सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो ड्रोन जयराम ठाकुर के घर के ऊपर घूम रहा है वो पुलिस का नहीं है. सीएम ने कहा कि कहीं ये ईडी का काम तो नहीं है. जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने का शौक है. वहीं, सदन में मुख्यमंत्री के जवाब के बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसपर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के नेता हैं इसलिए उनकी बात को चुपचाप सुना जाना चाहिए.
इसके आगे सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार इस तरह की जासूसी नहीं करती है. पुलिस इस तरह के किसी भी कार्य में संलिप्त नहीं है, न ही हमारी सरकार ने ड्रोन से कोई जासूसी करवाई है. उन्होंने कहा कि कौन सी एजेंसी ड्रोन से जासूसी करवा रही है, इसकी जांच करवाई जाएगी.