ETV Bharat / state

पत्नी कमलेश ने जीत लिया मायके का दिल, 'घर' में हार गए सीएम सुक्खू - himachal by poll result

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 3:13 PM IST

himachal by poll result: हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन उपचुनाव के नतीजों पर जनता और सियासतदानों की नजरें टिकी हुई थी. नतीजों में कोई बड़ा उल्ट-फेर देखने को नहीं मिला है. हमीरपुर विधानसभा सीट को छोड़कर देहरा और नालागढ़ में मुकाबला एकतरफा रहा है. नतीजों के बाद मीडिया में खबरों में रहा बीजेपी का मिशन लोटस भी अब धराशाई हो गया.

हिमाचल उपचुनाव के नतीजे
हिमाचल उपचुनाव के नतीजे (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज तीन सीटों पर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आए. कांग्रेस को देहरा और नालागढ़ सीट पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी हमीरपुर सदर में अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही है. देहरा से चुनाव लड़ रही सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर में मुकाबला सबसे करीबी रहा. यहां बीजेपी उम्मीदवार ने डेढ़ हजार से भी कम वोटों से जीत हासिल की है.

देहरा उपचुनाव के नतीजे

देहरा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को चुनावी दंगल में चारो खाने चित कर दिया. देहरा विधानसभा सीट कांग्रेस कभी फतेह नहीं कर पाई थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को उतारकर कांग्रेस कने मास्टर स्ट्रोक चला था, इस मास्टर स्ट्रोक का बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं था. नतीजों में कांग्रेस ये सीट पहली बार 9,399 वोटों के अंतर से बीजेपी को हरा दिया. देहरा सीएम की पत्नी कमलेश का मायका भी है. भले ही कमलेश ठाकुर मायके से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दूसरी बार अपने घर हमीरपुर में हार का मुंह देखना पड़ा. यहां कांग्रेस का 'देहरा की बेटी' और 'विधायक के साथ सीएम पाओ' का चुनावी एजेंडा काम कर गया, जबकि बीजेपी का 'धरतीपुत्र' का नारा धराशाई हो गया.

उम्मीदवारकुल वोट
कमलेश ठाकुर(कांग्रेस)32737
होशियार सिंह (बीजेपी)23338
जीत का अंतर9399

ये भी पढ़ें: देहरा उपचुनाव में कमलेश ठाकुर की जीत, सीएम सुक्खू के 'मास्टर स्ट्रोक' से बीजेपी पस्त

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव

हमीरपुर उपचुनाव में मुकाबला कांटे का रहा है. यहां सबसे कम वोटों से जीत-हार का फैसला हुआ. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र को 1571 वोटों से हराया. हमीरपुर सीएम सुक्खू का गृह जिला है. ऐसे में यहां सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन कांग्रेस यहां चुनाव हार गई. कांग्रेस के लिए यहां सुखद बात ये रही कि यहां उसने हार का मार्जन बहुत कम कर दिया. इससे पहले हमीरपुर जिले के ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीएम सुक्खू को अपने ही जिले में दो बार हार का मुंह देखना पड़ा.

उम्मीदवारकुल वोट
आशीष शर्मा (बीजेपी)27041
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस)25470
जीत का अंतर1571

ये भी पढ़ें:हमीरपुर उपचुनाव में आशीष शर्मा ने बचाई बीजेपी की लाज, 1571 वोटों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी

नालागढ़ उपचुनाव

नालागढ़ उपचुनाव में पूर्व निर्दलीय विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर को कांग्रेस के हरदीप बावा से 8,990 वोटों से हार झेलनी पड़ी. यहां बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा. बीजेपी सह मीडिया प्रभारी हरदीप सिंह सैणी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाते हुए 13025 मत हासिल किए. अन्य कारणों से भी बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा. इस सीट पर चुनाव प्रचार और पार्टी प्रत्याशी की जीत दिलवाने की जिम्मेदारी बीजेपी ने पूर्व सीएम जयराम को सौंपी थी, लेकिन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर इस इम्तिहान को पास नहीं कर पाए.

