ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के बीच फंसा महावीर, झुंड ने पटक-पटककर ले ली जान - Wild elephants in Lohardaga

Wild elephants crushed villager. महुआ का फल पकने के बाद जब टूट कर गिरने लगता है तब हाथियों को वह अपनी ओर आकर्षित करता है. यही कारण है कि हर साल लोहरदगा के सीमा में बड़ी संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच जाते हैं. जहां कई बार ग्रामीण हाथियों का शिकार बन जाते हैं. फिर एक बार लोहरदगा में हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली है.

herd of wild elephants crushed villager to death in Lohardaga
लोहरदगा में जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को कुचलकर जान ले ली
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:14 AM IST

लोहरदगा: जिला में फिर एक बार जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है. गर्मी के मौसम में जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए भय का कारण होता है. फिर एक बार डेढ़ दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड लोहरदगा जिला की सीमा में प्रवेश कर गया है. लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के पास हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण की जान ले ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

खेत में पानी पटवन के लिए जा रहा था महावीर

कुड़ू थाना क्षेत्र में चंदलासो गांव के रहने वाले महावीर उरांव (35 वर्ष) चंदलासो डैम के पास स्थित अपने खेत में पटवन के लिए सोमवार की देर रात उस ओर जा रहे थे. वहीं चंदलासो डैम में 18 की संख्या में हाथियों का झुंड पानी पी रहा था. महावीर हाथियों को देख नहीं पाया और उनके बीच चला गया. जिसके बाद हाथियों ने महावीर को उठाकर दूर फेंक दिया. घायल अवस्था में उन्होंने पत्नी को फोन किया और पत्नी ने ग्रामीणों को जानकारी दी और लोग वहां पर पहुंचे. उससे पहले ही हाथियों ने महावीर को कई बार पटक कर उनकी जान ले ली.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. इस घटना की पुष्टि वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की है. वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जंगली हाथियों के झुंड को रांची जिला के चान्हों जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की गई है. ग्रामीणों में डर का माहौल है, इस घटना के बाद ग्रामीण रात भर जागते रहे. वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के नजदीक नहीं जाने की अपील की है.

लोहरदगा: जिला में फिर एक बार जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है. गर्मी के मौसम में जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए भय का कारण होता है. फिर एक बार डेढ़ दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड लोहरदगा जिला की सीमा में प्रवेश कर गया है. लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के पास हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण की जान ले ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

खेत में पानी पटवन के लिए जा रहा था महावीर

कुड़ू थाना क्षेत्र में चंदलासो गांव के रहने वाले महावीर उरांव (35 वर्ष) चंदलासो डैम के पास स्थित अपने खेत में पटवन के लिए सोमवार की देर रात उस ओर जा रहे थे. वहीं चंदलासो डैम में 18 की संख्या में हाथियों का झुंड पानी पी रहा था. महावीर हाथियों को देख नहीं पाया और उनके बीच चला गया. जिसके बाद हाथियों ने महावीर को उठाकर दूर फेंक दिया. घायल अवस्था में उन्होंने पत्नी को फोन किया और पत्नी ने ग्रामीणों को जानकारी दी और लोग वहां पर पहुंचे. उससे पहले ही हाथियों ने महावीर को कई बार पटक कर उनकी जान ले ली.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. इस घटना की पुष्टि वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की है. वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जंगली हाथियों के झुंड को रांची जिला के चान्हों जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की गई है. ग्रामीणों में डर का माहौल है, इस घटना के बाद ग्रामीण रात भर जागते रहे. वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के नजदीक नहीं जाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो के गांवों में घुसे 32 से भी ज्यादा जंगली हाथी, फसलों को किया बर्बाद, दहशत में ग्रामीण - Herd of wild elephants in Bokaro

इसे भी पढ़ें- खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में गजराज का आतंक! सोनाहातू में जंगली हाथी ने ली एक बुजुर्ग की जान, तीन माह में अब 6 की मौत

इसे भी पढ़ें- बोकारो में जंगली हाथी का आतंकः हमले में दो महिला समेत तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.