ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा ने निकाली जन आक्रोश रैली, 10 गारंटियों को लेकर पूछे सवाल - BJP RALLY AGAINST SUKHU GOVT

शिमला में सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ भाजपा ने जन आक्रोश रैली निकाली. जयराम ठाकुर ने जमकर सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा की जन आक्रोश रैली
भाजपा की जन आक्रोश रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 7:42 PM IST

शिमला: 11 दिसंबर को हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने आज शिमला में सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर जन आक्रोश रैली निकाली. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हिस्सा लिया.

शिमला में आयोजित रैली के दौरान भाजपा नेताओं ने सुखविंदर सुक्खू सरकार से 10 गारंटियों को लेकर सवाल पूछे. भाजपा नेताओं ने पूछा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो 10 गारंटी दी थी, उसका क्या हुआ. बीजेपी ने आरोप लगाए गए की कांग्रेस ने बीते दो साल में सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है. वहीं, सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल रहा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "सुक्खू सरकार के बीते दो साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. बीते दो साल में राज्य का विकास पूरी तरह ठप हो चुका है और हर वर्ग परेशान हुआ है. अब 11 दिसंबर को सरकार जश्न मनाने जा रही है. यह जश्न नहीं, बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है. जनता भी यह सवाल पूछ रही है कि आखिर दो साल में ऐसा क्या किया गया, जिसका जश्न मनाया जा रहा है".

शिमला में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली
शिमला में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली (ETV Bharat)
भाजपा ने निकाली जन आक्रोश रैली (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह फैसला लिया कि सरकार की असलियत को जनता तक ले जाने का काम करेगी. इसके लिए लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं और विपक्ष कांग्रेस सरकार की सच्चाई जनता तक पहुंचा रहा है.

वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने सवाल किया कि बिलासपुर में किस बात का जश्न मनाया जा रहा है? राज्य की जनता तो परेशान हो रही है. बिलासपुर के जश्न में करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. बिंदल ने कहा कि यह तो जश्न-ए-बर्बादी है. राज्य के युवा को रोजगार और महिलाएं को 1500 रुपए को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाला गया. आज सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. यह जश्न लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए मनाया जा रहा है. जिसके खिलाफ प्रदेश में भाजपा जन आक्रोश रैली निकाल रही है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को इन छह योजनाओं का करेगी शुभारंभ, OPS लाभार्थियों को भी मिलेगी खुशखबरी

ये भी पढ़ें: HRTC बस में प्रेशर कुकर का कटा टिकट, जयराम ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज

शिमला: 11 दिसंबर को हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने आज शिमला में सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर जन आक्रोश रैली निकाली. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हिस्सा लिया.

शिमला में आयोजित रैली के दौरान भाजपा नेताओं ने सुखविंदर सुक्खू सरकार से 10 गारंटियों को लेकर सवाल पूछे. भाजपा नेताओं ने पूछा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो 10 गारंटी दी थी, उसका क्या हुआ. बीजेपी ने आरोप लगाए गए की कांग्रेस ने बीते दो साल में सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है. वहीं, सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल रहा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "सुक्खू सरकार के बीते दो साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. बीते दो साल में राज्य का विकास पूरी तरह ठप हो चुका है और हर वर्ग परेशान हुआ है. अब 11 दिसंबर को सरकार जश्न मनाने जा रही है. यह जश्न नहीं, बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है. जनता भी यह सवाल पूछ रही है कि आखिर दो साल में ऐसा क्या किया गया, जिसका जश्न मनाया जा रहा है".

शिमला में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली
शिमला में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली (ETV Bharat)
भाजपा ने निकाली जन आक्रोश रैली (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह फैसला लिया कि सरकार की असलियत को जनता तक ले जाने का काम करेगी. इसके लिए लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं और विपक्ष कांग्रेस सरकार की सच्चाई जनता तक पहुंचा रहा है.

वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने सवाल किया कि बिलासपुर में किस बात का जश्न मनाया जा रहा है? राज्य की जनता तो परेशान हो रही है. बिलासपुर के जश्न में करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. बिंदल ने कहा कि यह तो जश्न-ए-बर्बादी है. राज्य के युवा को रोजगार और महिलाएं को 1500 रुपए को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाला गया. आज सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. यह जश्न लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए मनाया जा रहा है. जिसके खिलाफ प्रदेश में भाजपा जन आक्रोश रैली निकाल रही है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को इन छह योजनाओं का करेगी शुभारंभ, OPS लाभार्थियों को भी मिलेगी खुशखबरी

ये भी पढ़ें: HRTC बस में प्रेशर कुकर का कटा टिकट, जयराम ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज

Last Updated : Dec 10, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.