नवादा: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जहां जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो पर सवार 8 लोग घायल हो गए.
बस और ऑटो की भीषण टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप बस और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो पर सवार चालक समेत 8 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को 112 की टीम के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घायलों में 6 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाला है.
रेलवे में मजदूरी का काम करते थे: बताया जा रहा है कि सभी लोग करीब एक महीने से रजौली के ठेकाई में रेलवे में मजदूर का काम कर रहे थे. आज सभी लोग घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे. इसके लिए ऑटो से नवादा आ रहे थे, तभी नवादा पहुंचने से पहले फुलमा गांव के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो पर सवार चालक सहित 8 लोग जख्मी हो गए.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: घायलों में पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिला के हरिहरपुर गांव निवासी प्रदीप हंसदा, राजेश मुर्मू, बुधु दास, प्रणव सोरेन, मनोज सोरेन एवं पवन दास के अलावे कटिहार जिला के दुर्गा बिकटा गांव निवासी अभय कुमार मुर्मू एवं रजौली के भाइजी भित्ता गांव निवासी सोमर प्रसाद के रूप में किया गया है. फिलहाल शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.