ETV Bharat / state

सीकर में हॉस्पिटल में पानी भरा तो चौमूं में पुलिस थाना और SDM कार्यालय में 3 फीट तक जल भराव - Heavy rain in Rajasthan

राजस्थान के कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है. एक तरफ जहां राजधानी पानी पानी हो गई तो आस-पास के क्षेत्र और जिले में इससे अछूते नहीं है. सीकर जिले में भारी बारिश से कई क्षेत्रों में सड़कें दरिया बन गई.

HEAVY RAIN IN RAJASTHAN
सीजन की सबसे तेज बारिश (ETV BHARAT SIKAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 12:47 PM IST

सीकर में हॉस्पिटल में पानी भरा (VIDEO : ETV BHARAT)

सीकर : जिले में बुधवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार 4 घंटे तक तेज बारिश से कई इलाकों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया. निचले क्षेत्र तो टापू बन गए हैं. फतेहपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, अंबेडकर नगर, नवलगढ़ पुलिया, मंडावा पुलिया, साई बाजार, पुराने सिनेमा हॉल, मंडावा रोड पर पानी ही पानी हो गया. मुख्य बस स्टैंड पर करीब 24 से अधिक दुकानों में पानी भी घुस गया. वहीं फतेहपुर उप जिला हॉस्पिटल और रोल साहबसर के सीएचसी हॉस्पिटल में पानी भर जाने से वहां पर स्टाफ और मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रामगढ़ में 126 एमएम, फतेहपुर में 84 एमएम और लक्ष्मणगढ़ में 36 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. पिछले कई दिनों से अच्छी बरसात की राह देख रहे किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी इस अच्छी बरसात से फायदा होगा. सुबह 6 बजे बाद भी रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है. सीकर में पिछले करीब दो सप्ताह से उमस की मार झेल रहे लोगों को आज राहत मिली. नवलगढ़ रोड पर जलभराव के चलते यहां रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. इसी तरह बजाज रोड पर भी मुख्य सड़क पर पानी आ चुका है.

इसे भी पढ़ें : पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कें बनी दरिया, स्कूलों में छुट्टी, देखिए तस्वीरों में हाल-ए-बरसात - Heavy Rain In Jaipur

चौमूं में पुलिस थाने में पानी ही पानी : राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बा इलाके में बीती रात से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते शहर की सड़कें पानी से भर गई. चौमूं पुलिस थाना और SDM कार्यालय पानी में डूब गए. पुलिस थाने में करीब 3 फीट तक पानी भरने से पुलिसकर्मी देर रात से परेशान होते रहे. थाने में माल खाना, बेरिक, कंप्यूटर व कंट्रोल कक्ष में भी पानी भर गया.

सीकर में हॉस्पिटल में पानी भरा (VIDEO : ETV BHARAT)

सीकर : जिले में बुधवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार 4 घंटे तक तेज बारिश से कई इलाकों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया. निचले क्षेत्र तो टापू बन गए हैं. फतेहपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, अंबेडकर नगर, नवलगढ़ पुलिया, मंडावा पुलिया, साई बाजार, पुराने सिनेमा हॉल, मंडावा रोड पर पानी ही पानी हो गया. मुख्य बस स्टैंड पर करीब 24 से अधिक दुकानों में पानी भी घुस गया. वहीं फतेहपुर उप जिला हॉस्पिटल और रोल साहबसर के सीएचसी हॉस्पिटल में पानी भर जाने से वहां पर स्टाफ और मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रामगढ़ में 126 एमएम, फतेहपुर में 84 एमएम और लक्ष्मणगढ़ में 36 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. पिछले कई दिनों से अच्छी बरसात की राह देख रहे किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी इस अच्छी बरसात से फायदा होगा. सुबह 6 बजे बाद भी रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है. सीकर में पिछले करीब दो सप्ताह से उमस की मार झेल रहे लोगों को आज राहत मिली. नवलगढ़ रोड पर जलभराव के चलते यहां रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. इसी तरह बजाज रोड पर भी मुख्य सड़क पर पानी आ चुका है.

इसे भी पढ़ें : पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कें बनी दरिया, स्कूलों में छुट्टी, देखिए तस्वीरों में हाल-ए-बरसात - Heavy Rain In Jaipur

चौमूं में पुलिस थाने में पानी ही पानी : राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बा इलाके में बीती रात से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते शहर की सड़कें पानी से भर गई. चौमूं पुलिस थाना और SDM कार्यालय पानी में डूब गए. पुलिस थाने में करीब 3 फीट तक पानी भरने से पुलिसकर्मी देर रात से परेशान होते रहे. थाने में माल खाना, बेरिक, कंप्यूटर व कंट्रोल कक्ष में भी पानी भर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.