ETV Bharat / state

Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लिया - Himachal Political Crisis

Himachal Budget Session 2024
हिमाचल बजट सत्र 2024
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 3:30 PM IST

20:31 February 28

18:18 February 28

विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लिया

विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. सुक्खू सरकार में मंत्री बने रहेंगे विक्रमादित्य सिंह.

18:17 February 28

अयोग्य होने पर हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के विकल्प- जैन

सतपाल जैन ने कहा कि सात दिन का नोटिस देने होता है. चार बजे फिर से सुनवाई हुई. ये पहला केस है जिसमें दिन में नोटिस दिया और उसी दिन सुनवाई. जैन ने कहा कि उन्हें छह बजे पिटीशन की कॉपी दी गयी. अयोग्य होने पर हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के विकल्प. सुबह नोटिस देते हैं और उसी दिन सुनवाई करते हैं. एन्टी डिफेक्शन के केस में सात दिन मिलते हैं. स्पीकर ने फैसला रिजर्व किया और उसके बाद हमें नोटिस की कॉपी मिली

16:48 February 28

6 सदस्यों को अयोग्य घोषित करने का मामला

दोनों पक्षों को सुनने के बाद आर्डर को रिजर्व किया गया है- कुलदीप पठानिया

16:47 February 28

एक बार फिर पंचकूला पहुंचे 6 बागी विधायक

कांग्रेस के 6 बागी विधायक पंचकूला पहुंचे. हेलीकॉप्टर से सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे. हरियाणा सरकार के पब्लिक सिटी एडवाइजर तरुण भंडारी रहे मौजूद. जानकारी के मुताबिक द ललित होटल ले जायेगी विधायक.

14:45 February 28

विपक्ष की गैर मौजूदगी में पारित हुआ बजट, सुक्खू सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से बची

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की गैर मौजूदगी में पारित हुआ बजट. सुक्खू सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से बची. सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित. जबकि बजट सत्र 29 फरवरी तक चलना था.

14:31 February 28

बागी कांग्रेस विधायकों ने जयराम ठाकुर से की मुलाकात

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायक बुधवार को हरियाणा के पंचकूला से शिमला पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की है. ये मुलाकात विधानसभा में नेता विपक्ष के कक्ष में हुई. गौरतलब है कि कांग्रेस के सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार भुट्टो ने क्रॉस वोटिंग की थी.

14:26 February 28

भाजपा के सदस्यों के साथ सदन से बाहर निकले सतपाल सिंह सत्ती

विधानसभा में सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर सतपाल सिंह सत्ती बोलने के लिए सदन में खड़े हुए. सत्ती ने कहा कि भाजपा के सदस्यों का निष्कासन गलत है. ऐसा लग रहा है कि स्पीकर अल्पमत की सरकार को बचा रहे हैं. इतना कहकर सत्ती अन्य सदस्यों के साथ सदन से बाहर चले गए.

13:33 February 28

"हम योद्धा हैं और युद्ध लड़ेंगे, मैंने इस्तीफा नहीं दिया"

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. आम परिवार से निकला योद्धा हूं, जीत संघर्ष की होती है. उन्होंने कहा कि जो बजट सत्र में विधायकों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे संपर्क में भी बीजेपी के कई विधायक है. हमारे सरकार पूर्ण बहुमत है. कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

12:56 February 28

सीएम सुक्खू ने की इस्तीफे की पेशकश

डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऑब्जर्वर्स के रूप में शिमला पहुंचे हैं, ताकि कांग्रेस के नाराज और बागी विधायकों को मना सकें. सूत्रों के मुताबिक ऑब्जर्वर्स की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफे की पेशकश की है. सीएम ने कहा कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

12:37 February 28

जयराम ठाकुर का दावा 'सीएम ने दिया रिजाइन'

हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सीएम हट गया है तो अब सरकार भी गिरेगी.

12:31 February 28

मार्शल के साथ भाजपा सदस्यों की हाथापाई

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को मार्शल बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. सभी भाजपा सदस्य जयराम को घेर कर खड़े हो गए हैं. मार्शल और भाजपा सदस्यों में हाथापाई हो गई. इस बीच सदन से सस्पेंड रणधीर शर्मा की तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्टरों द्वारा सदन में ही उनका चेकअप किया जा रहा है. जबकि मार्शल लोकेंद्र कुमार, दीपराज और जनक राज को मार्शल उठा कर बाहर ले गए हैं. जयराम ठाकुर को भी जबरदस्ती ले जाने की मार्शल ने कोशिश की, लेकिन भाजपा सदस्य नेता प्रतिपक्ष को घेर के खड़े हो गए हैं. विनोद कुमार मार्शल से उलझ पड़े हैं.