उम्मीदवारकुल वोट
हरदीप बावा34608
केएल ठाकुर25618
जीत का अंतर8990

ये भी पढ़ें: नालागढ़ में हरदीप बावा ने 8990 वोटों से केएल ठाकुर को हराया, जयराम ठाकुर इम्तिहान में हुए 'फेल'

हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 और बीजेपी का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है. नतीजों के बाद मीडिया में खबरों में रहा बीजेपी का मिशन लोटस भी अब धराशाई हो गया. इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा में पहली बार पति-पत्नी की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले हिमाचल विधानसभा में कभी भी कोई भी पति-पत्नी के तौर पर एक साथ विधानसभा नहीं पहुंचा था. अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक साथ विधानसभा में साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज तीन सीटों पर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आए. कांग्रेस को देहरा और नालागढ़ सीट पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी हमीरपुर सदर में अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही है. देहरा से चुनाव लड़ रही सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर में मुकाबला सबसे करीबी रहा. यहां बीजेपी उम्मीदवार ने डेढ़ हजार से भी कम वोटों से जीत हासिल की है.

देहरा उपचुनाव के नतीजे

देहरा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को चुनावी दंगल में चारो खाने चित कर दिया. देहरा विधानसभा सीट कांग्रेस कभी फतेह नहीं कर पाई थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को उतारकर कांग्रेस कने मास्टर स्ट्रोक चला था, इस मास्टर स्ट्रोक का बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं था. नतीजों में कांग्रेस ये सीट पहली बार 9,399 वोटों के अंतर से बीजेपी को हरा दिया. देहरा सीएम की पत्नी कमलेश का मायका भी है. भले ही कमलेश ठाकुर मायके से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दूसरी बार अपने घर हमीरपुर में हार का मुंह देखना पड़ा. यहां कांग्रेस का 'देहरा की बेटी' और 'विधायक के साथ सीएम पाओ' का चुनावी एजेंडा काम कर गया, जबकि बीजेपी का 'धरतीपुत्र' का नारा धराशाई हो गया.

उम्मीदवारकुल वोट
कमलेश ठाकुर(कांग्रेस)32737
होशियार सिंह (बीजेपी)23338
जीत का अंतर9399

ये भी पढ़ें: देहरा उपचुनाव में कमलेश ठाकुर की जीत, सीएम सुक्खू के 'मास्टर स्ट्रोक' से बीजेपी पस्त

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव

हमीरपुर उपचुनाव में मुकाबला कांटे का रहा है. यहां सबसे कम वोटों से जीत-हार का फैसला हुआ. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र को 1571 वोटों से हराया. हमीरपुर सीएम सुक्खू का गृह जिला है. ऐसे में यहां सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन कांग्रेस यहां चुनाव हार गई. कांग्रेस के लिए यहां सुखद बात ये रही कि यहां उसने हार का मार्जन बहुत कम कर दिया. इससे पहले हमीरपुर जिले के ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीएम सुक्खू को अपने ही जिले में दो बार हार का मुंह देखना पड़ा.

उम्मीदवारकुल वोट
आशीष शर्मा (बीजेपी)27041
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस)25470
जीत का अंतर1571

ये भी पढ़ें:हमीरपुर उपचुनाव में आशीष शर्मा ने बचाई बीजेपी की लाज, 1571 वोटों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी

नालागढ़ उपचुनाव

नालागढ़ उपचुनाव में पूर्व निर्दलीय विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर को कांग्रेस के हरदीप बावा से 8,990 वोटों से हार झेलनी पड़ी. यहां बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा. बीजेपी सह मीडिया प्रभारी हरदीप सिंह सैणी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाते हुए 13025 मत हासिल किए. अन्य कारणों से भी बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा. इस सीट पर चुनाव प्रचार और पार्टी प्रत्याशी की जीत दिलवाने की जिम्मेदारी बीजेपी ने पूर्व सीएम जयराम को सौंपी थी, लेकिन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर इस इम्तिहान को पास नहीं कर पाए.

उम्मीदवारकुल वोट
हरदीप बावा34608
केएल ठाकुर25618
जीत का अंतर8990

ये भी पढ़ें: नालागढ़ में हरदीप बावा ने 8990 वोटों से केएल ठाकुर को हराया, जयराम ठाकुर इम्तिहान में हुए 'फेल'

हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 और बीजेपी का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है. नतीजों के बाद मीडिया में खबरों में रहा बीजेपी का मिशन लोटस भी अब धराशाई हो गया. इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा में पहली बार पति-पत्नी की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले हिमाचल विधानसभा में कभी भी कोई भी पति-पत्नी के तौर पर एक साथ विधानसभा नहीं पहुंचा था. अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक साथ विधानसभा में साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी

Last Updated : Jul 13, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.