ETV Bharat / state

"सीएम सुक्खू को झूठ बोलने में महारत हासिल, केंद्र के सहयोग को नकारना हिमाचल के हित से खिलवाड़"

केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की मदद को नकारने को लेकर राजीव बिंदल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

राजीव बिंदल
राजीव बिंदल (ETV Bharat)

शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा, बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह. हिमाचल सरकार और कांग्रेस पार्टी पर यह कहावत लगातार चरितार्थ हो रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ बोलने में पूरी महारत हासिल की है और वो अब झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके हैं. अब यह काम ऊपर से नीचे की ओर चल पड़ा है. कांग्रेस के जिला स्तर के नेता, मंडल स्तर के नेता, विधानसभा स्तर के नेता अपने गिरेबान से निकल कर कुछ भी झूठ बोलने की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन इनके झूठ का पर्दाफाश होते जा रहा है.

बिंदल ने कहा, "पिछले दिन सीएम ने केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलने की बात कही. उसी समय उनकी सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें ₹700 करोड़ सड़कों के विकास के लिए मिल रहा है. इसके लिए हम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया. बीते सप्ताह सीएम ने इसी प्रकार की टिप्पणी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रवास पर की थी और उसी समय उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली में जाकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर हिमाचल के लिए आर्थिक सहयोग की प्रार्थना की और सहयोग मिलने का धन्यवाद कर मीडिया में छाये हुए थे".

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

डाॅ. बिंदल ने कहा, आपदा की घड़ी में लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल का प्रवास किया. जेपी नड्डा ने नाहन के मेडिकल कॉलेज के लिए ₹265 करोड़, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए ₹265-265 करोड़ दिया. एम्स जैसा संस्थान हिमाचल में बनाकर ₹3000 करोड़ का दिया और हिमाचल को चिकित्सा के क्षेत्र में उठाने का काम किया. ऊना के अंदर पीजीआई सैटेलाइट सेंटर देने वाले, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, कैंसर अस्पताल दिया. प्रदेश को अस्पताल की सौगात देने वाले के प्रति टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांके. सीएम और उनके मंत्रीगण केवल भाजपा को गाली देकर जनता को भरमाने का काम नहीं कर सकते, अब हिमाचल की जनता ठोस काम मांगती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली, इनकम और आधार कार्ड के बेस पर होगा चयन

शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा, बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह. हिमाचल सरकार और कांग्रेस पार्टी पर यह कहावत लगातार चरितार्थ हो रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ बोलने में पूरी महारत हासिल की है और वो अब झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके हैं. अब यह काम ऊपर से नीचे की ओर चल पड़ा है. कांग्रेस के जिला स्तर के नेता, मंडल स्तर के नेता, विधानसभा स्तर के नेता अपने गिरेबान से निकल कर कुछ भी झूठ बोलने की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन इनके झूठ का पर्दाफाश होते जा रहा है.

बिंदल ने कहा, "पिछले दिन सीएम ने केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलने की बात कही. उसी समय उनकी सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें ₹700 करोड़ सड़कों के विकास के लिए मिल रहा है. इसके लिए हम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया. बीते सप्ताह सीएम ने इसी प्रकार की टिप्पणी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रवास पर की थी और उसी समय उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली में जाकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर हिमाचल के लिए आर्थिक सहयोग की प्रार्थना की और सहयोग मिलने का धन्यवाद कर मीडिया में छाये हुए थे".

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

डाॅ. बिंदल ने कहा, आपदा की घड़ी में लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल का प्रवास किया. जेपी नड्डा ने नाहन के मेडिकल कॉलेज के लिए ₹265 करोड़, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए ₹265-265 करोड़ दिया. एम्स जैसा संस्थान हिमाचल में बनाकर ₹3000 करोड़ का दिया और हिमाचल को चिकित्सा के क्षेत्र में उठाने का काम किया. ऊना के अंदर पीजीआई सैटेलाइट सेंटर देने वाले, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, कैंसर अस्पताल दिया. प्रदेश को अस्पताल की सौगात देने वाले के प्रति टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांके. सीएम और उनके मंत्रीगण केवल भाजपा को गाली देकर जनता को भरमाने का काम नहीं कर सकते, अब हिमाचल की जनता ठोस काम मांगती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली, इनकम और आधार कार्ड के बेस पर होगा चयन

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.