ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी के कहा- अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी, बृजवासी चाहेंगे तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार - After Ayodhya now Mathura turn

दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के दौरे (Hema Malini in Mathura) पर आईं. उन्होंने कहा कि बृजवासियों की इच्छा होगी तो मथुरा से चुनाव (Hema Malini contest elections from Mathura) लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बांके बिहारी कॉरिडोर पर भी अपनी बात रखी.

MP Hema Malini in Mathura
मथुरा में सांसद हेमा मालिनी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 5:45 PM IST

मन की बात कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी

मथुरा: प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बृजवासियों की इच्छा होगी तो एक बार फिर से मैं मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है, अब मथुरा की बारी है. मथुरा में भी भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष के लोग कहते थे कि इनसे कुछ नहीं हो पाएगा, यह लोग सिर्फ बातें करते हैं. लेकिन, मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, जो काम पिछले 500 वर्षों से नहीं हो पाए, वह काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे हैं.

मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद हेमा: सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं. दरअसल, हेमा मालिनी शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने अपने किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की. हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने मथुरा में बहुत विकास कार्य किया है और बहुत विकास कार्य करना अभी बाकी है. बृजवासी चाहते हैं तो एक बार फिर से वह मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

सांसद हेमा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां: सांसद हेमा मालिनी अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ कहा कि वह मथुरा में एयरपोर्ट बनवाना चाहती हैं. कहा कि इच्छा है कि मथुरा में एयरपोर्ट बने, भले छोटा हो. ऐसे बहुत से विकास कार्य हैं जो मथुरा में करने हैं. सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना का इस बार हम शुद्धिकरण करेंगे. सिर्फ एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने से नहीं चलेगा, सबको साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएंगी और दिल्ली में जाकर बताऊंगी कि हमें यमुना शुद्ध चाहिए और यह होगा.

अयोध्या में 500 सालों का सपना हुआ पूरा: हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है. मथुरा को किस तरह से देखती हैं, तो उन्होंने कहा कि अब मथुरा की ही बारी है. पहले यह लग रहा था कि अयोध्या में कहां राम मंदिर बनने वाला है. विपक्ष के लोग हमेशा बोलते रहे कि यह लोग सिर्फ बातें करते हैं नहीं हो पाएगा. लेकिन, मोदीजी ने शिलान्यास भी किया और इसका लोकार्पण भी किया. जो 500 साल से काम नहीं हो पाया था, वह काम भी हुआ है. राम मंदिर बनकर तैयार है तो अब मथुरा की तो बारी है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में RLD विधायकों की सीक्रेट मीटिंग, अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- सीटों की घोषणा जल्द होगी

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में एक मंच पर साथ आए राहुल और अखिलेश

मन की बात कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी

मथुरा: प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बृजवासियों की इच्छा होगी तो एक बार फिर से मैं मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है, अब मथुरा की बारी है. मथुरा में भी भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष के लोग कहते थे कि इनसे कुछ नहीं हो पाएगा, यह लोग सिर्फ बातें करते हैं. लेकिन, मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, जो काम पिछले 500 वर्षों से नहीं हो पाए, वह काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे हैं.

मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद हेमा: सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं. दरअसल, हेमा मालिनी शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने अपने किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की. हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने मथुरा में बहुत विकास कार्य किया है और बहुत विकास कार्य करना अभी बाकी है. बृजवासी चाहते हैं तो एक बार फिर से वह मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

सांसद हेमा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां: सांसद हेमा मालिनी अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ कहा कि वह मथुरा में एयरपोर्ट बनवाना चाहती हैं. कहा कि इच्छा है कि मथुरा में एयरपोर्ट बने, भले छोटा हो. ऐसे बहुत से विकास कार्य हैं जो मथुरा में करने हैं. सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना का इस बार हम शुद्धिकरण करेंगे. सिर्फ एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने से नहीं चलेगा, सबको साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएंगी और दिल्ली में जाकर बताऊंगी कि हमें यमुना शुद्ध चाहिए और यह होगा.

अयोध्या में 500 सालों का सपना हुआ पूरा: हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है. मथुरा को किस तरह से देखती हैं, तो उन्होंने कहा कि अब मथुरा की ही बारी है. पहले यह लग रहा था कि अयोध्या में कहां राम मंदिर बनने वाला है. विपक्ष के लोग हमेशा बोलते रहे कि यह लोग सिर्फ बातें करते हैं नहीं हो पाएगा. लेकिन, मोदीजी ने शिलान्यास भी किया और इसका लोकार्पण भी किया. जो 500 साल से काम नहीं हो पाया था, वह काम भी हुआ है. राम मंदिर बनकर तैयार है तो अब मथुरा की तो बारी है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में RLD विधायकों की सीक्रेट मीटिंग, अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- सीटों की घोषणा जल्द होगी

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में एक मंच पर साथ आए राहुल और अखिलेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.