कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण में एक युवक के कब्जे से 6.72 ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपी युवक हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
हुरलू धार में नाके के दौरान पकड़ा आरोपी
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस की टीम ने हुरलू धार में नाका लगाया था. इसी दौरान चेकिंग के लिए एक टैक्सी को रोका गया. पुलिस ने जब उन्होंने आरोपी युवक की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 6.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान हर्ष कौशिक, निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा के रूप में हुई है. कुल्लू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
'मणिकर्ण से पुलिस ने 6.72 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से यह नशा लेकर आया था और आगे किसे बचने के लिए जा रहा था. ऐसे में अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है और पुलिस रिमांड भी मांगा जाएगा, ताकि उससे जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके.' - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी कुल्लू
वहीं, एसपी कुल्लू ने जनता से भी आग्रह किया कि वह नशा मुक्त कुल्लू बनाने में पुलिस का साथ दें. अगर उनके आसपास किसी भी तरह की अवैध गतिविधि होती है, तो वह तुरंत इस बारे में कुल्लू पुलिस को जानकारी दें. जानकारी देने वाले की पहचान पुलिस द्वारा पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.
ये भी पढे़ं: कुल्लू पुलिस ने नशा तस्कर को ब्यासर से दबोचा, 700 ग्राम चरस बरामद