देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरों-शोरों से चल रही है. इसी बीच हेली सेवाओं की बुकिंग सितंबर महीने फुल हो चुकी है. यूकाडा (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि मानसून अवधि को छोड़कर पूरे यात्रा सीजन की बुकिंग उनके द्वारा खोल दी गई थी. जिसमें सितंबर तक की बुकिंग फुल हो चुकी है और अक्टूबर की भी 90% बुकिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कैंसिलेशन होते हैं, तो बीच में टिकट की संभावनाएं बन सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को IRCT की साइट पर नजर रखनी होगी.
मानसून सीजन के लिए जल्द खोली जाएगी हेली सर्विस: उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि पहले चरण में यात्रा सीजन के लिए 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए हेली सर्विस खोली गई थी, जबकि मानसून सीजन के लिए 20 जून से 15 सितंबर के लिए जून माह के पहले सप्ताह में ऑनलाइन टिकट विभागीय समीक्षा के बाद खोल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान हेली ऑपरेटर की संख्या 9 से घटकर केवल दो हो जाती है और समय-समय पर मौसम को देखते हुए फ्लाई की जाती है, इसके लिए 7 जून तक आईआरसीटीसी के ऑफिशल वेबसाइट पर टिकट खोल दी जाएगी.
हेली सर्विस में 150% उछाल: अपर सचिव रवि शंकर ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में हेली सर्विस को लेकर बेहद ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, अगर पिछले साल की बात करें, तो पिछले यात्रा सीजन में खराब मौसम होने की वजह से कम फ्लाई हुई थी, लेकिन इस बार मौसम ने काफी अच्छा साथ दिया है और हेली सर्विस में पिछले साल की तुलना में डेढ़ सौ फीसदी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार एक दिन में 1500 के करीब फ्लाई देखने को मिली हैं, जो कि अपने आप में एक अच्छा संकेत है. इसके अलावा 20 जून से लेकर के 15 सितंबर तक हेली सर्विस में थोड़ा रुकावट देखने को जरूर मिलेगी, लेकिन 15 सितंबर के बाद से भी टिकट बुकिंग को देखते हुए लोगों ने पूरा सितंबर का महीना और अक्टूबर का महीना बुक कर लिया है.
ये भी पढ़ें-