12:19 February 28

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी बागी विधायकों की गाड़ियां

विधानसभा के बाहर रोकीं कांग्रेस के बागी विधायकों की गाड़ियां

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के विधानसभा के बाहर पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों की गाड़ियों को विधानसभा के बाहर ही रोक लिया और गेट के अंदर नहीं आने दे रहे थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को धीरे-धीरे लाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंदर बैरिगेट भी तोड़ दिया.

12:11 February 28

भाजपा ने सदन में लगाए जय श्री राम के नारे

हिमाचल विधानसभा में स्पीकर ने विपक्ष के 15 विधायक सस्पेंड कर दिया है, लेकिन विपक्ष सदन में डेरा जमाए बैठा है. जिसे मार्शल द्वारा बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है. जयराम ठाकुर को बाहर निकालने के लिए जैसे ही मार्शल आए, भाजपा सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें हाथ भी मत लगाना. जयराम ठाकुर बोले, इतनी बेशर्मी नहीं देखी और सदन में भाजपा ने जय श्री राम के नारे लगाए.

11:56 February 28

विपक्ष के सदस्यों को 35 से ज्यादा मार्शल ने घेरा

हिमाचल विधानसभा सदन में विपक्ष के विधायकों को बाहर निकालने के लिए मार्शल अंदर पहुंचे. मार्शल ने भाजपा सदस्यों से बाहर चलने का आग्रह किया, लेकिन भाजपा सदस्य सीटों पर जमकर बैठे हैं. जिससे सदन में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. वहीं, 35 से अधिक मार्शल विपक्ष के सदस्यों को घेर कर खड़े हैं.

11:45 February 28

विपक्ष ने सदन में डाला डेरा, बाहर निकालने के लिए आए मार्शल

विधानसभा सत्र के दौरान हंगामे के बीच स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड किए हैं. सदन की कार्यवाही स्पीकर ने 12 बजे तक स्थगित कर दी है. विपक्ष के विधायक सदन में ही बैठे हुए हैं. मार्शल द्वारा भाजपा सदस्यों से बाहर चलने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सदस्य सीटों पर जमकर बैठे हुए हैं. जिससे सदन में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.

11:17 February 28

बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड

15 BJP MLAs suspended From Assembly
सदन से बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड

बुधवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन सिंह सदन में बोल रहे थे. हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा ने स्पीकर के साथ गलत व्यवहार किया है उन्होंने जयराम ठाकुर, जनक राज, रणवीर निक्का आदी को निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद विधानसभा में हंगामा हो गया. स्पीकर ने सदन में प्रस्ताव पढ़ा और भाजपा सदस्यों को निष्कासित करने वाला प्रस्ताव पारित कर दिया. जिसके बाद बीजेपी के सदस्य सदन के वेल में आ गए. जिसके बाद सदन में स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी होने लगी औऱ भारी हंगामा होते देख स्पीकर ने एक्शन की वार्निंग दी. स्पीकर के बीजेपी के 15 विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड करने का आदेश दिया और मार्शल को आदेश दिया कि भाजपा सदस्यों को बाहर किया जाए.

11:10 February 28

बजट सत्र के दौरान सदन में हंगामा

विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. भाजपा के सदस्यों को निष्कासित करने वाला प्रस्ताव पारित हो गया है.

10:56 February 28

विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि- हमने पार्टी का हर हाल में साथ दिया है. कल भी कई तरह की अफवाहें चल रही थी लेकिन हम पार्टी हाईकमान के साथ रहे. लक्ष्मण रेखा लांघने वाला कोई कदम नहीं उठाएंगे लेकिन इस समय मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आज इस्तीफा दूंगा. आने वाले समय में बी सही का समर्थन और गलत का विरोध करूंगा

10:52 February 28

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े विक्रमादित्य सिंह

मुझे जो दबाने की कोशिश करेगा उसे सहन नहीं करूंगा. प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी इस स्थिति से अवगत करवाया है. मैंने हाइकमान को जानकारी दी है. अब हाईकमान के पाले में गेंद है. भारी मन से कहूंगा कि जिस व्यक्ति का नाम लेकर कांग्रेस की सरकार बनी उसे भुला दिया गया. जिस वीरभद्र सिंह के नाम पर सरकार बनी उनकी मूर्ति के लिए शिमला के रिज पर जगह नहीं मिली. मुझे पद का लालच नहीं है. बार-बार बोलने के बाद भी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा नहीं लगाई गई जिससे मैं आहत हूं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है

