कुल्लू: जिला के नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कारवाई लगातार जारी है. हेरोइन और चरस की तस्करी करने वाले को जहां गिरफ्तार किया जा रहा है वहीं अफीम की खेती भी नष्ट की जा रही है. इसी कड़ी में बंजार पुलिस की टीम ने तीन अगल-अलग मामलों में अफीम की खेती को नष्ट किया है और आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने तीन जगहों से 10,458 अफिम के पौधे को नष्ट किया
- जानकारी के अनुसार पहले मामले में बंजार पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान शपनील गांव की खेत में उगाई हुई अफीम के लगभग 5098 अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट कर दिया. साथ ही दीले राम के खिलाफ केस दर्ज किया.
- वहीं दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान शपनील गांव के ही खेत में उगाये हुए अफीम के लगभग 600 अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया. आरोपी के बारे में पुलिस जानकारी नहीं जुटा पाई है.
- वहीं तीसरे मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान शपनील गांव के ही सेब के पेड़ों के बीच में उगाये हुए लगभग 4760 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट कर दिया. मामले में आरोपी केहर सिंह पर मामला दर्ज किया.
"इससे पहले भी बंजार में अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. आरोपियों पर कड़ी कानूनी कारवाई अमल में लाई जा रही है. बंजार इलाके में लगातार पुलिस की टीम ग्रामीण इलाकों की गश्त कर रही है. जल्द ही नशे की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया जाएगा".- डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन, एसपी, कुल्लू
ये भी पढ़ें:Kullu: बंजार में पुलिस ने नष्ट किए अफीम के 47,407 पौधे, कुल्लू में 854 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार