फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद इलाके में 15 साल की गर्भवती किशोरी की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. हत्यारा उसका प्रेमी ही निकला. पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी शिवेंद्र उर्फ शीबू (31) को गिरफ्तार कर लिया है. शिवेंद्र जो पैगंबरपुर का निवासी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे की पाइप सहित कार और अन्य सामान को बरामद कर लिया है.
बता दें कि 10वीं की छात्रा 14 सितंबर की शाम कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. अगले दिन 15 सितंबर को जाफराबाद बाईपास के पास उसका शव मिला. शव के पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोटें होना हत्या का कारण पाया गया. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमिका 5 महीने की गर्भवती भी थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका और आरोपी शिवेंद्र के बीच प्रेम संबंध था. घटना के दिन आरोपी युवक कार लेकर किशोरी के साथ जाफराबाद के बाग पहुंचा. किसी बात को लेकर विवाद होने पर लोहे की रॉड से सिर पर कई वारकर हत्या कर दिया.
वहीं परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली के बाहर किशोरी का शव रखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तीन टीमों को लगाया था. पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी शिवेंद्र उर्फ शीबू को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि, 14 सितंबर की रात में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की मां ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 15 साल की बेटी शाम 4 बजे कोचिंग पढ़ने गई थी. अभी तक रात होने पर भी घर नहीं आयी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की. अगले दिन किशोरी का शव बरामद हुआ था, पुलिस ने जांच की जिसमें पाया की प्रेमी ने ही किशोरी की हत्या लोहे के पाइप से मार कर की थी.
एसपी जायसवाल ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम की सराहना करते हुए टीम में रहे बिंदकी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी विंनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा और प्रभारी सर्विलांस तारा सिंह पटेल को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.