ETV Bharat / state

हिमाचल में अब तक इतनी महिलाओं को मिले 1500 रुपए, करीब ढाई लाख महिलाओं की बढ़ाई पेंशन - Himachal Women 1500 Rs Scheme

Himachal Women 1500 Rs Pension: हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दौरान मंत्री धनीराम शांडिल ने सदन में बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 28,249 महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन का लाभ दिया गया है. जबकि 2,45,881 महिलाओं की पेंशन बढ़ाई गई है.

Himachal Women 1500 Rs Pension
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 2:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 28,249 महिलाओं को 1500 की मासिक पेंशन की सुविधा का लाभ दिया गया है. ये जानकारी सदन में सामाजिक न्याय मंत्री धनीराम शांडिल ने विधानसभा सदस्य सुखराम चौधरी, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल और विनोद कुमार की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई 2024 तक इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 साल से 59 साल तक की आयु वर्ग की कुल 7,88,784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. वहीं, सरकार ने योजना के तहत महिलाओं को सुविधा देने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 2284.70 लाख का प्रावधान किया है. प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक कुल 28,249 महिलाओं को निधि मिली है. इस दौरान योजना के पैरा-5 के तहत पात्रता नहीं रखने के वजह से 2,384 आवेदन रद्द किए गए हैं.

2,45,881 महिलाओं की पेंशन बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने सदन में जानकारी दी कि सरकार महिलाओं की आर्थिकी समृद्ध करने की दिशा में कार्य कर रही है. जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 2,45,881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ दिया गया है. डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एक परिवार की एक ही महिला को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी वेरिफिकेशन में समय लग रहा है, ताकि किसी अपात्र महिला को इस सुविधा का गलत लाभ न मिल सके.

Himachal Women 1500 Rs Pension
हिमाचल में योजना के तहत 2,45,881 महिलाओं की पेंशन बढ़ाई (ETV Bharat)

किस जिले में कितनी महिलाओं को मिला लाभ

हिमाचल में सभी जिलों में महिलाएं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है. जिसके तहत बिलासपुर जिले में 14,912, मंडी में 38,018, सिरमौर में 19,474, कुल्लू में 16,851, शिमला में 26,048, किन्नौर में 2,508, सोलन में 16,329, कांगड़ा में 54,102, हमीरपुर में 15,358, चंबा में 19,609, लाहौल स्पीति में 1,144 और ऊना जिले में 21,528 महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिल रहा है. यह महिलाएं पहले से सामाजिक न्याय पेंशन के दायरे में आती हैं. जिनको बढ़ी हुई पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में परिवार की सिर्फ एक महिला को मिलेंगे 1500 रुपये, विधानसभा में कैबिनेट मंत्री का जवाब

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 28,249 महिलाओं को 1500 की मासिक पेंशन की सुविधा का लाभ दिया गया है. ये जानकारी सदन में सामाजिक न्याय मंत्री धनीराम शांडिल ने विधानसभा सदस्य सुखराम चौधरी, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल और विनोद कुमार की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई 2024 तक इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 साल से 59 साल तक की आयु वर्ग की कुल 7,88,784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. वहीं, सरकार ने योजना के तहत महिलाओं को सुविधा देने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 2284.70 लाख का प्रावधान किया है. प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक कुल 28,249 महिलाओं को निधि मिली है. इस दौरान योजना के पैरा-5 के तहत पात्रता नहीं रखने के वजह से 2,384 आवेदन रद्द किए गए हैं.

2,45,881 महिलाओं की पेंशन बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने सदन में जानकारी दी कि सरकार महिलाओं की आर्थिकी समृद्ध करने की दिशा में कार्य कर रही है. जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 2,45,881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ दिया गया है. डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एक परिवार की एक ही महिला को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी वेरिफिकेशन में समय लग रहा है, ताकि किसी अपात्र महिला को इस सुविधा का गलत लाभ न मिल सके.

Himachal Women 1500 Rs Pension
हिमाचल में योजना के तहत 2,45,881 महिलाओं की पेंशन बढ़ाई (ETV Bharat)

किस जिले में कितनी महिलाओं को मिला लाभ

हिमाचल में सभी जिलों में महिलाएं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है. जिसके तहत बिलासपुर जिले में 14,912, मंडी में 38,018, सिरमौर में 19,474, कुल्लू में 16,851, शिमला में 26,048, किन्नौर में 2,508, सोलन में 16,329, कांगड़ा में 54,102, हमीरपुर में 15,358, चंबा में 19,609, लाहौल स्पीति में 1,144 और ऊना जिले में 21,528 महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिल रहा है. यह महिलाएं पहले से सामाजिक न्याय पेंशन के दायरे में आती हैं. जिनको बढ़ी हुई पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में परिवार की सिर्फ एक महिला को मिलेंगे 1500 रुपये, विधानसभा में कैबिनेट मंत्री का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.