नाहन: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित लापता हेड कांस्टेबल जसवीन सैनी के मिलने के बाद अब धीरे-धीरे मामले की परतें उधड़नी शुरू हो रही है. नाहन के एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूछे एक सवाल के जवाब में स्टेट सीआईडी के डीआईजी डीके चौधरी ने कहा कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी लापता नहीं था, बल्कि छिपा हुआ प्रतीत होता है. क्योंकि लापता तो वह होता है, जिसे पता नहीं चलता कि वह कहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में डिटेल इन्क्वायरी कर विभागीय जांच होगी.
पत्रकारों ने मामले में किसी तरह के सियासी दबाव को लेकर भी सवाल पूछा. इसके जवाब में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि एक गरीब व्यक्ति जिसके साथ मारपीट होती है, उसकी सही जांच के निर्देश देने पर जो हेड कांस्टेबल मामले में सोशल मीडिया ट्रायल किया गया या किस तरह करवाया गया, यह सभी जांच का विषय है.
एसपी ने कहा कि एक व्यक्ति को बाहरी राज्य के 6-6 फुट के लड़के लाठियों लेकर जानवर की तरह मार रहे हैं और इस केस में न तो एक्स-रे करवाया गया. न पीड़ित के कहने के बावजूद मारपीट का वीडियो कब्जे में लिया गया, न ही पीड़ित की स्टेटमेंट को सही तरीके से रिकॉर्ड किया गया. लिहाजा मामले में सही जांच करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके अगले ही दिन हेड कांस्टेबल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
एसपी ने देवनी सड़क पर 8 जून को हुई मारपीट मामले का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को दिया गया था. यदि सभी कर्मी इसी तरह के काम करने लग गए, तो सभी मनमर्जी से काम करने लग जाएंगे. मारपीट मामले में पीड़ित युवक को तो बुरी तरह लाठियों से पीटा ही है, बल्कि उसके पिता के सिर पर भी 5 टांके लगे हैं. पीड़ित पक्ष ने भी जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पर आरोप लगाए है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जांच अधिकारी जसवीर पर लगातार मामले में समझौता करने का दबाव बनाया और साथ ही उन्हें धमकाया.
उन्होंने बताया कि 8 जून को मारपीट का यह केस दर्ज हुआ और 10 जून को जैसे ही पीड़ित उनके पास पहुंच, तो हेडकांस्टेबल को कानून के मुताबिक सही जांच करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके अगले ही दिन 11 जून को हेड कांस्टेबल का यह वीडियो वायरल हो गया. ऐसे में माना जा रहा कि अभी इस बहुचर्चित मामले में आने वाले दिनों में और भी कई खुलासे हो सकते है, लेकिन इतना जरूर है कि इस मामले में अब हेड कांस्टेबल की मुश्किलें भी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हड़कंप मचा कर हरियाणा में ट्यूबवेल पर लेटा था लापता हेड कांस्टेबल, ऐसे CID-पुलिस के रडार पर आया जसवीर सैनी