ETV Bharat / state

शिमला में टीचर के खिलाफ पॉक्सो के तहत FIR, छात्रा को अश्लील वीडियो-फोटो दिखाने और गंदी हरकत करने का आरोप - FIR against Shimla Teacher - FIR AGAINST SHIMLA TEACHER

SHIMLA TEACHER OBSCENE ACT: शिक्षा के मंदिर में लड़कियां अब सुरक्षित नहीं हैं. हिमाचल के एक सरकरी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. साथ ही उसपर गंदी वीडियो क्लीप भी दिखाने का आरोप लगा है. छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Shimla Teacher Obscene act
शिमला में सरकारी स्कूल के टीचर के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज (फोटो-ईटीवी रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 1:19 PM IST

Updated : May 4, 2024, 2:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग छात्राओं के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. छात्राओं के साथ स्कूल में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या लड़कियां स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं ? ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है. जहां के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं. जिसपर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार सरकारी स्कूल के एक टीचर ने अपनी ही स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की और उसे अश्लील फोटो-वीडियो भी दिखाए. यह आरोप पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में लगाए हैं. मां की शिकायत पर शिमला के ढली थाने में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, जुन्गा तहसील के तहत आने वाले एक सरकारी हाई स्कूल में आरोपी टीचर ने छात्रा को क्लास रूम से बाहर ले गया. इस दौरान उसने छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया और अश्लील हरकतें की भी.

स्कूल से घर आने के बाद बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई. इसके बाद बच्ची की मां पुलिस के पास पहुंची और शिमला के ढली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने IPC की धारा 354, 354(A) और पॉक्सो एक्ट की धारा 10, 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ इस हरकत के बाद पॉक्सो एक्ट में तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक छात्रा अभी डरी और सहमी हुई है लेकिन जल्द ही छात्रा और उसके परिजन के बयान लिए जाएंगे और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी स्कूल अध्यापक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आ चुका है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग छात्राओं के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. छात्राओं के साथ स्कूल में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या लड़कियां स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं ? ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है. जहां के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं. जिसपर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार सरकारी स्कूल के एक टीचर ने अपनी ही स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की और उसे अश्लील फोटो-वीडियो भी दिखाए. यह आरोप पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में लगाए हैं. मां की शिकायत पर शिमला के ढली थाने में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, जुन्गा तहसील के तहत आने वाले एक सरकारी हाई स्कूल में आरोपी टीचर ने छात्रा को क्लास रूम से बाहर ले गया. इस दौरान उसने छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया और अश्लील हरकतें की भी.

स्कूल से घर आने के बाद बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई. इसके बाद बच्ची की मां पुलिस के पास पहुंची और शिमला के ढली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने IPC की धारा 354, 354(A) और पॉक्सो एक्ट की धारा 10, 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ इस हरकत के बाद पॉक्सो एक्ट में तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक छात्रा अभी डरी और सहमी हुई है लेकिन जल्द ही छात्रा और उसके परिजन के बयान लिए जाएंगे और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी स्कूल अध्यापक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आ चुका है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Last Updated : May 4, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.