ETV Bharat / state

"तू अपवित्र है... फिल्म इंडस्ट्री में तू काम करके आई है, पहले तू पवित्र हो कर आ" कंगना का कांग्रेस पर अभद्र टिप्पणी का आरोप - Kangana Ranaut attacked on Congress - KANGANA RANAUT ATTACKED ON CONGRESS

कंगना रनौत ने एक बार फिर से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मंडी में महिलाओं के भाव पूछते है. इससे नीच सोच महिलाओं के प्रति और क्या हो सकती है.

KANGANA RANAUT ATTACKED ON CONGRESS
चुनावी सभा को संबोधित करती कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Apr 28, 2024, 11:03 AM IST

रामपुर: हिमाचल की मंडी सीट से जब से बीजेपी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है तब से ये सीट पूरे देश में चर्चित हो गया है. कंगना रनौत भी पूरे दमखम से चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं.उनके सामने कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह मैदान में है. दोनों के बीच के मुकाबला रोमांचक होने के पूरे आसार नजर आते हैं. चुनावी सभा में कंगना कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका भी नहीं छोड़ती है. ताजा मामला रामपुर का है जहां कंगना ने अपने चुनावी सभा कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

कंगना ने कहा "मुझे बीजेपी ने मंडी से टिकट इस लिया दिया है कि क्योंकि यहां के लोगों की सेवा कर सकूं. मुझे यहां आपलोगों की सेविका बनाकर भेजा गया है और मुझे इस तरह की अभद्र टिप्पणी कांग्रेस की ओर से सुनने को मिलती है कि क्या भाव चल रहा है मंडी की महिलाओं का? तू अपवित्र है... फिल्म इंडस्ट्री में तू काम करके आई है, पहले तू पवित्र हो कर आ. कांग्रेस की कितना नीच सोच है ये".

कंगना ने बताया कि ये कांग्रेस के लोग हैं जो अमीरी में जीए पले बढ़े हैं. एक ओर हमारे प्रधानमंत्री मोदी है, जो गरीबी से जुझ कर आए हैं. उन्होंने महिलाओं का सम्मान किया. जब उन्होंने अपनी माता को संघर्ष करते हुए देखा तो तब उन्होंने सोचा की महिलाओं में कितनी शक्ति होती है. कांगन ने बताया 68 सीट वाली हिमाचल विधानसभा में केवल एक महिला है. कंगना ने कहा कि आने वाले 2029 के विधानसभा चुनाव में 22 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

कंगना ने बताया कि कांग्रेस महिलाओं व सैनिक बलों का अपमान करती हैं. कंगना ने कहा कि एक समय में पाकिस्तान उछल-उछल कर परमाणु बम के साथ कई धमकियां देता था. आज यह के लोग आटा व पानी लिए घुमते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में थरथर कांपते है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बेहतरीन योजनाएं चलाईं हैं, जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: 'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

रामपुर: हिमाचल की मंडी सीट से जब से बीजेपी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है तब से ये सीट पूरे देश में चर्चित हो गया है. कंगना रनौत भी पूरे दमखम से चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं.उनके सामने कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह मैदान में है. दोनों के बीच के मुकाबला रोमांचक होने के पूरे आसार नजर आते हैं. चुनावी सभा में कंगना कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका भी नहीं छोड़ती है. ताजा मामला रामपुर का है जहां कंगना ने अपने चुनावी सभा कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

कंगना ने कहा "मुझे बीजेपी ने मंडी से टिकट इस लिया दिया है कि क्योंकि यहां के लोगों की सेवा कर सकूं. मुझे यहां आपलोगों की सेविका बनाकर भेजा गया है और मुझे इस तरह की अभद्र टिप्पणी कांग्रेस की ओर से सुनने को मिलती है कि क्या भाव चल रहा है मंडी की महिलाओं का? तू अपवित्र है... फिल्म इंडस्ट्री में तू काम करके आई है, पहले तू पवित्र हो कर आ. कांग्रेस की कितना नीच सोच है ये".

कंगना ने बताया कि ये कांग्रेस के लोग हैं जो अमीरी में जीए पले बढ़े हैं. एक ओर हमारे प्रधानमंत्री मोदी है, जो गरीबी से जुझ कर आए हैं. उन्होंने महिलाओं का सम्मान किया. जब उन्होंने अपनी माता को संघर्ष करते हुए देखा तो तब उन्होंने सोचा की महिलाओं में कितनी शक्ति होती है. कांगन ने बताया 68 सीट वाली हिमाचल विधानसभा में केवल एक महिला है. कंगना ने कहा कि आने वाले 2029 के विधानसभा चुनाव में 22 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

कंगना ने बताया कि कांग्रेस महिलाओं व सैनिक बलों का अपमान करती हैं. कंगना ने कहा कि एक समय में पाकिस्तान उछल-उछल कर परमाणु बम के साथ कई धमकियां देता था. आज यह के लोग आटा व पानी लिए घुमते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में थरथर कांपते है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बेहतरीन योजनाएं चलाईं हैं, जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: 'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

Last Updated : Apr 28, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.