10:48 February 28

विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला

विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल. कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. वादों को पूरा करने की जरूरत है. मैंने सरकार चलाने में अपना योगदान दिया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का हमेशा सम्मान किया है. एक साल में मंत्री रहते हुए जो हो सका वो किया है. लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ जगह से मुझे अपमानित करने का प्रयास हुआ. ये जानबूझकर सरकार के भीतर से हुआ है.

10:39 February 28

विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. विक्रमादित्य सिंह बोले की पिछले दो तीन दिन से जो हो रहा है निश्चित रूप से पहाड़ी राज्य शांतिप्रिय राज्य के लिए चिंता का विषय है. जनता ने बहुमत के साथ सरकार को चुना है. उसके बाद ऐसा होना चिंता की बात है. लेकिन इसके बैकग्राउंड में जाने की जरूरत है कि ऐसा क्या हुआ कि ऐसी स्थिति आई.

10:34 February 28

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे विक्रमादित्य सिंह

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज साढ़े दस बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विक्रमादित्य सिंह रूलिंग लाउंज में प्रेस वार्ता करेंगे.

10:20 February 28

विपक्ष ने की सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग

भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा में मार्शल द्वारा विपक्ष के विधायकों के साथ किए व्यवहार से अवगत करवाया. भाजपा ने सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की. साथ ही भाजपा ने विपक्ष के विधायकों को सदन से सस्पेंड करने की भी आशंका जताई है.

10:05 February 28

राजभवन शिमला में राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. आज, बुधवार सुबह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा के विधायक राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिले. मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान 40 सीट होने के बावजूद कांग्रेस, 25 सीट वाली भाजपा से हार गई. कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जबकि 3 निर्दलीय विधायकों के वोट भी भाजपा के खाते में आए. जिसके बाद भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीत गए. वहीं, आज हिमाचल विधानसभा में आज बजट पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आज सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामे के पूरे आसार हैं.

20:31 February 28

18:18 February 28

विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लिया

विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. सुक्खू सरकार में मंत्री बने रहेंगे विक्रमादित्य सिंह.

18:17 February 28

अयोग्य होने पर हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के विकल्प- जैन

सतपाल जैन ने कहा कि सात दिन का नोटिस देने होता है. चार बजे फिर से सुनवाई हुई. ये पहला केस है जिसमें दिन में नोटिस दिया और उसी दिन सुनवाई. जैन ने कहा कि उन्हें छह बजे पिटीशन की कॉपी दी गयी. अयोग्य होने पर हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के विकल्प. सुबह नोटिस देते हैं और उसी दिन सुनवाई करते हैं. एन्टी डिफेक्शन के केस में सात दिन मिलते हैं. स्पीकर ने फैसला रिजर्व किया और उसके बाद हमें नोटिस की कॉपी मिली

16:48 February 28

6 सदस्यों को अयोग्य घोषित करने का मामला

दोनों पक्षों को सुनने के बाद आर्डर को रिजर्व किया गया है- कुलदीप पठानिया

16:47 February 28

एक बार फिर पंचकूला पहुंचे 6 बागी विधायक

कांग्रेस के 6 बागी विधायक पंचकूला पहुंचे. हेलीकॉप्टर से सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे. हरियाणा सरकार के पब्लिक सिटी एडवाइजर तरुण भंडारी रहे मौजूद. जानकारी के मुताबिक द ललित होटल ले जायेगी विधायक.

14:45 February 28

विपक्ष की गैर मौजूदगी में पारित हुआ बजट, सुक्खू सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से बची

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की गैर मौजूदगी में पारित हुआ बजट. सुक्खू सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से बची. सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित. जबकि बजट सत्र 29 फरवरी तक चलना था.

14:31 February 28

बागी कांग्रेस विधायकों ने जयराम ठाकुर से की मुलाकात

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायक बुधवार को हरियाणा के पंचकूला से शिमला पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की है. ये मुलाकात विधानसभा में नेता विपक्ष के कक्ष में हुई. गौरतलब है कि कांग्रेस के सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार भुट्टो ने क्रॉस वोटिंग की थी.

