रामपुर: राज्य के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए कहा कि बाम्बे में कंगना को कहां ढुंढने जाओगे. विक्रमादित्य सिंह तो अपने क्षेत्र में आपकी सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर 'अबू सलेम' के साथ वायरल फोटो पर कंगना का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई?
मुकेश अग्निहोत्री ने रामपुर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से पूछा कि कोई दिल्ली से आकर, कोई मुबंई से आकर राजा साहब के बारे में कुछ बोले तो आप बर्दाश्त करते? आगे कंगना पर तंज कसते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि "अरे कंगना जब तुम पैदा भी नहीं हुई थी तब वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे. इस प्रदेश का कोई भी व्यक्ति राजा साहेब के शान के खिलाफ कोई भी बात सुन नहीं सकता. कंगना जैसे ही हिमाचल की धरती में आई तो कहने लगी प्रतिभा सिंह के अलावा और कोई नहीं है आपके पास, हमने कहा तुम्हारी डिमांड विक्रमादित्य सिंह के रूप में पूरी कर देते हैं".
ये भी पढ़ें: "वीरभद्र का बेटा हूं, घी सीधी उंगली से न निकले तो टेढ़ी करना आता है, जयराम लंगड़ी लगाकर सरकार गिराने की कोशिश न करें"
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे मंडी लोकसभा क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह की लहर चल रही है. उप मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी लपेटे में लिया. कहा कि जयराम ठाकुर कंगना के पीछे-पीछे चल रहे हैं. आप प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कंगना आपको अपनी गाड़ी में नहीं बैठा रही है. आप पीछे-पीछे भागते है, आप गिर जाते है, कंगना आपके ऊपर से निकल जाती है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी की ओर से कंगना रनौत मैदान में डटी हुई हैं. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों कई बार एक दूसरे पर जुबानी हमला करते हुए नजर आए. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को बड़ी बहन बताया था. वहीं कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को राजा बाबू और हिमाचल का पप्पू कहकर कई बार संबोधिक किया.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट जीतना बीजेपी के लिए अब स्वाभिमान की बात, 4 जून को भगवा रंग में रंगेगी छोटी काशी : कंगना रनौत
गौरतलब है कि हिमाचल में 30 मई शाम पांच बजे के बाद से ही चुनाव का भोंपू बंद हो गया है. पूरे प्रदेश में चुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया है. प्रदेश में लोकसभा के आखिरी सातवें चरण में चुनाव होना है. एक जून को लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर पूरी तरह से हमलावर रही.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बोले योगी आदित्यनाथ, अयोध्या और काशी का काम पूरा...अब मथुरा की तरफ बढ़ रहे हम
कांग्रेस की ओर से पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक लोगों से वोट अपील करते हुए नजर आए. वहीं बीजेपी की बात करे तो इनके स्टार प्रचारकों में खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल थे. दोनों तरफ से धुआंधार प्रचार-प्रसार किए गए. अब सबकी नजर चार जून को आने वाले चुनाव परिणाम पर हैं. अब देखना होगा किस पार्टी का जादू हिमाचल की जनता पर चला है. तब तक राजनीतिक पंडितों और विशलेषकों का गुणा-गणित यूं ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस राज में होते थे आतंकी हमले, आज पटाखा भी फटे तो पाकिस्तान कर लेता है हाथ खड़े"