ETV Bharat / state

हिमाचल के इस शहीद के लिए 'रोए' थे कश्मीरी, मस्जिद में हाथों से आतंकी किया था ढेर, मां ने लिया शहीद बेटे का कीर्ति चक्र - Martyr Pawan Dhangal - MARTYR PAWAN DHANGAL

GALLANTRY AWARD 2024: शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के शूरवीरों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया. ये अवॉर्ड सेना, अर्ध सैनिक बलों और पुलिस जवानों को प्रदान किया गए. ये अवॉर्ड बहादुर जवानों को उनके अदम्य साहस के लिए प्रदान किए गए. हिमाचल के दो सपूतों कुलदीप मांटा और पवन धंगल को भी सर्वोच्च बलिदान के बाद इस सम्मान से सम्मानित किया गया.

पवन के माता-पिता को कीर्ति चक्र ग्रहण करते हुए
पवन के माता-पिता को कीर्ति चक्र ग्रहण करते हुए (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 5:39 PM IST

शिमला: 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में में गैलेंट्री अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य-केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र भारतीय शूरवीरों को दिए गए. वर्दी में देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीरों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

हिमाचल के शहीद पवन धंगल को सर्वोच्च बलिदान के उपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. ये सम्मान पवन कुमार के गर्वित मां और पिता ने ग्रहण किया. राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जब पवन कुमार की शौर्य गाथा का वर्णन किया जा रहा था तो बलिदानी के माता-पिता का चेहरा गर्व से चमक रहा था. बेशक दिल के टुकड़े के खोने का दर्द भी था, लेकिन उसका मां भारती के प्रति बलिदान ने आंसुओं को बहने न दिया.

मस्जिद में हुआ था आतंकी से सामना

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंक विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एक गांव में पहुंची थी. देवभूमि हिमाचल के वीर सपूत पवन कुमार धंगल भी सर्च ऑपरेशन की टुकड़ी में शामिल थे. सारा गांव तलाश लिया, लेकिन आतंकी नहीं मिले. फिर गांव की मस्जिद में तलाशी शुरू की गई तो सिपाही पवन कुमार ने साहस भरा फैसला लिया. वो सबसे पहले मस्जिद के भीतर घुसे. आतंकी मस्जिद के भीतर घात लगाकर बैठे थे. आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक सैनिक को गोलियां लगी तो उसे पीछे धकेल कर पवन धंगल आगे बढ़े.

पवन कुमार मां भारती पर हो गए बलिदान

पवन का सामना भीषण गोलीबारी से हुआ. वो घायल हो गए, लेकिन एक आतंकी को दबोच कर उसे नीचे गिरा दिया. पवन उस आतंकी की छाती पर सवार हो गए और उसकी राइफल को पकड़कर मुंह आसमान की तरफ कर दिया. तभी मस्जिद में छिपे एक आतंकी ने पीठ पीछे से गोलीबारी की. पवन कुमार मां भारती पर बलिदान हो गए, लेकिन आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए. अदम्य साहस के लिए पवन कुमार को कीर्ति चक्र (बलिदान उपरांत) की घोषणा की गई. ये घटना 27 फरवरी 2023 की है.

कश्मीरियों ने दी थी श्रद्धांजलि

पवन धंगल के बलिदान के बाद स्थानीय कश्मीरियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया था. ये शायद पहली बार था जब किसी सैनिक के लिए स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी हो. शहीद पवन को पदगामपोरा निवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी थी. बारिश के बीच भी लोगों के कदम नहीं रुके थे और हाथों में कैंडल लेकर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर निकले थे. लोगों का कहना था कि शहीद पवन ने मस्जिद की पवित्रता को बनाए रखा और अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने अपने सीने पर गोली खा ली, लेकिन मस्जिद की पवित्रता का सम्मान रखते हुए उन्होंने हथियार होते हुए भी आतंकी पर गोली नहीं चलाई बल्कि दोनों हाथों से डटकर उसका मुकाबला किया था. शहीद पवन को श्रद्धांजलि देने के लिए पदगामपोरा के अलावा आसपास के कई गांवों के भी लोग शामिल हुए थे.

