ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस का तीन पंक्तियों का व्हिप, सोमवार को विधायक दल की बैठक, चुनाव के एक दिन बाद होगी कैबिनेट - Abhishek Manu Singhvi

Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस ने तीन पंक्तियों का व्हिप जारी किया. वहीं, सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी. जबकि चुनाव के एक दिन बाद सुक्खू सरकार कैबिनेट मीटिंग करेगी. पढ़िए पूरी खबर...

राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 9:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव रोचक हो गया है. हालांकि, 68 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास चालीस सीटें हैं और पार्टी के पास बहुमत है, लेकिन भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस को हतप्रभ कर दिया है. अब कांग्रेस भी मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप रणनीति बना रही है. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है. एक सीट के लिए अब 27 फरवरी मंगलवार को मतदान होगा. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. यही नहीं, पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है.

राज्यसभा सीट के लिए मतदान के ठीक एक दिन बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में ही कैबिनेट मीटिंग होगी. विधानसभा का ये सत्र 29 फरवरी तक होगा. यानी सत्र से पहले एक और कैबिनेट मीटिंग होगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक 26 फरवरी को शिमला में एक निजी होटल में होगी. ये बैठक शाम सात बजे बुलाई गई है.

कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान की तरफ से जारी परिपत्र में दर्ज किया गया है कि सभी विधायक 26 फरवरी की मीटिंग में मौजूद रहें. कांग्रेस विधायकों को 27 फरवरी को अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा गया है. साथ ही पार्टी की तरफ से प्राधिकृत एजेंट को मत दिखाने के बाद पेटी में डालने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

हिमाचल विधानसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं. अक्सर सत्ता पक्ष के पास बहुमत होने के कारण विपक्ष अपना प्रत्याशी नहीं उतारता है. अब भाजपा ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया है. हर्ष महाजन कभी वीरभद्र सिंह के बहुत करीबी रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए थे. एक तरह से देखा जाए तो भाजपा व हर्ष महाजन के पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

भाजपा ने राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवार देकर कांग्रेस को सांसत में डाल दिया है. इधर, हर्ष महाजन विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा आकर नेताओं से मिल रहे हैं. वे दोपहर के भोजन में भी डाइनिंग हाल में आते रहे हैं. अब देखना है कि 27 फरवरी को सियासत के क्या समीकरण बनते हैं.

ये भी पढ़ें: एक साल में केंद्र से हिमाचल को मिले ₹19282 करोड़, रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट से आए ₹7171 करोड़

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव रोचक हो गया है. हालांकि, 68 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास चालीस सीटें हैं और पार्टी के पास बहुमत है, लेकिन भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस को हतप्रभ कर दिया है. अब कांग्रेस भी मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप रणनीति बना रही है. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है. एक सीट के लिए अब 27 फरवरी मंगलवार को मतदान होगा. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. यही नहीं, पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है.

राज्यसभा सीट के लिए मतदान के ठीक एक दिन बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में ही कैबिनेट मीटिंग होगी. विधानसभा का ये सत्र 29 फरवरी तक होगा. यानी सत्र से पहले एक और कैबिनेट मीटिंग होगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक 26 फरवरी को शिमला में एक निजी होटल में होगी. ये बैठक शाम सात बजे बुलाई गई है.

कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान की तरफ से जारी परिपत्र में दर्ज किया गया है कि सभी विधायक 26 फरवरी की मीटिंग में मौजूद रहें. कांग्रेस विधायकों को 27 फरवरी को अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा गया है. साथ ही पार्टी की तरफ से प्राधिकृत एजेंट को मत दिखाने के बाद पेटी में डालने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

हिमाचल विधानसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं. अक्सर सत्ता पक्ष के पास बहुमत होने के कारण विपक्ष अपना प्रत्याशी नहीं उतारता है. अब भाजपा ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया है. हर्ष महाजन कभी वीरभद्र सिंह के बहुत करीबी रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए थे. एक तरह से देखा जाए तो भाजपा व हर्ष महाजन के पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

भाजपा ने राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवार देकर कांग्रेस को सांसत में डाल दिया है. इधर, हर्ष महाजन विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा आकर नेताओं से मिल रहे हैं. वे दोपहर के भोजन में भी डाइनिंग हाल में आते रहे हैं. अब देखना है कि 27 फरवरी को सियासत के क्या समीकरण बनते हैं.

ये भी पढ़ें: एक साल में केंद्र से हिमाचल को मिले ₹19282 करोड़, रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट से आए ₹7171 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.