ETV Bharat / state

कोरबा में भारी बारिश के बीच नहर में जानलेवा स्टंट कर रहे बच्चे, हादसे का बढ़ा खतरा - stunts in Korba overflowing canal - STUNTS IN KORBA OVERFLOWING CANAL

कोरबा में बेफिक्र होकर उफनते नहर में बच्चे स्टंटबाजी कर रहे. हर साल यहां बारिश के दिनों में दुर्घटनाएं होती है. बावजूद इसके प्रशासन अलर्ट नहीं है. अगर ऐसे में बड़ी घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा ?

stunts in overflowing canal in Korba
नहर में स्टंटबाजी कर रहे बच्चे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 5:14 PM IST

कोरबा के नहर में स्टंटबाजी कर रहे बच्चे (ETV Bharat)

कोरबा: नहरों के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा दी जाती है. सिंचाई के लिए बनी नहर शहर के राताखार से हसदेव बराज दर्री से जांजगीर तक जाती है. वर्तमान में बरसाती पानी और नदी से पानी छोड़े जाने के कारण नहर भी उफान पर है. बच्चे इन्हीं नहरों में खतरनाक स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं. नहर में पानी का बहाव काफी तेज होता है. हर साल इनमें दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है.

जोड़ा पुल के पास बच्चे कर रहे हैं स्टंट: राताखार क्षेत्र में नहर के ऊपर आम लोगों के आवागमन के लिए पुल का निर्माण किया गया है. यहां नहर पर दो पुल है, जिन्हें जोड़ा पुल कहा जाता है. इन्हीं पुल के ऊपर से बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. यह सभी स्थानीय बच्चे हैं, जो कि बरसात के मौसम में यहां स्टंट कर रहे हैं. नहर में पानी ज्यादा होने से अक्सर इस तरह का नजारा यहां दिखता है. हालांकि यह सभी बच्चे तैराकी में एक्सपर्ट होते हैं. बावजूद इसके कई बार पानी का बहाव अधिक तेज होने के कारण यहां लोगों के बह जाने की घटनाएं हर साल होती रहती है.

पिछले साल भी यहां बह चुके हैं लोग: बरसात के मौसम में नदियों के साथ ही यह नहर भी लबालब हो जाता है. अक्सर नहर के पास रहने वाले लोग निस्तार के लिए यहां जाते हैं, लेकिन कई बार तेज बहाव के कारण दुर्घटनाएं हो जाती है. पिछले साल भी इस मौसम में यहां लोग बह गए थे. पिछले साल सुनालिया पुल के पास एक बच्चा बहकर जांजगीर तक पहुंच गया था. 2 दिन बाद बच्चे का शव काफी मशक्कत के बाद मिला था, जिसे लेकर परिजनों ने चक्काजाम तक कर दिया था.

छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Alert in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात, उफान पर नदी नाले, निचली बस्तियां डूबी, स्कूलों में भरा पानी, बस स्टैंड बना स्वीमिंग पूल - Flood situation in Balod
छत्तीसगढ़ में बारिश से लबालब हुए डैम, लाइफलाइन गंगरेल बांध में डेडलाइन से पार हुआ पानी - Gangrel Dam Above Deadline

कोरबा के नहर में स्टंटबाजी कर रहे बच्चे (ETV Bharat)

कोरबा: नहरों के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा दी जाती है. सिंचाई के लिए बनी नहर शहर के राताखार से हसदेव बराज दर्री से जांजगीर तक जाती है. वर्तमान में बरसाती पानी और नदी से पानी छोड़े जाने के कारण नहर भी उफान पर है. बच्चे इन्हीं नहरों में खतरनाक स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं. नहर में पानी का बहाव काफी तेज होता है. हर साल इनमें दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है.

जोड़ा पुल के पास बच्चे कर रहे हैं स्टंट: राताखार क्षेत्र में नहर के ऊपर आम लोगों के आवागमन के लिए पुल का निर्माण किया गया है. यहां नहर पर दो पुल है, जिन्हें जोड़ा पुल कहा जाता है. इन्हीं पुल के ऊपर से बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. यह सभी स्थानीय बच्चे हैं, जो कि बरसात के मौसम में यहां स्टंट कर रहे हैं. नहर में पानी ज्यादा होने से अक्सर इस तरह का नजारा यहां दिखता है. हालांकि यह सभी बच्चे तैराकी में एक्सपर्ट होते हैं. बावजूद इसके कई बार पानी का बहाव अधिक तेज होने के कारण यहां लोगों के बह जाने की घटनाएं हर साल होती रहती है.

पिछले साल भी यहां बह चुके हैं लोग: बरसात के मौसम में नदियों के साथ ही यह नहर भी लबालब हो जाता है. अक्सर नहर के पास रहने वाले लोग निस्तार के लिए यहां जाते हैं, लेकिन कई बार तेज बहाव के कारण दुर्घटनाएं हो जाती है. पिछले साल भी इस मौसम में यहां लोग बह गए थे. पिछले साल सुनालिया पुल के पास एक बच्चा बहकर जांजगीर तक पहुंच गया था. 2 दिन बाद बच्चे का शव काफी मशक्कत के बाद मिला था, जिसे लेकर परिजनों ने चक्काजाम तक कर दिया था.

छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Alert in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात, उफान पर नदी नाले, निचली बस्तियां डूबी, स्कूलों में भरा पानी, बस स्टैंड बना स्वीमिंग पूल - Flood situation in Balod
छत्तीसगढ़ में बारिश से लबालब हुए डैम, लाइफलाइन गंगरेल बांध में डेडलाइन से पार हुआ पानी - Gangrel Dam Above Deadline
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.