ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर भर्ती मामले में कोर्ट ने दिया यह आदेश - High court Order - HIGH COURT ORDER

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सामान्य श्रेणी का एक पद रिक्त रखने का आदेश दिया है. यह आदेश एक याचिका के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती में शार्ट लिस्टिंग प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाए जाने को लेकर दिया गया है.

Allahabad High Court Order
Allahabad High Court Order (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 11:07 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में कॉमर्स एवं बिजनेस प्रशासन विभाग में सामान्य श्रेणी का एक पद रिक्त रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यह चयन याचिका के निर्णय की विषयवस्तु होगा. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई होने और इसकी जानकारी होने के बावजूद चयन प्रक्रिया अंतिम निर्णय लेने के लिए टिप्पणी की कि जब मामले की सुनवाई जारी है तो विवि की कार्यकारिणी परिषद को अंतिम निर्णय लेने की जल्दी क्यों है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने दिविशा अग्रवाल उर्फ दिविशा हरकौली की याचिका पर उनके अधिवक्ता देवांश मिश्र, राहुल अग्रवाल व सुदीप हरकौली और विश्वविद्यालय के अधिवक्ता प्रतीक चंद्रा को सुनकर दिया है. कोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से याचिका पर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तारीख लगाई है.

याचिका में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती में शार्ट लिस्टिंग प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाए गए हैं. इसी तरह के मामले में हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए समान राहत की मांग की गई है. विश्वविद्यालय के अधिवक्ता ने यूपी पाॅवर काॅरपोरेशन बनाम नितिन कुमार के केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए याचिका का विरोध किया. इस पर कोर्ट ने कहा कि अधिक अंक पाने के बावजूद आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में मेरिट पर शार्ट लिस्ट करने से इनकार नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में शार्ट लिस्ट मेरिट पर नहीं की गई है, इसलिए मुद्दा विचारणीय है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मामला अतिआवश्यक है. इसलिए अविलंब सुनवाई की जाए. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को भी दी गई. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी परिषद गत शुक्रवार को एक बजे बैठक कर निर्णय लेने जा रही है. इस पर कोर्ट ने टिप्पणी की कि जब चयन प्रक्रिया से जुड़े मामले की सुनवाई जारी है तो इलाहाबाद विवि की कार्यकारिणी परिषद को अंतिम निर्णय लेने की जल्दी क्यों है. इस पर विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि योग्य प्रत्याशी न मिलने के कारण कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एक पद रिक्त रखा गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में सामान्य श्रेणी का एक पद रिक्त रखने का आदेश दिया है और विवि से याचिका पर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें : प्रधानपतियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- रबर स्टाम्प की तरह इस्तेमाल की जा रहीं महिला प्रधान - High Court on Pradhan Pati

यह भी पढ़ें : आपराधिक मुकदमा लंबित रहने पर पासपोर्ट जब्त करना अनिवार्य नहीं: हाई कोर्ट

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में कॉमर्स एवं बिजनेस प्रशासन विभाग में सामान्य श्रेणी का एक पद रिक्त रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यह चयन याचिका के निर्णय की विषयवस्तु होगा. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई होने और इसकी जानकारी होने के बावजूद चयन प्रक्रिया अंतिम निर्णय लेने के लिए टिप्पणी की कि जब मामले की सुनवाई जारी है तो विवि की कार्यकारिणी परिषद को अंतिम निर्णय लेने की जल्दी क्यों है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने दिविशा अग्रवाल उर्फ दिविशा हरकौली की याचिका पर उनके अधिवक्ता देवांश मिश्र, राहुल अग्रवाल व सुदीप हरकौली और विश्वविद्यालय के अधिवक्ता प्रतीक चंद्रा को सुनकर दिया है. कोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से याचिका पर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तारीख लगाई है.

याचिका में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती में शार्ट लिस्टिंग प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाए गए हैं. इसी तरह के मामले में हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए समान राहत की मांग की गई है. विश्वविद्यालय के अधिवक्ता ने यूपी पाॅवर काॅरपोरेशन बनाम नितिन कुमार के केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए याचिका का विरोध किया. इस पर कोर्ट ने कहा कि अधिक अंक पाने के बावजूद आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में मेरिट पर शार्ट लिस्ट करने से इनकार नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में शार्ट लिस्ट मेरिट पर नहीं की गई है, इसलिए मुद्दा विचारणीय है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मामला अतिआवश्यक है. इसलिए अविलंब सुनवाई की जाए. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को भी दी गई. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी परिषद गत शुक्रवार को एक बजे बैठक कर निर्णय लेने जा रही है. इस पर कोर्ट ने टिप्पणी की कि जब चयन प्रक्रिया से जुड़े मामले की सुनवाई जारी है तो इलाहाबाद विवि की कार्यकारिणी परिषद को अंतिम निर्णय लेने की जल्दी क्यों है. इस पर विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि योग्य प्रत्याशी न मिलने के कारण कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एक पद रिक्त रखा गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में सामान्य श्रेणी का एक पद रिक्त रखने का आदेश दिया है और विवि से याचिका पर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें : प्रधानपतियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- रबर स्टाम्प की तरह इस्तेमाल की जा रहीं महिला प्रधान - High Court on Pradhan Pati

यह भी पढ़ें : आपराधिक मुकदमा लंबित रहने पर पासपोर्ट जब्त करना अनिवार्य नहीं: हाई कोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.