नई दिल्ली: दिल्ली में हुई बरसात ने दिल्ली के तापमान को भले ही सामान्य कर दिया हो, लेकिन दिल्ली में आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. सुल्तानपुरी में जलभराव के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से जहां दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, दूसरी ओर दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. साथ ही इस बरसात ने दिल्ली में आम जन जीवन भी अस्त व्यस्त करके रख दिया. दिल्ली में इस बरसात ने सिविक एजेंसियों की एक बार फिर से पोल खोल के रख दी है.
दिल्ली के कई इलाकों में बरसात के बाद कई सड़के जलमग्न हो गई. जलभराव की स्थिति ने दिल्ली में वाहन चालकों के गति पर भी ब्रेक लगा दी है. ये तस्वीर दिल्ली के सुलतानपुरी की है, जहां पर साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से मेन रोड पर ही पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में जल भराव को सोमनाथ भारती ने बताया प्राकृतिक आपदा, कहा- सदी में दूसरी बार टूटा बारिश का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि दिल्ली में हर बार की तरह इस बार भी शासन और प्रशासन के वो सभी दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं, जिसमें हर बार दिल्ली की सड़कों और नालियों को दुरुस्त करने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हर बार कि तरह इस बार भी प्रशासन के दावे फेल नजर आ रहे है. दिल्ली में हुई इस बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर