ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे CSJM विश्वविद्यालय; अरविंद केजरीवाल को बताया नाटककार - Yogendra Upadhyay Statement - YOGENDRA UPADHYAY STATEMENT

कानपुर में मंगलवार को यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (Yogendra Upadhyay Statement) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:14 PM IST

उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे CSJM विश्वविद्यालय (Video credit: ETV Bharat)

कानपुर : उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मंगलवार को पहली बार प्रभारी मंत्री के तौर पर कानपुर पहुंचे. आज वह छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में मौजूद थे. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नाटककार हैं. वो ये जान लें कि तुष्टिकरण की राजनीति से देश नहीं चलता. जब उन्हें लगा कि वो चुनाव हार रहे हैं तो वह नए हथकंडे अपना रहे हैं और अपना इस्तीफा देकर किसी और को मुख्यमंत्री बना रहे हैं. सूबे की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ठोस दावा किया कि भाजपा सभी 10 सीटों पर कमल खिलाएगी. उन्होंने डंके की चोट पर यह भी कहा कि अब भाजपा का मुकाबला किसी से नहीं है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना : पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा लगातार योगी सरकार की खामियों को उजागर करने के संदर्भ में किए गए सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वह केवल हवा-हवाई बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम को मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देखने की आदत पड़ गई है, वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि वहां की जनता सपा विधायक से परेशान हो चुकी है.

डिग्री शिक्षकों को बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी : उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि एडेड डिग्री काॅलेजों के उन शिक्षकों को बहुत जल्द ट्रांसफर के संदर्भ में खुशखबरी मिलेगी, जो अभी तक एक ही काॅलेज में पांच साल की अवधि तक पढ़ाने के लिए विवश थे. उन्होंने कहा, कि इस अवधि को अब पांच से घटाकर तीन साल कर दिया गया है. यह नियम उन शिक्षकों के लिए लागू है, जिन्होंने नई ज्वाइनिंग ली है. साथ ही अगर उन्होंने एक काॅलेज में पांच साल तक पढ़ाया है तो अब वह तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद वहां से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर ले सकेंगे. इस संबंध में बहुत जल्द मंत्रिपरिषद से शासनादेश जारी होगा. सीएम कार्यालय के साथ ही सभी जगह से शासनादेश को लेकर अनुमति मिल चुकी है.

मंत्री आशीष पटेल बोले, रिमोट कंट्रोल से चलेगी दिल्ली की सरकार : प्रभारी और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जिले अधिकारियों के साथ बैठक की और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत के लिए दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के दुख दर्द को भी सुना और उन्हें आने वाले चुनाव में जीत के लिए मंत्र भी दिया. दिल्ली की नवागत मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास अब कोई चेहरा नहीं रहा और उनका जो एजेंडा था वो अब नहीं रह गया है, जनता को भ्रमित करने का काम अब आम आदमी पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रिमोट से चलने वाला मुख्यमंत्री बनाया है और अब दिल्ली की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलेगी.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिए आदेश के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री आशीष ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के तहत जो भी कानून बनाए गए हैं, अगर उस दायरे में बुलडोजर आता है तो उस हिसाब से सरकार कार्रवाई करेगी, लेकिन संविधान के तहत उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बचाने के लिए जो भी विधि संवत कार्रवाई होगी वो सरकार कर रही है.



मंत्री आशीष पटेल ने मोदी सरकार के द्वारा लाए जाने वाले कानून 'वन नेशन वन इलेक्शन' के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर ये देश के हित में फैसला होगा और इसका लाभ देश की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के समर्थन में अपना दल केंद्र सरकार के साथ खड़ा है और आने वाले समय में वन नेशन वन इलेक्शन कानून को सर्व सम्मति से संसद में पास करवाने में पूरा सहयोग करेगी.

