ETV Bharat / state

दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, कई जगह गिरे ओले - Delhi Weather Update - DELHI WEATHER UPDATE

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद में मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार देर रात तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है.

दिल्ली में बारिश के साथ कुछ जगहों पर गिरे ओले.
दिल्ली में बारिश के साथ कुछ जगहों पर गिरे ओले. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 10:44 PM IST

नई द‍िल्‍लीः दिल्ली और गाजियाबाद में लगातार गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली. देर रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं, कुछ जगहों पर ओले गिरने की सूचना भी मिली है. उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली के तमाम इलाकों में झमाझम बार‍िश और तेज हवा व आंधी में लोगों की ट‍िन टप्पर और पेड़ उखड़ गए. बार‍िश और तेज आंधी के बाद कई इलाकों में पावर सप्‍लाई कट कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के पालम में सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.

तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के बाद मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर की रिकॉर्ड की गई. इस कारण कई जगह पर पेड़ गिरने की वजह से नुकसान होने की भी संभावना जताई जा रही है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने भी दिल्ली के नरेला अलीपुर, एनसीआर क्षेत्र के लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, दादरी, ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम गति वाली बारिश और 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी.

मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि अगले 2 घंटे के दौरान बड़ौत, बागपत, मोदीनगर, पिलखवा, हापुड़, सिकंदरपुर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, गवाना, उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम बदलने और बारिश होने की संभावना है. इसके बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम अचानक बदल गया है. अभी फिलहाल किसी तरह की अनहोनी आदि की सूचना नहीं मिली है.

नई द‍िल्‍लीः दिल्ली और गाजियाबाद में लगातार गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली. देर रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं, कुछ जगहों पर ओले गिरने की सूचना भी मिली है. उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली के तमाम इलाकों में झमाझम बार‍िश और तेज हवा व आंधी में लोगों की ट‍िन टप्पर और पेड़ उखड़ गए. बार‍िश और तेज आंधी के बाद कई इलाकों में पावर सप्‍लाई कट कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के पालम में सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.

तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के बाद मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर की रिकॉर्ड की गई. इस कारण कई जगह पर पेड़ गिरने की वजह से नुकसान होने की भी संभावना जताई जा रही है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने भी दिल्ली के नरेला अलीपुर, एनसीआर क्षेत्र के लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, दादरी, ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम गति वाली बारिश और 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी.

मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि अगले 2 घंटे के दौरान बड़ौत, बागपत, मोदीनगर, पिलखवा, हापुड़, सिकंदरपुर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, गवाना, उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम बदलने और बारिश होने की संभावना है. इसके बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम अचानक बदल गया है. अभी फिलहाल किसी तरह की अनहोनी आदि की सूचना नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.