ETV Bharat / state

मंडी में कंगना के 'घर' में सबसे कम मतदान, विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र में बंपर वोटिंग...क्या कहता है गणित? - kangana vs vikramaditya - KANGANA VS VIKRAMADITYA

MANDI PARLIAMENTARY CONSTITUENCY VOTE TURN OUT: हिमाचल प्रदेश का छोटी काशी कहे जाना वाला मंडी देशभर में हॉट सीट बनी हुई है. यहां बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मंडी में इस बार भी बंपर वोटिंग हुई है. अब देशभर के नतीजों के साथ 4 जून को मंडी के नतीजे घोषित किए जाएंगे. मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

KANGANA VS VIKRAMADITYA
कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 3:51 PM IST

शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी में चारों लोकसभा क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक मंडी में 72.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

मंडी सीट पर मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बीच था. मंडी संसदीय सीट पर 17 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें इन 17 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पास चार, बीजेपी के पास 12 सीटें हैं. लाहौल स्पीति की सीट पर उपचुनाव हुआ है. मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास नौ सीटें हैं. इस संसदीय क्षेत्र में मंडी जिले की सभी नौ विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं. मंडी जिले की कुछ विधानसभा सीटों पर मतदान 75 प्रतिशत को भी पार कर गया है. बंपर वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की धड़कनें जरूर बढ़ी हुई हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंडी सीट पर 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का ब्यौरा नीचे दिया गया है.

विधानसभा क्षेत्रमतदान प्रतिशत 2024
आनी72.90
बल्ह75.10
बंजार70.50
भरमौर62.50
द्रंग74.13
जोगिंद्रनगर67.99
करसोग72.50
किन्नौर70.10
कुल्लू71.10
लाहौल स्पीति75.09
मनाली72.00
मंडी74.68
नाचन77.47
रामपुर74.16
सरकाघाट67.62
सिराज75.00
सुंदरनगर75.86

सरकाघाट में हुई कम वोटिंग

बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से आती हैं. सरकाघाट में मात्र 67.72 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. कंगना सरकाघाट के भांबला गांव से संबंध रखती हैं. भरमौर के बाद ये सबसे कम हैं. भरमौर में 62.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान नाचन में 77.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. , जबकि सबसे कम मतदान चंबा जिले के भरमौर में हुआ है. सीएम जयराम के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. मनाली को कंगना अपना दूसरा घर कहती हैं. मंडी जिला की सभी नौ सीटें बीजेपी के पास ही हैं यहां सब जगह बंपर वोटिंग हुई हैं, लेकिन कंगना के गृह क्षेत्र में कम वोटिंग होने से बीजेपी निराश जरूर हुई होगी, क्योंकि यहां बीजेपी को बंपर मतदान की उम्मीद थी. सबसे अधिक मतदान वाला नाचन, सिराज, बल्ह, द्रंग विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे हैं. ऐसे में बंपर वोटिंग होने से बीजेपी यहां अपने पक्ष में नतीजे आने का अनुमान लगा सकती है. कुल्लू जिले की बंजार और आनी भी बीजेपी के कब्जे में है.

KANGANA VS VIKRAMADITYA
मतदान करतीं कंगना रनौत (ईटीवी भारत)

रामपुर में हुई बंपर वोटिंग

विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर में 74.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. जनजातीय क्षेत्रों लाहौल में 75 प्रतिशत के आसपास और किन्नौर में 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों कुल्लू, रामपुर, किन्नौर, मनाली सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं. यहां भी बंपर बोटिंग हुई है. कुल्लू, रामपुर समेत जनजातीय क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह की स्थिति पहले से ही मजबूत मानी जा रही थी, क्योंकि यहां उनके परिवार का प्रभाव कई दशकों से रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यहां का अधिकतर मतदाता वीरभद्र परिवार के साथ ही रहता है.

KANGANA VS VIKRAMADITYA
मतदान के बाद विक्रमादित्य सिंह (ईटीवी भारत)

मंडी में होता है रिकॉर्ड तोड़ मतदान

मंडी में हर चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होता है. 2014 के चुनाव को छोड़ दे तो 2004 से लेकर 2024 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो मंडी संसदीय सीट पर ही प्रदेश में सबसे अधिक मतदान हुआ है. मंडी में पिछले लोकसभा चुनावों का आंकड़ा.

वर्षमतदान प्रतिशत
200462.91%
200964.11%
201463.15%
201970.73%

2004 और 2009 में ये सीट बीजेपी ने जीती थी, जबकि 2014 और 2019 में बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने यहां से कांगना रनौत को उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने अपने युवा चेहरे विक्रमादित्य सिंह पर दांव खेला था. बंपर वोटिंग का गणित दोनों पार्टियां अपने-अपने हिसाब से लगा सकती हैं, लेकिन जीत किसकी होगी ये 4 जून को देशभर के नतीजों के साथ ही पता चलेगा.

Mandi Exit Poll 2024: कंगना vs विक्रमादित्य सिंह, मंडी सीट पर किसका बिगड़ रहा खेल, किसे मिलेगी गुड न्यूज़ ? एग्जिट पोल का इशारा समझिए - Himachal Pradesh Exit Polls 2024

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लग सकता है बीजेपी को झटका, क्या मंडी में कंगना के साथ हो गया 'खेला'? जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी

शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी में चारों लोकसभा क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक मंडी में 72.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

मंडी सीट पर मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बीच था. मंडी संसदीय सीट पर 17 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें इन 17 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पास चार, बीजेपी के पास 12 सीटें हैं. लाहौल स्पीति की सीट पर उपचुनाव हुआ है. मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास नौ सीटें हैं. इस संसदीय क्षेत्र में मंडी जिले की सभी नौ विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं. मंडी जिले की कुछ विधानसभा सीटों पर मतदान 75 प्रतिशत को भी पार कर गया है. बंपर वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की धड़कनें जरूर बढ़ी हुई हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंडी सीट पर 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का ब्यौरा नीचे दिया गया है.

विधानसभा क्षेत्रमतदान प्रतिशत 2024
आनी72.90
बल्ह75.10
बंजार70.50
भरमौर62.50
द्रंग74.13
जोगिंद्रनगर67.99
करसोग72.50
किन्नौर70.10
कुल्लू71.10
लाहौल स्पीति75.09
मनाली72.00
मंडी74.68
नाचन77.47
रामपुर74.16
सरकाघाट67.62
सिराज75.00
सुंदरनगर75.86

सरकाघाट में हुई कम वोटिंग

बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से आती हैं. सरकाघाट में मात्र 67.72 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. कंगना सरकाघाट के भांबला गांव से संबंध रखती हैं. भरमौर के बाद ये सबसे कम हैं. भरमौर में 62.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान नाचन में 77.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. , जबकि सबसे कम मतदान चंबा जिले के भरमौर में हुआ है. सीएम जयराम के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. मनाली को कंगना अपना दूसरा घर कहती हैं. मंडी जिला की सभी नौ सीटें बीजेपी के पास ही हैं यहां सब जगह बंपर वोटिंग हुई हैं, लेकिन कंगना के गृह क्षेत्र में कम वोटिंग होने से बीजेपी निराश जरूर हुई होगी, क्योंकि यहां बीजेपी को बंपर मतदान की उम्मीद थी. सबसे अधिक मतदान वाला नाचन, सिराज, बल्ह, द्रंग विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे हैं. ऐसे में बंपर वोटिंग होने से बीजेपी यहां अपने पक्ष में नतीजे आने का अनुमान लगा सकती है. कुल्लू जिले की बंजार और आनी भी बीजेपी के कब्जे में है.

KANGANA VS VIKRAMADITYA
मतदान करतीं कंगना रनौत (ईटीवी भारत)

रामपुर में हुई बंपर वोटिंग

विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर में 74.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. जनजातीय क्षेत्रों लाहौल में 75 प्रतिशत के आसपास और किन्नौर में 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों कुल्लू, रामपुर, किन्नौर, मनाली सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं. यहां भी बंपर बोटिंग हुई है. कुल्लू, रामपुर समेत जनजातीय क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह की स्थिति पहले से ही मजबूत मानी जा रही थी, क्योंकि यहां उनके परिवार का प्रभाव कई दशकों से रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यहां का अधिकतर मतदाता वीरभद्र परिवार के साथ ही रहता है.

KANGANA VS VIKRAMADITYA
मतदान के बाद विक्रमादित्य सिंह (ईटीवी भारत)

मंडी में होता है रिकॉर्ड तोड़ मतदान

मंडी में हर चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होता है. 2014 के चुनाव को छोड़ दे तो 2004 से लेकर 2024 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो मंडी संसदीय सीट पर ही प्रदेश में सबसे अधिक मतदान हुआ है. मंडी में पिछले लोकसभा चुनावों का आंकड़ा.

वर्षमतदान प्रतिशत
200462.91%
200964.11%
201463.15%
201970.73%

2004 और 2009 में ये सीट बीजेपी ने जीती थी, जबकि 2014 और 2019 में बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने यहां से कांगना रनौत को उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने अपने युवा चेहरे विक्रमादित्य सिंह पर दांव खेला था. बंपर वोटिंग का गणित दोनों पार्टियां अपने-अपने हिसाब से लगा सकती हैं, लेकिन जीत किसकी होगी ये 4 जून को देशभर के नतीजों के साथ ही पता चलेगा.

Mandi Exit Poll 2024: कंगना vs विक्रमादित्य सिंह, मंडी सीट पर किसका बिगड़ रहा खेल, किसे मिलेगी गुड न्यूज़ ? एग्जिट पोल का इशारा समझिए - Himachal Pradesh Exit Polls 2024

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लग सकता है बीजेपी को झटका, क्या मंडी में कंगना के साथ हो गया 'खेला'? जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी

Last Updated : Jun 2, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.