शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज तीन सीटों पर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आए. कांग्रेस को देहरा और नालागढ़ सीट पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी हमीरपुर सदर में अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही है. देहरा से चुनाव लड़ रही सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर में मुकाबला सबसे करीबी रहा. यहां बीजेपी उम्मीदवार ने डेढ़ हजार से भी कम वोटों से जीत हासिल की है.
देहरा उपचुनाव के नतीजे
देहरा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को चुनावी दंगल में चारो खाने चित कर दिया. देहरा विधानसभा सीट कांग्रेस कभी फतेह नहीं कर पाई थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को उतारकर कांग्रेस कने मास्टर स्ट्रोक चला था, इस मास्टर स्ट्रोक का बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं था. नतीजों में कांग्रेस ये सीट पहली बार 9,399 वोटों के अंतर से बीजेपी को हरा दिया. देहरा सीएम की पत्नी कमलेश का मायका भी है. भले ही कमलेश ठाकुर मायके से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दूसरी बार अपने घर हमीरपुर में हार का मुंह देखना पड़ा. यहां कांग्रेस का 'देहरा की बेटी' और 'विधायक के साथ सीएम पाओ' का चुनावी एजेंडा काम कर गया, जबकि बीजेपी का 'धरतीपुत्र' का नारा धराशाई हो गया.
उम्मीदवार | कुल वोट |
कमलेश ठाकुर(कांग्रेस) | 32737 |
होशियार सिंह (बीजेपी) | 23338 |
जीत का अंतर | 9399 |
ये भी पढ़ें: देहरा उपचुनाव में कमलेश ठाकुर की जीत, सीएम सुक्खू के 'मास्टर स्ट्रोक' से बीजेपी पस्त
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव
हमीरपुर उपचुनाव में मुकाबला कांटे का रहा है. यहां सबसे कम वोटों से जीत-हार का फैसला हुआ. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र को 1571 वोटों से हराया. हमीरपुर सीएम सुक्खू का गृह जिला है. ऐसे में यहां सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन कांग्रेस यहां चुनाव हार गई. कांग्रेस के लिए यहां सुखद बात ये रही कि यहां उसने हार का मार्जन बहुत कम कर दिया. इससे पहले हमीरपुर जिले के ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीएम सुक्खू को अपने ही जिले में दो बार हार का मुंह देखना पड़ा.
उम्मीदवार | कुल वोट |
आशीष शर्मा (बीजेपी) | 27041 |
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस) | 25470 |
जीत का अंतर | 1571 |
नालागढ़ उपचुनाव
नालागढ़ उपचुनाव में पूर्व निर्दलीय विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर को कांग्रेस के हरदीप बावा से 8,990 वोटों से हार झेलनी पड़ी. यहां बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा. बीजेपी सह मीडिया प्रभारी हरदीप सिंह सैणी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाते हुए 13025 मत हासिल किए. अन्य कारणों से भी बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा. इस सीट पर चुनाव प्रचार और पार्टी प्रत्याशी की जीत दिलवाने की जिम्मेदारी बीजेपी ने पूर्व सीएम जयराम को सौंपी थी, लेकिन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर इस इम्तिहान को पास नहीं कर पाए.
उम्मीदवार | कुल वोट |
हरदीप बावा | 34608 |
केएल ठाकुर | 25618 |
जीत का अंतर | 8990 |
हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 और बीजेपी का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है. नतीजों के बाद मीडिया में खबरों में रहा बीजेपी का मिशन लोटस भी अब धराशाई हो गया. इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा में पहली बार पति-पत्नी की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले हिमाचल विधानसभा में कभी भी कोई भी पति-पत्नी के तौर पर एक साथ विधानसभा नहीं पहुंचा था. अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक साथ विधानसभा में साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी