ETV Bharat / state

रांची सहित कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, तेज हवा से कई पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति पर असर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम का हाल - Jharkhand Weather Update

Rain with strong wind in Jharkhand. रांची में तेज हवा के झोंके के साथ बारिश हुई है. तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए. साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. इधर, कल के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-March-2024/jh-ran-05-mausamalert-7210345_18032024204453_1803f_1710774893_307.jpg
Jharkhand Weather Update
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 10:57 PM IST

रांची में तेज हवा और बारिश में गिरा पेड़ा और जानकारी देते मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

रांची: एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और टर्फ लाइन के प्रभाव से सोमवार को रांची सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई. करीब दो घंटे की झमाझम बारिश ने स्मार्ट सिटी रांची में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. वहीं इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली. इस कारण कई जगह पेड़ धराशायी हो गए. तेज हवा और पेड़ गिरने का असर यातायात व्यवस्था और बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. तेज आंधी-पानी की वजह से कई इलाकों में बिजली के तार टूट कर गिर गए और बिजली गुल हो गई.

19 मार्च को और व्यापक होगा एंटी साइक्लोनिक सिस्टम का प्रभाव! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने वीडियो क्लिपिंग जारी कर बताया कि मंगलवार को एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन फ्लो का असर और व्यापक होगा. इसके साथ-साथ आंध्र प्रदेश के तट तक बने एक टर्फ लाइन की वजह से राज्य में कल यानी मंगलवार को कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम केंद्र निदेशक ने 19 मार्च का मौसम अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के कई ( दक्षिणी-मध्य और पश्चिमी) इलाकों में मंगलवार को मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा,लातेहार और आसपास के जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में गोड्डा सबसे गर्म, खूंटी के अटकी में हुए सबसे अधिक बारिश

मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटें में खूंटी के अटकी में सबसे अधिक 40.4 एमएम वर्षा हुई.वहीं कोलेबिरा में 12.2 एमएम, लोहरदगा में 17.8 एमएम,पालकोट में 09 एमएम ,जमशेदपुर में 07 एमएम वर्षा हुई. इस दौरान गोड्डा सबसे गर्म रहा. गोड्डा का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लोहरदगा में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें-

हल्की बारिश में ही रांची एयरपोर्ट के व्यवस्था की खुली पोल, पेड़ गिरने और जलजमाव से यात्री हुए परेशान

रांची में कल बारिश का अनुमान, अगले पांच दिन तक छाए रहेंगे आंशिक बादल, पूरे राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

रांची में बीच बाजार गिरा विशाल पेड़, कई लोग हुए घायल, एक महिला की हालत गंभीर

रांची में तेज हवा और बारिश में गिरा पेड़ा और जानकारी देते मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

रांची: एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और टर्फ लाइन के प्रभाव से सोमवार को रांची सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई. करीब दो घंटे की झमाझम बारिश ने स्मार्ट सिटी रांची में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. वहीं इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली. इस कारण कई जगह पेड़ धराशायी हो गए. तेज हवा और पेड़ गिरने का असर यातायात व्यवस्था और बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. तेज आंधी-पानी की वजह से कई इलाकों में बिजली के तार टूट कर गिर गए और बिजली गुल हो गई.

19 मार्च को और व्यापक होगा एंटी साइक्लोनिक सिस्टम का प्रभाव! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने वीडियो क्लिपिंग जारी कर बताया कि मंगलवार को एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन फ्लो का असर और व्यापक होगा. इसके साथ-साथ आंध्र प्रदेश के तट तक बने एक टर्फ लाइन की वजह से राज्य में कल यानी मंगलवार को कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम केंद्र निदेशक ने 19 मार्च का मौसम अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के कई ( दक्षिणी-मध्य और पश्चिमी) इलाकों में मंगलवार को मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा,लातेहार और आसपास के जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में गोड्डा सबसे गर्म, खूंटी के अटकी में हुए सबसे अधिक बारिश

मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटें में खूंटी के अटकी में सबसे अधिक 40.4 एमएम वर्षा हुई.वहीं कोलेबिरा में 12.2 एमएम, लोहरदगा में 17.8 एमएम,पालकोट में 09 एमएम ,जमशेदपुर में 07 एमएम वर्षा हुई. इस दौरान गोड्डा सबसे गर्म रहा. गोड्डा का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लोहरदगा में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें-

हल्की बारिश में ही रांची एयरपोर्ट के व्यवस्था की खुली पोल, पेड़ गिरने और जलजमाव से यात्री हुए परेशान

रांची में कल बारिश का अनुमान, अगले पांच दिन तक छाए रहेंगे आंशिक बादल, पूरे राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

रांची में बीच बाजार गिरा विशाल पेड़, कई लोग हुए घायल, एक महिला की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.