ETV Bharat / state

कोल्ड का काउंट डाउन, उंगलियों पर गिन लें इतने दिन, मध्य प्रदेश आ रही बर्फीली ठंड

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. बर्फीली हवाओं से प्रदेश ठिठुर जाएगा.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 50 minutes ago

IMP Cold Wave Prediction
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड (ETV Bharat)

भोपाल: एमपी में बारिश अपने आखिरी दौर में है. धीरे-धीरे मौसम शुष्क हो रहा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन की गर्मी कम नहीं हो रही है. हालांकि कुछ जिलों में रात और सुबह हल्की ठंड की आहत शुरु हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां अब पानी गिरने के आसार नहीं हैं. जबकि ईस्ट एमपी में अभी हलकी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में बारिश के थमते ही कड़ाके की ठंड शुरु होगी.

एमपी के 35 जिलों से मानसून की विदाई
मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों से मानसून ने विदाई ले ली है. रविवार शाम तक जिन जिलों से अब तक मानसून आगे बढ़ चुका है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर समेत 35 जिले शामिल हैं. हालांकि, इनमें से अधिकतर इलाकों में अब उमस महसूस की जा रही है. ऐसे में अब लोगों को ठंड शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, ''अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो जाएगी. सबसे पहले ठंड की शुरुआत भी इन्हीं 35 जिलों से होगी.''

weather report mp
मध्य प्रदेश में ठंड का काउंट डाउन शुरु (ETV Bharat)

दीपावली के बाद शुरु होगी गुलाबी ठंड
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''एमपी में बने सिस्टम के चलते ग्वालियर बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में सोमवार यानि 7 अक्टूबर को बारिश की संभावना है. हालांकि गरज चमक के साथ बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल जाएगी.'' वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''20 अक्टूबर से रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी. साथ ही रात में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है. हालांकि, दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा. वहीं दीपावली तक भोपाल सहित प्रदेश में गुलाबी ठंडक दस्तक दे देगी.''

Also Read:

ला नीना इन शहरों और जिलों में बरपाएगा ठंड का कहर, धूप के लिए तरस जाएंगे इंसान से लेकर जानवर

ला नीना मचाएगा जाड़े का कहर, मध्य प्रदेश के इन इलाकों में शीतलहर से पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

राजधानी में रात के पारे में आई गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, ''भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के जिलों में अगले कुछ दिन मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. वहीं रात के समय तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तापमान का उतार-चढ़ाव अभी ऐसे ही बने रहने की संभावना है. रविवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ 21.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जिसके कारण रात के समय ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिला. प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.''

भोपाल: एमपी में बारिश अपने आखिरी दौर में है. धीरे-धीरे मौसम शुष्क हो रहा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन की गर्मी कम नहीं हो रही है. हालांकि कुछ जिलों में रात और सुबह हल्की ठंड की आहत शुरु हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां अब पानी गिरने के आसार नहीं हैं. जबकि ईस्ट एमपी में अभी हलकी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में बारिश के थमते ही कड़ाके की ठंड शुरु होगी.

एमपी के 35 जिलों से मानसून की विदाई
मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों से मानसून ने विदाई ले ली है. रविवार शाम तक जिन जिलों से अब तक मानसून आगे बढ़ चुका है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर समेत 35 जिले शामिल हैं. हालांकि, इनमें से अधिकतर इलाकों में अब उमस महसूस की जा रही है. ऐसे में अब लोगों को ठंड शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, ''अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो जाएगी. सबसे पहले ठंड की शुरुआत भी इन्हीं 35 जिलों से होगी.''

weather report mp
मध्य प्रदेश में ठंड का काउंट डाउन शुरु (ETV Bharat)

दीपावली के बाद शुरु होगी गुलाबी ठंड
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''एमपी में बने सिस्टम के चलते ग्वालियर बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में सोमवार यानि 7 अक्टूबर को बारिश की संभावना है. हालांकि गरज चमक के साथ बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल जाएगी.'' वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''20 अक्टूबर से रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी. साथ ही रात में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है. हालांकि, दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा. वहीं दीपावली तक भोपाल सहित प्रदेश में गुलाबी ठंडक दस्तक दे देगी.''

Also Read:

ला नीना इन शहरों और जिलों में बरपाएगा ठंड का कहर, धूप के लिए तरस जाएंगे इंसान से लेकर जानवर

ला नीना मचाएगा जाड़े का कहर, मध्य प्रदेश के इन इलाकों में शीतलहर से पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

राजधानी में रात के पारे में आई गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, ''भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के जिलों में अगले कुछ दिन मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. वहीं रात के समय तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तापमान का उतार-चढ़ाव अभी ऐसे ही बने रहने की संभावना है. रविवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ 21.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जिसके कारण रात के समय ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिला. प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.''

Last Updated : 50 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.