कासगंज : यूपी के कासगंज में पुलिस के एक सिपाही ने खाकी को शर्मसार कर दिया. जिले में नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस के इस सिपाही ने सड़क पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्राॅमा किया. जिससे राहगीर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राह चल रहे किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, एसपी ने इस पूरे मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट पर पुलिस के एक सिपाही ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. नशे में धुत सिपाही सड़क से गुजर रहे वाहनों के आगे खड़ा हो जाता था और अपशब्द बोल रहा था. जिसके चलते उधर से गुजर रहे तमाम वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई बार ऐसी स्थिति आई कि सामने से आ रहे वाहन के सामने अचानक सिपाही पहुंच गया तो वाहन चालक ने बमुश्किल ब्रेक लगाकर अपने वाहन को रोका. नशे में टल्ली सिपाही का यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना की जानकारी जब थाना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सिपाही को बमुश्किल अपने कब्जे में किया. गुजर रहे राहगीरों में से किसी एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है.
नशे में टल्ली सिपाही का वायरल वीडियो जब कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि उक्त सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Watch Video: नशे में धुत सिपाही ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, घर में घुसने पर भड़के ग्रामीण
यह भी पढ़ें : सिपाही ने नशे में धुत होकर लोगों के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर Video Viral