रांची: भारत-चीन बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 19 अगस्त 2023 को वीरगति को प्राप्त हो गए. जवान प्रकाश कुमार गोप की मृत्यु के बाद पत्नी को सरकारी मदद दिलाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री रहे बंधु तिर्की विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री चैम्बर पहुंचे. बंधु तिर्की शहीद की पत्नी बेबी देवी और दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर वहां पहुंचे. जहां बंधु तिर्की ने एएसआई प्रकाश गोप की पत्नी को झारखंड सरकार में योग्यता और सम्मान अनुरूप नौकरी देने के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग सीएम से की.
पारिवारिक जिम्मेवारी की वजह से नहीं ली अनुकंपा पर नौकरी
इटकी प्रखंड के कुंडी बगधरा गांव की रहने वाली शहीद प्रकाश गोप की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि आईटीबीपी से नियमानुसार सहायता मिली है लेकिन उन्होंने अनुकम्पा पर नौकरी इसलिए नहीं ली, क्योंकि उनके ऊपर छोटे-छोटे दो बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की जिम्मेवारी है. बेबी देवी ने कहा कि वह स्नातक पास हैं और उनकी इच्छा है कि झारखंड सरकार उन्हें योग्यता अनुसार कोई नौकरी दें ताकि अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की देखरेख कर सकूं. उन्होंने कहा कि बच्चों की फीस माफ कराने के लिए वह कई बार स्कूल के मालिक से मिलने की कोशिश की है लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आज सर (बंधु तिर्की) की मदद से यहां पहुंची तो अब सहायता मिलने की उम्मीद जगी है.
शहीद ASI की पत्नी की मदद का दिया आदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जब पता चला कि शहीद प्रकाश गोप के बच्चे उसी विद्यालय में पढ़ते हैं, जो पांकी से भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता है. इसके बाद उन्होंने पांकी विधायक को अपने चैंबर में बुलाया और दोनों बच्चों की फीस माफ करने का आग्रह किया. पांकी विधायक ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए फीस माफ करने की बात कही. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को बुलाया और कहा कि वह तुरंत देखें कि आईटीबीपी के शहीद एएसआई के परिवार को कैसे मदद दी जा सकती है.
बता दें कि प्रकाश कुमार गोप, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के 48 में वाहिनी के एएसआई (टेली) के पद पर कार्यरत थे. प्रकाश कुमार गोप भारत-चीन सीमा पर अपने देश की रक्षा करते हुए 19 अगस्त 2023 को वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
ये भी पढ़ें: घुसपैठ के मुद्दे पर सियासी पारा हाई, भाजपा सचेतक बोले- कांग्रेस नेताओं की सोच पर आती है शर्म
ये भी पढ़ें: कांग्रेस खटाखट योजना को जनता तक पहुंचा रही पार्टी, युवाओं नेताओं को दी गयी है जिम्मेदारी