ETV Bharat / state

50 हाथियों का झुंड करतला रेंज से पहुंचा सुईआरा, खलिहान में रखे धान को किया चट - FEAR OF ELEPHANTS

हाथियों के झुंड में एक घायल हाथी भी शामिल है. हाथियों की मौजूदगी से गांव वाले डरे हुए हैं.

FEAR OF ELEPHANTS
खलिहान में रखे धान को किया चट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

कोरबा: पचास हाथियों का झुंड काफी दिनों से करतला रेंज में डटा था. हाथियों का अब ये झुंड सूईआरा गांव के पास पहुंच गया है. हाथियों के झुंड ने सूईआरा पहुंचते ही खलिहान में रखे किसानों के अनाज पर हमला बोल दिया. खेतों में लगी फल और सब्जियों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हाथियों के झुंड में एक घायल हाथी भी शामिल है.

हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा: प्रदेश में धान खरीदी चल रही है. ऐसे में किसानों का काफी अनाज खलिहान में पड़ा है. हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग की टीम भी सूईआरा गांव पहुंची है. वन विभाग की टीम हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. वन विभाग के मुताबिक रविवार की रात को हाथियों के झुंड ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया है. वन विभाग के मुताबिक कुदमुरा रेंज में भी 29 हाथियों का झुंड सक्रिय है. हाथियों का झुंड कुदमुरा और धर्मजयगढ़

डर के मारे घरों में कैद हुए लोग: हाथियों की मौजूदगी के चलते किसान अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वन विभाग के मुताबिक कोरबा वनमंडल के अलावा कटघोरा वनमंडल के एतमानगर और पसान वन परिक्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं. इसमें से 18 हाथी एतमानगर के मड़ई जंगल और 32 हाथी पसान के बीजाडांड और आस पास के इलाके में बने हुए हैं.

कुदमुरा के समीप लगभग 50 हाथियों का एक झुंड घूम कर रहा है. हाथियों ने खेतों में लगे फसलों और धान का काफी नुकसान पहुंचाया है. हम लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल हाथियों का झुंड अलग अलग इलाकों में एक्टिव है. - आशीष खेलवार, एसडीओ, एसडीओ कोरबा वन मंडल

दिन में झुंड करता है आराम: वन विभाग के मुताबिक हाथियों का झुंड दिन भर आराम करता है. शाम होते ही हाथियों का झुंड अलग अलग दलों में बंटकर किसानों के खेतों में पहुंचा जाता है. खेतों में अभी अरहर और रबी की फसलें लगी है. किसान हाथियों की वजह से अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं. वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा और कोरबा वनमंडल में 100 हाथी मौजूद हैं.

हाथियों की मॉनिटरिंग और मुआवजे पर काम: वन विभाग की टीम हाथियों के आने जाने की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी वन विभाग की टीम मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है.

मंडराते हाथियों की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने गड्ढे में फंसे हाथी के शावक को बचाया
धरमजयगढ़ के छाल रेंज में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत, 52 हाथियों का झुंड इलाके में एक्टिव
पोटाश बम से हाथी के शावक की मौत केस में गिरफ्तारी, वन विभाग ने की कार्रवाई
कवर्धा पधारे गजराज, परिवार के साथ ग्रामीण कर रहे रतजगा

कोरबा: पचास हाथियों का झुंड काफी दिनों से करतला रेंज में डटा था. हाथियों का अब ये झुंड सूईआरा गांव के पास पहुंच गया है. हाथियों के झुंड ने सूईआरा पहुंचते ही खलिहान में रखे किसानों के अनाज पर हमला बोल दिया. खेतों में लगी फल और सब्जियों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हाथियों के झुंड में एक घायल हाथी भी शामिल है.

हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा: प्रदेश में धान खरीदी चल रही है. ऐसे में किसानों का काफी अनाज खलिहान में पड़ा है. हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग की टीम भी सूईआरा गांव पहुंची है. वन विभाग की टीम हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. वन विभाग के मुताबिक रविवार की रात को हाथियों के झुंड ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया है. वन विभाग के मुताबिक कुदमुरा रेंज में भी 29 हाथियों का झुंड सक्रिय है. हाथियों का झुंड कुदमुरा और धर्मजयगढ़

डर के मारे घरों में कैद हुए लोग: हाथियों की मौजूदगी के चलते किसान अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वन विभाग के मुताबिक कोरबा वनमंडल के अलावा कटघोरा वनमंडल के एतमानगर और पसान वन परिक्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं. इसमें से 18 हाथी एतमानगर के मड़ई जंगल और 32 हाथी पसान के बीजाडांड और आस पास के इलाके में बने हुए हैं.

कुदमुरा के समीप लगभग 50 हाथियों का एक झुंड घूम कर रहा है. हाथियों ने खेतों में लगे फसलों और धान का काफी नुकसान पहुंचाया है. हम लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल हाथियों का झुंड अलग अलग इलाकों में एक्टिव है. - आशीष खेलवार, एसडीओ, एसडीओ कोरबा वन मंडल

दिन में झुंड करता है आराम: वन विभाग के मुताबिक हाथियों का झुंड दिन भर आराम करता है. शाम होते ही हाथियों का झुंड अलग अलग दलों में बंटकर किसानों के खेतों में पहुंचा जाता है. खेतों में अभी अरहर और रबी की फसलें लगी है. किसान हाथियों की वजह से अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं. वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा और कोरबा वनमंडल में 100 हाथी मौजूद हैं.

हाथियों की मॉनिटरिंग और मुआवजे पर काम: वन विभाग की टीम हाथियों के आने जाने की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी वन विभाग की टीम मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है.

मंडराते हाथियों की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने गड्ढे में फंसे हाथी के शावक को बचाया
धरमजयगढ़ के छाल रेंज में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत, 52 हाथियों का झुंड इलाके में एक्टिव
पोटाश बम से हाथी के शावक की मौत केस में गिरफ्तारी, वन विभाग ने की कार्रवाई
कवर्धा पधारे गजराज, परिवार के साथ ग्रामीण कर रहे रतजगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.