ETV Bharat / state

नवादा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बस ने ऑटो में मारी टक्कर, 8 लोग घायल - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Road Accident In Nawada: नवादा में तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में 8 लोग जख्मी हो गए है. वहीं, इन जख्मी लोगों में से 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है.

Road Accident In Nawada
नवादा में दिखा तेज रफ्तार का कहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 12:37 PM IST

नवादा: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जहां जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो पर सवार 8 लोग घायल हो गए.

बस और ऑटो की भीषण टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप बस और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो पर सवार चालक समेत 8 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को 112 की टीम के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घायलों में 6 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाला है.

रेलवे में मजदूरी का काम करते थे: बताया जा रहा है कि सभी लोग करीब एक महीने से रजौली के ठेकाई में रेलवे में मजदूर का काम कर रहे थे. आज सभी लोग घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे. इसके लिए ऑटो से नवादा आ रहे थे, तभी नवादा पहुंचने से पहले फुलमा गांव के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो पर सवार चालक सहित 8 लोग जख्मी हो गए.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: घायलों में पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिला के हरिहरपुर गांव निवासी प्रदीप हंसदा, राजेश मुर्मू, बुधु दास, प्रणव सोरेन, मनोज सोरेन एवं पवन दास के अलावे कटिहार जिला के दुर्गा बिकटा गांव निवासी अभय कुमार मुर्मू एवं रजौली के भाइजी भित्ता गांव निवासी सोमर प्रसाद के रूप में किया गया है. फिलहाल शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़े- यात्रियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 2 महिला समेत 4 लोगों की मौत, शिवचर्चा से लौट रहे थे सभी - ROAD ACCIDENT IN SUPAUL

नवादा: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जहां जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो पर सवार 8 लोग घायल हो गए.

बस और ऑटो की भीषण टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप बस और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो पर सवार चालक समेत 8 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को 112 की टीम के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घायलों में 6 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाला है.

रेलवे में मजदूरी का काम करते थे: बताया जा रहा है कि सभी लोग करीब एक महीने से रजौली के ठेकाई में रेलवे में मजदूर का काम कर रहे थे. आज सभी लोग घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे. इसके लिए ऑटो से नवादा आ रहे थे, तभी नवादा पहुंचने से पहले फुलमा गांव के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो पर सवार चालक सहित 8 लोग जख्मी हो गए.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: घायलों में पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिला के हरिहरपुर गांव निवासी प्रदीप हंसदा, राजेश मुर्मू, बुधु दास, प्रणव सोरेन, मनोज सोरेन एवं पवन दास के अलावे कटिहार जिला के दुर्गा बिकटा गांव निवासी अभय कुमार मुर्मू एवं रजौली के भाइजी भित्ता गांव निवासी सोमर प्रसाद के रूप में किया गया है. फिलहाल शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़े- यात्रियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 2 महिला समेत 4 लोगों की मौत, शिवचर्चा से लौट रहे थे सभी - ROAD ACCIDENT IN SUPAUL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.