ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार के दो साल के समारोह के लिए समन्वयक नियुक्त, जानें किसे मिली कौन सी जिले में जिम्मेवारी? - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

सुक्खू सरकार दो साल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मनाएगी. समारोह की सफलता के लिए कांग्रेस ने सभी जिलों के समन्वयक नियुक्त किए हैं.

कांग्रेस ने सभी जिलों के समन्वयक नियुक्त किए
कांग्रेस ने सभी जिलों के समन्वयक नियुक्त किए (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:44 PM IST

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में बिलासपुर जिला में समारोह का आयोजन होगा. जिसके लिए दिल्ली में भी बड़े नेताओं को कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है. ऐसे में सरकार के दो साल के समारोह को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अनुशंसा पर हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को जिला समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें शिमला जिला के पूर्व विधायक सोहनलाल, यशवंत छाजटा, दीपक राठौर, मंजीत ठाकुर, अमित नंदा, महेश सिंह ठाकुर, यशपाल तनैक, भूपेंद्र कंवर को समन्वयक की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

किस जिले में किसको मिली जिम्मेवारी

सुक्खू सरकार के दो साल के समारोह को सफल बनाने के लिए सोलन जिला में राहुल ठाकुर, रमेश ठाकुर, मुकेश शर्मा, संजय भंडारी, योगराज कसौली, विनोद जिंटा व जतिन सैनी को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह से कांगड़ा जिला में अजय वर्मा, विशाल चंब्याल, दिलावर चौधरी, करन मॉलटू, मनमोहन कटोच व अनुराग शर्मा को समन्वयक बनाया गया है.

इसके अलावा जिला मंडी संजीव गुलेरिया, बलदेव ठाकुर, शशि शर्मा, हरिंदर सेन, जगदीश रेड्डी, डॉ चंद्रशेखर, कामेश्वर चौहान व जोगिंदर गुलरिया को समन्वयक का जिम्मा दिया गया है. कुल्लू जिला में राजीव खिमटा, वीर सिंह, बुद्धि सिंह ठाकुर, विद्या नेगी महिला कांग्रेस, चुनेश्वर ठाकुर, विजेंद्र शर्मा व चेतन चौहान को समन्वयक का दायित्व देखेंगे. वहीं, बिलासपुर जिला समन्वयक की जिम्मेवारी पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जितेंद्र चंदेल, तृप्ता ठाकुर, रीना पुंडीर व आशीष ठाकुर को दी गई है.

इन्हें मिला इन जिलों का जिम्मा

सिरमौर जिला के समन्वयक की जिम्मेदारी पूर्व विधायक करनेश जंग, सीताराम शर्मा, बृजराज ठाकुर, प्रदीप सूर्या, मनीष ठाकुर, अजगर अली व नसीमा बेगम को दी गई है. इसी तरह से चंबा जिला में ललित ठाकुर, अमित भरमोरी, दिलदार भट्ट, प्रकाश भूटानी, सुरेश ठाकुर, कपिल भूषण, शिवांग, प्रवीण मिन्हास व यासीन भट्ट को
समन्वयक का जिम्मा दिया गया है. हमीरपुर जिला में सुमन भारती, नरेश ठाकुर, रामचंद्र पठानिया, अजय कुमार, लकी सुजानपुर व रूबल ठाकुर को समन्वयक लगाया गया है.

इसके अलावा ऊना जिला में पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, राकेश चौधरी, राणा रणजीत, विनोद कुमार व पीतांबर जसवाल समन्वयक का जिम्मा देखेंगे. किन्नौर जिला में पीतांबर नेगी व प्रताप नेगी को समन्वयक लगाया गया है. वहीं, लाहौल-स्पीति के सुरेश कारदो व तोगचंद ठाकुर समन्वयक का जिम्मेवारी संभालेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम के संचालन के लिए वीरेंद्र जायसवाल, संजय भारद्वाज व कुलदीप ऑक्टा की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें: कुर्क होने से बच गया दिल्ली का हिमाचल भवन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुखविंदर सरकार ने ब्याज सहित जमा करवाए 64 करोड़

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में बिलासपुर जिला में समारोह का आयोजन होगा. जिसके लिए दिल्ली में भी बड़े नेताओं को कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है. ऐसे में सरकार के दो साल के समारोह को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अनुशंसा पर हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को जिला समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें शिमला जिला के पूर्व विधायक सोहनलाल, यशवंत छाजटा, दीपक राठौर, मंजीत ठाकुर, अमित नंदा, महेश सिंह ठाकुर, यशपाल तनैक, भूपेंद्र कंवर को समन्वयक की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

किस जिले में किसको मिली जिम्मेवारी

सुक्खू सरकार के दो साल के समारोह को सफल बनाने के लिए सोलन जिला में राहुल ठाकुर, रमेश ठाकुर, मुकेश शर्मा, संजय भंडारी, योगराज कसौली, विनोद जिंटा व जतिन सैनी को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह से कांगड़ा जिला में अजय वर्मा, विशाल चंब्याल, दिलावर चौधरी, करन मॉलटू, मनमोहन कटोच व अनुराग शर्मा को समन्वयक बनाया गया है.

इसके अलावा जिला मंडी संजीव गुलेरिया, बलदेव ठाकुर, शशि शर्मा, हरिंदर सेन, जगदीश रेड्डी, डॉ चंद्रशेखर, कामेश्वर चौहान व जोगिंदर गुलरिया को समन्वयक का जिम्मा दिया गया है. कुल्लू जिला में राजीव खिमटा, वीर सिंह, बुद्धि सिंह ठाकुर, विद्या नेगी महिला कांग्रेस, चुनेश्वर ठाकुर, विजेंद्र शर्मा व चेतन चौहान को समन्वयक का दायित्व देखेंगे. वहीं, बिलासपुर जिला समन्वयक की जिम्मेवारी पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जितेंद्र चंदेल, तृप्ता ठाकुर, रीना पुंडीर व आशीष ठाकुर को दी गई है.

इन्हें मिला इन जिलों का जिम्मा

सिरमौर जिला के समन्वयक की जिम्मेदारी पूर्व विधायक करनेश जंग, सीताराम शर्मा, बृजराज ठाकुर, प्रदीप सूर्या, मनीष ठाकुर, अजगर अली व नसीमा बेगम को दी गई है. इसी तरह से चंबा जिला में ललित ठाकुर, अमित भरमोरी, दिलदार भट्ट, प्रकाश भूटानी, सुरेश ठाकुर, कपिल भूषण, शिवांग, प्रवीण मिन्हास व यासीन भट्ट को
समन्वयक का जिम्मा दिया गया है. हमीरपुर जिला में सुमन भारती, नरेश ठाकुर, रामचंद्र पठानिया, अजय कुमार, लकी सुजानपुर व रूबल ठाकुर को समन्वयक लगाया गया है.

इसके अलावा ऊना जिला में पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, राकेश चौधरी, राणा रणजीत, विनोद कुमार व पीतांबर जसवाल समन्वयक का जिम्मा देखेंगे. किन्नौर जिला में पीतांबर नेगी व प्रताप नेगी को समन्वयक लगाया गया है. वहीं, लाहौल-स्पीति के सुरेश कारदो व तोगचंद ठाकुर समन्वयक का जिम्मेवारी संभालेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम के संचालन के लिए वीरेंद्र जायसवाल, संजय भारद्वाज व कुलदीप ऑक्टा की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें: कुर्क होने से बच गया दिल्ली का हिमाचल भवन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुखविंदर सरकार ने ब्याज सहित जमा करवाए 64 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.