14:26 February 28

भाजपा के सदस्यों के साथ सदन से बाहर निकले सतपाल सिंह सत्ती

विधानसभा में सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर सतपाल सिंह सत्ती बोलने के लिए सदन में खड़े हुए. सत्ती ने कहा कि भाजपा के सदस्यों का निष्कासन गलत है. ऐसा लग रहा है कि स्पीकर अल्पमत की सरकार को बचा रहे हैं. इतना कहकर सत्ती अन्य सदस्यों के साथ सदन से बाहर चले गए.

13:33 February 28

"हम योद्धा हैं और युद्ध लड़ेंगे, मैंने इस्तीफा नहीं दिया"

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. आम परिवार से निकला योद्धा हूं, जीत संघर्ष की होती है. उन्होंने कहा कि जो बजट सत्र में विधायकों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे संपर्क में भी बीजेपी के कई विधायक है. हमारे सरकार पूर्ण बहुमत है. कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

12:56 February 28

सीएम सुक्खू ने की इस्तीफे की पेशकश

डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऑब्जर्वर्स के रूप में शिमला पहुंचे हैं, ताकि कांग्रेस के नाराज और बागी विधायकों को मना सकें. सूत्रों के मुताबिक ऑब्जर्वर्स की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफे की पेशकश की है. सीएम ने कहा कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

12:37 February 28

जयराम ठाकुर का दावा 'सीएम ने दिया रिजाइन'

हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सीएम हट गया है तो अब सरकार भी गिरेगी.

12:31 February 28

मार्शल के साथ भाजपा सदस्यों की हाथापाई

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को मार्शल बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. सभी भाजपा सदस्य जयराम को घेर कर खड़े हो गए हैं. मार्शल और भाजपा सदस्यों में हाथापाई हो गई. इस बीच सदन से सस्पेंड रणधीर शर्मा की तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्टरों द्वारा सदन में ही उनका चेकअप किया जा रहा है. जबकि मार्शल लोकेंद्र कुमार, दीपराज और जनक राज को मार्शल उठा कर बाहर ले गए हैं. जयराम ठाकुर को भी जबरदस्ती ले जाने की मार्शल ने कोशिश की, लेकिन भाजपा सदस्य नेता प्रतिपक्ष को घेर के खड़े हो गए हैं. विनोद कुमार मार्शल से उलझ पड़े हैं.

12:19 February 28

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी बागी विधायकों की गाड़ियां

विधानसभा के बाहर रोकीं कांग्रेस के बागी विधायकों की गाड़ियां

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के विधानसभा के बाहर पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों की गाड़ियों को विधानसभा के बाहर ही रोक लिया और गेट के अंदर नहीं आने दे रहे थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को धीरे-धीरे लाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंदर बैरिगेट भी तोड़ दिया.

12:11 February 28

भाजपा ने सदन में लगाए जय श्री राम के नारे

हिमाचल विधानसभा में स्पीकर ने विपक्ष के 15 विधायक सस्पेंड कर दिया है, लेकिन विपक्ष सदन में डेरा जमाए बैठा है. जिसे मार्शल द्वारा बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है. जयराम ठाकुर को बाहर निकालने के लिए जैसे ही मार्शल आए, भाजपा सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें हाथ भी मत लगाना. जयराम ठाकुर बोले, इतनी बेशर्मी नहीं देखी और सदन में भाजपा ने जय श्री राम के नारे लगाए.

11:56 February 28

विपक्ष के सदस्यों को 35 से ज्यादा मार्शल ने घेरा

हिमाचल विधानसभा सदन में विपक्ष के विधायकों को बाहर निकालने के लिए मार्शल अंदर पहुंचे. मार्शल ने भाजपा सदस्यों से बाहर चलने का आग्रह किया, लेकिन भाजपा सदस्य सीटों पर जमकर बैठे हैं. जिससे सदन में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. वहीं, 35 से अधिक मार्शल विपक्ष के सदस्यों को घेर कर खड़े हैं.

11:45 February 28

विपक्ष ने सदन में डाला डेरा, बाहर निकालने के लिए आए मार्शल

विधानसभा सत्र के दौरान हंगामे के बीच स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड किए हैं. सदन की कार्यवाही स्पीकर ने 12 बजे तक स्थगित कर दी है. विपक्ष के विधायक सदन में ही बैठे हुए हैं. मार्शल द्वारा भाजपा सदस्यों से बाहर चलने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सदस्य सीटों पर जमकर बैठे हुए हैं. जिससे सदन में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.

