बलौदा बाजार: आज पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है. बकरीद को लेकर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भी बकरीद को लेकर प्रशासन पहले से मुस्तैद है. हाल ही में बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के बाद प्रशासन दोबारा इस तरह की घटना को रोकने के लिए पहले से ही तैयार है. रविवार को जिला प्रशासन ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर शांति समिति की बैठक की.
बकरीद पर शांति समिति की बैठक: जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने सहित जिले भर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में आपसी सौहार्द और परस्पर प्रेम की भावना को और अधिक मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. एसडीएम भरत राम ध्रुव, तहसीलदार राजू पटेल, नायब तहसीलदार भूपेंद्र नेताम, एसडीओपी निधि नाग, कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा की उपस्थिति में सर्व समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.लोगों से कहा गया कि शांति पूर्वक अपने त्यौहार को मनाएं -भरत राम ध्रुव, एसडीएम
बलौदाबाजार हिंसा के बाद अलर्ट में पुलिस प्रशासन: 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी के बाद बलौदाबाजार में धारा 144 लागू कर दी गई. 10 जून से 16 जून तक पूरे शहर में धारा 144 लागू थी. रविवार को कलेक्टर और एसपी की बैठक हुई जिसमें अगले 10 दिनों तक धारा 144 बढ़ाने पर चर्चा हुई. कलेक्टर और एसपी दफ्तर में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ने अबतक 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.