शिमला: राजस्थान की एक युवती परिजनों को बिना बताए घर से लापता हो गई और शिमला के उपनगर टूटू में रह रही थी. प्रेम प्रसंग के बाद युवती ने एक युवक से विवाह कर कुछ समय से टूटू में किराए पर रह रही थी. युवती के लापता होने पर उसके परिजनों ने राजस्थान के एक पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जांच में युवती के टूटू में रहने की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान पुलिस के जवान सादे कपड़ों में टूटू पहुंचे और कार्रवाई करने लगे. इस पर स्थानीय लोगों ने एतराज जताया. क्योंकि राजस्थान पुलिस के जवान वर्दी में नहीं थे.
इसके बाद में बालूगंज थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राजस्थान पुलिस की मदद की. शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस आईपीसी की धारा 363 के तहत दर्ज मामले की जांच के लिए टूटू पहुंची थी और यहां रह रही युवती को अपने साथ ले गई.