ETV Bharat / state

फायर ब्रिगेड की राह रोकती हैं शहर की तंग गलियां, आग बुझाने के लिए लेनी पड़ी जेसीबी की मदद - FIRE INCIDENT IN HALDWANI

हल्द्वानी में आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीन की लेनी पड़ी मदद, एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अंदाजा.

shops fire in Haldwani market
आग बुझाने के लिए ली जेसीबी की मदद (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 8:34 AM IST

हल्द्वानी: शहर में बीती रात नया बाजार में अचानक भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गई, जबकि आधा दर्जन दुकानों को आग से नुकसान पहुंचा हैं. आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के पसीने छूट गए, जहां हल्द्वानी के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाना पड़ा. यहां तक की आग को काबू करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद भी लेनी पड़ेगी. जहां कुछ दुकानों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. संकरी और तंग गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में टाइम लग गया.

गौर हो कि छतरी चौराहे के निकट नए बाजार में आग बुझाने दौरान वहां भगदड़ मच गई. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका. आग लगने के दौरान अधिकतर दुकानें बंद थी, जिसके चलते कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. हल्द्वानी के नया बाजार स्थित ताज चौराहा पर करीब 8:00 बजे के आसपास सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दी.

संकरी गलियां बनती है फायर ब्रिगेड की राह में रोड़ा (Video-ETV Bharat)

आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. लेकिन आग की भीषण लपटों ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया. दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आग से इन पांचों दुकानों का सामान राख हो गया.

अग्निशमन विभाग ने हौज पाइप से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें पूरे चार घंटे लग गए. संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहनों को आने में देरी हुई. आग की इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया का अंदाजा लगाया जा रहा है.

गौरतलब हैं कि हल्द्वानी के बाजारों में पूर्व में भी कई आग की घटना हो चुकी हैं. जहां आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम को काफी मुश्किल का सामना उठाना पड़ता है. बाजारों की संकरी गलियों में अग्निशमन की गाड़ियों को पहुंचने में काफी समय लग जाता है. अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की विभाग द्वारा जांच की जाएगी.
पढ़ेंः देहरादून विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के वैन्यू पर लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी, ऐसे पाया काबू

हल्द्वानी: शहर में बीती रात नया बाजार में अचानक भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गई, जबकि आधा दर्जन दुकानों को आग से नुकसान पहुंचा हैं. आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के पसीने छूट गए, जहां हल्द्वानी के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाना पड़ा. यहां तक की आग को काबू करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद भी लेनी पड़ेगी. जहां कुछ दुकानों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. संकरी और तंग गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में टाइम लग गया.

गौर हो कि छतरी चौराहे के निकट नए बाजार में आग बुझाने दौरान वहां भगदड़ मच गई. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका. आग लगने के दौरान अधिकतर दुकानें बंद थी, जिसके चलते कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. हल्द्वानी के नया बाजार स्थित ताज चौराहा पर करीब 8:00 बजे के आसपास सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दी.

संकरी गलियां बनती है फायर ब्रिगेड की राह में रोड़ा (Video-ETV Bharat)

आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. लेकिन आग की भीषण लपटों ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया. दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आग से इन पांचों दुकानों का सामान राख हो गया.

अग्निशमन विभाग ने हौज पाइप से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें पूरे चार घंटे लग गए. संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहनों को आने में देरी हुई. आग की इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया का अंदाजा लगाया जा रहा है.

गौरतलब हैं कि हल्द्वानी के बाजारों में पूर्व में भी कई आग की घटना हो चुकी हैं. जहां आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम को काफी मुश्किल का सामना उठाना पड़ता है. बाजारों की संकरी गलियों में अग्निशमन की गाड़ियों को पहुंचने में काफी समय लग जाता है. अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की विभाग द्वारा जांच की जाएगी.
पढ़ेंः देहरादून विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के वैन्यू पर लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी, ऐसे पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.