ETV Bharat / state

झांसी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत, मां की हालत गंभीर - Jhansi accident - JHANSI ACCIDENT

झांसी के मऊरानीपुर इलाके में पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद फरार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हादसे में भाई और बहन की मौत हो गई.
हादसे में भाई और बहन की मौत हो गई. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 9:10 AM IST

झांसी : जिले में शनिवार की दोपहर पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बहन-भाई की मौत हो गई, जबकि, उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. कुछ ही देर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावनी निवासी सुधीर अहिरवार (18) शनिवार को अपनी मां फूलवती और बहन साधना (14) को अपनी बाइक से लेकर मऊरानीपुर किसी काम से आ रहा था. दोपहर में टीकमगढ़ सड़क पर खदियन चौराहे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. गंभीर चोट के कारण सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल फूलवती और साधना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भिजवाया. यहां से दोमों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां ले जाते समय रास्ते में साधना की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना पुलिस के अनुसार फरार पिकअप चालक का पता लगाया जा रहा है.

झांसी : जिले में शनिवार की दोपहर पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बहन-भाई की मौत हो गई, जबकि, उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. कुछ ही देर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावनी निवासी सुधीर अहिरवार (18) शनिवार को अपनी मां फूलवती और बहन साधना (14) को अपनी बाइक से लेकर मऊरानीपुर किसी काम से आ रहा था. दोपहर में टीकमगढ़ सड़क पर खदियन चौराहे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. गंभीर चोट के कारण सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल फूलवती और साधना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भिजवाया. यहां से दोमों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां ले जाते समय रास्ते में साधना की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना पुलिस के अनुसार फरार पिकअप चालक का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 20 साल में मुलायम सिंह से आगे निकले अखिलेश यादव; क्या यूपी के नए नेताजी बनेंगे?


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.