शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. बीजेपी के बाद कांग्रेस ने नालागढ़, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. देहरा में अभी पेंच फंसा है. यहां कांग्रेस अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. ऑल इंडिया कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हिमाचल और उत्तराखंड के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2022 में भी पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है. यहां से मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू और एडवोकेट रोहित शर्मा भी टिकट की दौड़ में थे, लेकिन आखिर में हाईकमान ने पुष्पेंद्र वर्मा के नाम पर मोहर लगा दी है. इस सीट पर सीएम सुक्खू की भी परीक्षा है. हमीरपुर जिले में बड़सर सीट पर कांग्रेस पहले ही एक उपचुनाव हार चुकी है. हमीरपुर सदर सीट सीएम के गृह जिले में ही आती है. ऐसे में सीएम सुक्खू अपने गृह जिले में एक और हार नहीं देखना चाहेंगे. ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा, बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच तिकोना मुकाबला हुआ था. आशीष शर्मा ने ये सीट अपनी झोली में डाली थी. राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार उपचुनाव में भी यहां पुष्पेंद्र वर्मा और आशीष शर्मा के बीच ही टक्कर होगी.
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे | कुल वोट |
---|---|
आशीष शर्मा (निर्दलीय) | 25916 |
नरेंद्र ठाकुर (बीजेपी) | 12794 |
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस) | 13017 |
नालागढ़ में हरदीप बावा को टिकट
कांग्रेस ने नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. हरदीप बावा वीरभद्र परिवार के करीबी माने जाते रहे हैं. कई सालों से इंटक प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. 2017 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. 2022 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने केएल ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. केएल ठाकुर भी 2022 में यहां से निर्दलीय विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 में केएल ठाकुर बतौर बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस के लखविंदर राणा से चुनाव हार गए थे. 2022 में बीजेपी ने लखविंदर राणा को पार्टी में शामिल कर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन केएल ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बाजी मार गए थे. इस बार यहां सीधा मुकाबला केएल ठाकुर और हरदीप बावा के बीच होगा.
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे | कुल वोट |
लखविंदर राणा (बीजेपी) | 17273 |
हरदीप बावा (कांग्रेस) | 20163 |
केएल ठाकुर (निर्दलीय) | 33427 |
देहरा में फंसा पेंच?
कांग्रेस हाईकमान की तरफ से अभी तक देहरा से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. देहरा में कांग्रेस की तरफ से सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा है. कांग्रेस के एक धड़े ने इसकी मांग भी रखी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर का मायका देहरा से हैं. पत्नी के देहरा से चुनाव लड़ने पर सीएम सुक्खू ने इसे मात्र अफवाह बताया था, लेकिन देहरा से उम्मीदवार का नाम घोषित ना होने से अब ये अटकलें और मजबूत हो गई हैं कि क्या सीएम की पत्नी देहरा से चुनाव लड़ेंगी? इस सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम होल्ड पर क्यों रखा है, जबकि नालागढ़, हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. ये बड़ा सवाल है. क्या संगठन उनके नाम पर विचार कर रहा है. वहीं, देहरा से पूर्व बीजेपी विधायक रमेश ध्वाला भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए सहमति देते हुए नजर आ चुके हैं. देहरा से कांग्रेस की टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा, नरदेव कंवर, पुष्पेंद्र शर्मा, ईशान शर्मा के नाम चर्चा में है. वहीं, बीजेपी ने पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2022 में निर्दलीय विधायक होशियर सिंह देहरा सीट से बीजेपी के रमेश धवाला और कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को हराकर लगातार दूसरी बार बतौर निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंचे थे.
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे | कुल वोट |
रमेश धवाला (बीजेपी) | 16730 |
डॉ. राजेश शर्मा (कांग्रेस) | 19120 |
होशियार सिंह (निर्दलीय) | 22997 |
बीजेपी नेताओं की नाराजगी का फायदा उठाएगी कांग्रेस?
बीजेपी ने तीनों निर्दलीय विधायकों को टिकट देकर मैदान में उतारा है. पार्टी के भीतर इसके खिलाफ बगावत के सुर उठ रहे हैं. कार्यकर्ताओं में इसे लेकर नाराजगी भी बताई जा रही है. इसका फायदा कांग्रेस उठाना चाहती है. कांग्रेस ने सुजानपुर और गगरेट सीट पर बीजेपी छोड़कर आए उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा था और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. बता दें कि 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. भारतीय जनता पार्टी पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.