटर प्रोसेस कर लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है.

जनता की जेब पर महंगाई की मार

वहीं, अब दूध, घी, पनीर,बटर के दामों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार जरूर पड़ी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि 'फेडरेशन ने पिछले वर्ष मार्च माह में दूध के दाम बढ़ाए थे, लेकिन इस बार तो फरवरी माह में ही दूध के दामों में वृद्धि कर दी थी. अब घी,पनीर, बटर के दाम भी बढ़ा दिए हैं. दाम के साथ दूध की गुणवत्ता को भी बढ़ाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: पंडोह डैम के पास चंडीगढ़-मनाली NH पर फिर मंडराया खतरा, धंसने लगा हाईवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.