लगी थी चार गोलियां

पवन कुमार बेहद मजबूत शरीर और इरादों वाले सैनिक थे. उन्होंने बिना हथियार के ही एक आतंकी को मार गिराया था. इस अदम्य साहस के लिए बलिदानी पवन कुमार को देश का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान (पीस टाइम गैलेंट्री अवार्ड) कीर्ति चक्र दिया गया. पवन कुमार हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की रामपुर तहसील में स्थित पृथ्वी गांव के निवासी थे. उन्हें चार गोलियां लगी थी. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वो अपने माता-पिता की अकेले बेटे थे. उनकी बहन की शादी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: भारत मां पर न्यौछावर किए थे प्राण, हिमाचल के वीर सपूत बलिदानी कुलभूषण मांटा की मां व पत्नी ने ग्रहण किया शौर्य चक्र सम्मान

शिमला: 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में में गैलेंट्री अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य-केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र भारतीय शूरवीरों को दिए गए. वर्दी में देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीरों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

हिमाचल के शहीद पवन धंगल को सर्वोच्च बलिदान के उपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. ये सम्मान पवन कुमार के गर्वित मां और पिता ने ग्रहण किया. राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जब पवन कुमार की शौर्य गाथा का वर्णन किया जा रहा था तो बलिदानी के माता-पिता का चेहरा गर्व से चमक रहा था. बेशक दिल के टुकड़े के खोने का दर्द भी था, लेकिन उसका मां भारती के प्रति बलिदान ने आंसुओं को बहने न दिया.

मस्जिद में हुआ था आतंकी से सामना

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंक विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एक गांव में पहुंची थी. देवभूमि हिमाचल के वीर सपूत पवन कुमार धंगल भी सर्च ऑपरेशन की टुकड़ी में शामिल थे. सारा गांव तलाश लिया, लेकिन आतंकी नहीं मिले. फिर गांव की मस्जिद में तलाशी शुरू की गई तो सिपाही पवन कुमार ने साहस भरा फैसला लिया. वो सबसे पहले मस्जिद के भीतर घुसे. आतंकी मस्जिद के भीतर घात लगाकर बैठे थे. आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक सैनिक को गोलियां लगी तो उसे पीछे धकेल कर पवन धंगल आगे बढ़े.

पवन कुमार मां भारती पर हो गए बलिदान

पवन का सामना भीषण गोलीबारी से हुआ. वो घायल हो गए, लेकिन एक आतंकी को दबोच कर उसे नीचे गिरा दिया. पवन उस आतंकी की छाती पर सवार हो गए और उसकी राइफल को पकड़कर मुंह आसमान की तरफ कर दिया. तभी मस्जिद में छिपे एक आतंकी ने पीठ पीछे से गोलीबारी की. पवन कुमार मां भारती पर बलिदान हो गए, लेकिन आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए. अदम्य साहस के लिए पवन कुमार को कीर्ति चक्र (बलिदान उपरांत) की घोषणा की गई. ये घटना 27 फरवरी 2023 की है.

कश्मीरियों ने दी थी श्रद्धांजलि

पवन धंगल के बलिदान के बाद स्थानीय कश्मीरियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया था. ये शायद पहली बार था जब किसी सैनिक के लिए स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी हो. शहीद पवन को पदगामपोरा निवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी थी. बारिश के बीच भी लोगों के कदम नहीं रुके थे और हाथों में कैंडल लेकर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर निकले थे. लोगों का कहना था कि शहीद पवन ने मस्जिद की पवित्रता को बनाए रखा और अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने अपने सीने पर गोली खा ली, लेकिन मस्जिद की पवित्रता का सम्मान रखते हुए उन्होंने हथियार होते हुए भी आतंकी पर गोली नहीं चलाई बल्कि दोनों हाथों से डटकर उसका मुकाबला किया था. शहीद पवन को श्रद्धांजलि देने के लिए पदगामपोरा के अलावा आसपास के कई गांवों के भी लोग शामिल हुए थे.

लगी थी चार गोलियां

पवन कुमार बेहद मजबूत शरीर और इरादों वाले सैनिक थे. उन्होंने बिना हथियार के ही एक आतंकी को मार गिराया था. इस अदम्य साहस के लिए बलिदानी पवन कुमार को देश का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान (पीस टाइम गैलेंट्री अवार्ड) कीर्ति चक्र दिया गया. पवन कुमार हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की रामपुर तहसील में स्थित पृथ्वी गांव के निवासी थे. उन्हें चार गोलियां लगी थी. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वो अपने माता-पिता की अकेले बेटे थे. उनकी बहन की शादी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: भारत मां पर न्यौछावर किए थे प्राण, हिमाचल के वीर सपूत बलिदानी कुलभूषण मांटा की मां व पत्नी ने ग्रहण किया शौर्य चक्र सम्मान

Last Updated : Jul 8, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.