11:17 February 28

बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड

15 BJP MLAs suspended From Assembly
सदन से बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड

बुधवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन सिंह सदन में बोल रहे थे. हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा ने स्पीकर के साथ गलत व्यवहार किया है उन्होंने जयराम ठाकुर, जनक राज, रणवीर निक्का आदी को निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद विधानसभा में हंगामा हो गया. स्पीकर ने सदन में प्रस्ताव पढ़ा और भाजपा सदस्यों को निष्कासित करने वाला प्रस्ताव पारित कर दिया. जिसके बाद बीजेपी के सदस्य सदन के वेल में आ गए. जिसके बाद सदन में स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी होने लगी औऱ भारी हंगामा होते देख स्पीकर ने एक्शन की वार्निंग दी. स्पीकर के बीजेपी के 15 विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड करने का आदेश दिया और मार्शल को आदेश दिया कि भाजपा सदस्यों को बाहर किया जाए.

11:10 February 28

बजट सत्र के दौरान सदन में हंगामा

विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. भाजपा के सदस्यों को निष्कासित करने वाला प्रस्ताव पारित हो गया है.

10:56 February 28

विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि- हमने पार्टी का हर हाल में साथ दिया है. कल भी कई तरह की अफवाहें चल रही थी लेकिन हम पार्टी हाईकमान के साथ रहे. लक्ष्मण रेखा लांघने वाला कोई कदम नहीं उठाएंगे लेकिन इस समय मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आज इस्तीफा दूंगा. आने वाले समय में बी सही का समर्थन और गलत का विरोध करूंगा

10:52 February 28

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े विक्रमादित्य सिंह

मुझे जो दबाने की कोशिश करेगा उसे सहन नहीं करूंगा. प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी इस स्थिति से अवगत करवाया है. मैंने हाइकमान को जानकारी दी है. अब हाईकमान के पाले में गेंद है. भारी मन से कहूंगा कि जिस व्यक्ति का नाम लेकर कांग्रेस की सरकार बनी उसे भुला दिया गया. जिस वीरभद्र सिंह के नाम पर सरकार बनी उनकी मूर्ति के लिए शिमला के रिज पर जगह नहीं मिली. मुझे पद का लालच नहीं है. बार-बार बोलने के बाद भी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा नहीं लगाई गई जिससे मैं आहत हूं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है

10:48 February 28

विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला

विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल. कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. वादों को पूरा करने की जरूरत है. मैंने सरकार चलाने में अपना योगदान दिया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का हमेशा सम्मान किया है. एक साल में मंत्री रहते हुए जो हो सका वो किया है. लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ जगह से मुझे अपमानित करने का प्रयास हुआ. ये जानबूझकर सरकार के भीतर से हुआ है.

10:39 February 28

विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. विक्रमादित्य सिंह बोले की पिछले दो तीन दिन से जो हो रहा है निश्चित रूप से पहाड़ी राज्य शांतिप्रिय राज्य के लिए चिंता का विषय है. जनता ने बहुमत के साथ सरकार को चुना है. उसके बाद ऐसा होना चिंता की बात है. लेकिन इसके बैकग्राउंड में जाने की जरूरत है कि ऐसा क्या हुआ कि ऐसी स्थिति आई.

10:34 February 28

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे विक्रमादित्य सिंह

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज साढ़े दस बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विक्रमादित्य सिंह रूलिंग लाउंज में प्रेस वार्ता करेंगे.

10:20 February 28

विपक्ष ने की सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग

भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा में मार्शल द्वारा विपक्ष के विधायकों के साथ किए व्यवहार से अवगत करवाया. भाजपा ने सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की. साथ ही भाजपा ने विपक्ष के विधायकों को सदन से सस्पेंड करने की भी आशंका जताई है.

10:05 February 28

राजभवन शिमला में राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. आज, बुधवार सुबह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा के विधायक राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिले. मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान 40 सीट होने के बावजूद कांग्रेस, 25 सीट वाली भाजपा से हार गई. कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जबकि 3 निर्दलीय विधायकों के वोट भी भाजपा के खाते में आए. जिसके बाद भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीत गए. वहीं, आज हिमाचल विधानसभा में आज बजट पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आज सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामे के पूरे आसार हैं.

Last Updated : Feb 29, 2024, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.