देहरादून: अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं. इन घायलों को उपचार रामनगर, सुशीला तिवारी अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नम्बर-9458367078 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इस नंबर पर इस घटना से जुड़ी जानकारी लेने के साथ साझा भी की जा सकती है. साथ ही घायलों से जुड़ी जानकारी भी इस नंबर से प्राप्त की जा सकती है.
दिनांक 04-11-2024 को मार्चुला, जनपद अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना हेतु जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा जारी हेल्प डेस्क नम्बर-9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 4, 2024
इससे पहले देहरादून डीएम सविन बंसल ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों की देखभाल के लिए उप-जिलाधिकारी को तैनात किया है.जिलाधिकारी ने घायलों के उपचार के लिए परिजनों से समन्वय एवं सम्पर्क के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश को सम्पर्क अधिकारी नामित किया है. परिजन घायलों के उपचार एवं अन्य किसी भी जानकारी के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश से सम्पर्क कर सकते हैं.
सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्रांतर्गत मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हुए हैं। इस दुःखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुख… pic.twitter.com/V3mvkahkkj
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 4, 2024
बता दें आज सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
पढे़ं- अल्मोड़ा बस हादसा: पल भर की चूक और 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई बस, क्या ओवरलोड था वाहन?