यह भी पढ़ें : विवि कर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, परिवार बोला- मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बेटा करता है मारपीट - Agra personnel suicide attempt

यह भी पढ़ें : उच्च शिक्षा मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- कन्नौज में मुंह की खाएंगे - Lok Sabha Election 20214

उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे CSJM विश्वविद्यालय (Video credit: ETV Bharat)

कानपुर : उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मंगलवार को पहली बार प्रभारी मंत्री के तौर पर कानपुर पहुंचे. आज वह छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में मौजूद थे. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नाटककार हैं. वो ये जान लें कि तुष्टिकरण की राजनीति से देश नहीं चलता. जब उन्हें लगा कि वो चुनाव हार रहे हैं तो वह नए हथकंडे अपना रहे हैं और अपना इस्तीफा देकर किसी और को मुख्यमंत्री बना रहे हैं. सूबे की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ठोस दावा किया कि भाजपा सभी 10 सीटों पर कमल खिलाएगी. उन्होंने डंके की चोट पर यह भी कहा कि अब भाजपा का मुकाबला किसी से नहीं है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना : पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा लगातार योगी सरकार की खामियों को उजागर करने के संदर्भ में किए गए सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वह केवल हवा-हवाई बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम को मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देखने की आदत पड़ गई है, वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि वहां की जनता सपा विधायक से परेशान हो चुकी है.

डिग्री शिक्षकों को बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी : उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि एडेड डिग्री काॅलेजों के उन शिक्षकों को बहुत जल्द ट्रांसफर के संदर्भ में खुशखबरी मिलेगी, जो अभी तक एक ही काॅलेज में पांच साल की अवधि तक पढ़ाने के लिए विवश थे. उन्होंने कहा, कि इस अवधि को अब पांच से घटाकर तीन साल कर दिया गया है. यह नियम उन शिक्षकों के लिए लागू है, जिन्होंने नई ज्वाइनिंग ली है. साथ ही अगर उन्होंने एक काॅलेज में पांच साल तक पढ़ाया है तो अब वह तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद वहां से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर ले सकेंगे. इस संबंध में बहुत जल्द मंत्रिपरिषद से शासनादेश जारी होगा. सीएम कार्यालय के साथ ही सभी जगह से शासनादेश को लेकर अनुमति मिल चुकी है.

मंत्री आशीष पटेल बोले, रिमोट कंट्रोल से चलेगी दिल्ली की सरकार : प्रभारी और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जिले अधिकारियों के साथ बैठक की और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत के लिए दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के दुख दर्द को भी सुना और उन्हें आने वाले चुनाव में जीत के लिए मंत्र भी दिया. दिल्ली की नवागत मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास अब कोई चेहरा नहीं रहा और उनका जो एजेंडा था वो अब नहीं रह गया है, जनता को भ्रमित करने का काम अब आम आदमी पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रिमोट से चलने वाला मुख्यमंत्री बनाया है और अब दिल्ली की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलेगी.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिए आदेश के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री आशीष ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के तहत जो भी कानून बनाए गए हैं, अगर उस दायरे में बुलडोजर आता है तो उस हिसाब से सरकार कार्रवाई करेगी, लेकिन संविधान के तहत उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बचाने के लिए जो भी विधि संवत कार्रवाई होगी वो सरकार कर रही है.



मंत्री आशीष पटेल ने मोदी सरकार के द्वारा लाए जाने वाले कानून 'वन नेशन वन इलेक्शन' के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर ये देश के हित में फैसला होगा और इसका लाभ देश की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के समर्थन में अपना दल केंद्र सरकार के साथ खड़ा है और आने वाले समय में वन नेशन वन इलेक्शन कानून को सर्व सम्मति से संसद में पास करवाने में पूरा सहयोग करेगी.

यह भी पढ़ें : विवि कर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, परिवार बोला- मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बेटा करता है मारपीट - Agra personnel suicide attempt

यह भी पढ़ें : उच्च शिक्षा मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- कन्नौज में मुंह की खाएंगे - Lok Sabha Election 20214

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.