शिमला: हिमाचल में एक और आईएएस कम हो गया है. प्रदेश सरकार ने 2006 बैच के आईएएस प्रियतु मंडल के रिलीविंग ऑर्डर जारी कर दिए है. हिमाचल सरकार में प्रियतु मंडल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी थे, जो सात विभागों ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा, मछली पालन और राजस्व सचिव के साथ प्रबंधक निदेशक एचपी फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शिमला और चेयरमैन एपिलेटर एचपी टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे. हिमाचल कैडर के IAS प्रियतु मंडल को अब केंद्र सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन (SPM-NIWAS) कोलकाता में डायरेक्टर के पर नियुक्ति दी है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उन्हें रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
दो आईएएस जल्द दिल्ली में देंगे सेवाएं
हिमाचल के दो आईएएस जल्द ही दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे. केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने डेढ़ सप्ताह पहले ही हिमाचल कैडर के 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दी है. वर्तमान में मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा देख रहे हैं. वहीं, आईएएस अमनदीप गर्ग के पास लोक निर्माण विभाग सहित वन व कार्मिक विभाग का दायित्व है. बता दें कि केंद्र में आईएएस मनीष गर्ग की तैनाती केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के पद पर हुई है. वहीं, अमनदीप गर्ग को केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में नियुक्ति मिली है.
3 IAS के जाने से अब प्रशासनिक फेरबदल संभव
हिमाचल कैडर के तीन आईएएस के जाने के बाद अब इनके पास रहे विभागों का बंटवारा होना है. यानी अब इन आईएएस के पास रहे विभागों को अन्य अधिकारियों को सौंपा जाएगा. ऐसे में अब प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभव है. हिमाचल में आईएएस की कुल स्ट्रेंथ 153 है. वर्तमान में 111 आईएएस प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं. तीन आईएएस के जाने के बाद प्रदेश में अब आईएएस की संख्या 108 रह जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 2 IAS मनीष गर्ग और अमनदीप गर्ग दिल्ली में देंगे सेवाएं, ACC ने दी मंजूरी