ETV Bharat / state

मार्बल सिटी में हुई झमाझम बारिश, राजारेडी में गिरा पहाड़ी का हिस्सा, कॉलोनियां हुई जलमग्न - Rain in Kishangarh

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 10:46 PM IST

किशनगढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद हालात खस्ता हो गए. शहर के राजारेडी क्षेत्र में पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा ढह गया. इसके अलावा तीन हादसे अलग-अलग स्थानों पर हुए.

Heavy rain in Kishangarh
मार्बल सिटी में हुई झमाझम बारिश (ETV Bharat Ajmer)
मार्बल सिटी में हुई झमाझम बारिश (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में लंबे समय के बाद आई झमाझम बारिश से एक और गर्मी उमस से राहत मिली, वहीं बारिश के कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. शहर के राजारेडी क्षेत्र स्थित पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा ढहने से दहशत का माहौल हो गया. वहीं बारिश के चलते मार्बल औधोगिक क्षेत्र की सड़कें सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई.

पहाड़ी के ढ़हने का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मार्बल सिटी किशनगढ़ में शुक्रवार को बारिश के कारण राजारेडी में पहाड़ से मलबा बहकर रहवासी क्षेत्र में आ गया. वहीं रोडवेज बस स्टेण्ड के तीन स्थानों पर हादसे हो गए. हालांकि गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. बारिश से कई नाले चोक हो गए.

पढ़ें: हादसों के बाद जागा जयपुर प्रशासन, भरे जा रहे सड़कों के गड्ढे, बेसमेंट्स को चिह्नित कर किया जाएगा सीज - Jaipur rain

बारिश के चलते पहला हादसा व्यापारी मोहल्ले में हुआ. यहां समीर शेख के मकान में लगा नीम का पेड़ गिर गया. दशकों पुराना यह पेड़ घर के बरामदे में गिर गया. वहीं पुराने बस स्टेण्ड पर रोडवेज बस स्टेण्ड की दीवार गिर गई. दीवार का मलबा पीछे कॉलोनी में फैल गया. नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, फायर ऑफिसर रामप्रसाद चौधरी, एक्सईएन मौके पर पहुंचे. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. उधर बारिश के चलते राजारेडी में पहाड़ों से बड़ी मात्रा में पत्थर बहकर रहवासी क्षेत्र में आ गए. अचानक बड़ी मात्रा में पत्थर आने से लोगों में भय है.

पढ़ें: बारिश में जर्जर स्कूल की छत से बहने लगती है पानी की तेज धार, बच्चे खड़े होकर करते हैं लंच - Dilapidated school building

नाले में फंसी जलकुम्भी: बारिश के चलते हमीर सागर से बड़ी मात्रा में जलकुम्भी बहकर नालों में चली गई. इससे तिलक नगर नाले की पुलिया, विनायक नगर सी ब्लॉक और अक्षय विहार की पुलिया से पानी का बहाव कम हो गया. फायर ऑफिसर रामप्रसाद सहित फायर से जाप्ता मौके पर पहुंचा. मौके से जलकुम्भी को निकाला गया. इसके बाद बहाव सुचारू हुआ.

पढ़ें: बीकानेर में बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, लबालब हुए तालाब, खाजूवाला में दर्ज की गई तोड़ा रिकॉर्ड बरसात - Heavy Rain In Bikaner

हाइवे पर नाला जाम: उधर रामनेर चौराहे के पास हाइवे पर नाला जाम होने के कारण शिव कॉलोनी में पानी भर गया. एफओ रामप्रसाद ने बताया कि नाला एनएचएआई ने बनाया है. सफाई नहीं होने के कारण जाम हो गया. इसके चलते पानी भरा. सूचना पर एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में नाले से मलबा निकलवाया गया. शहर में हुई झमाझम बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी.

मार्बल सिटी में हुई झमाझम बारिश (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में लंबे समय के बाद आई झमाझम बारिश से एक और गर्मी उमस से राहत मिली, वहीं बारिश के कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. शहर के राजारेडी क्षेत्र स्थित पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा ढहने से दहशत का माहौल हो गया. वहीं बारिश के चलते मार्बल औधोगिक क्षेत्र की सड़कें सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई.

पहाड़ी के ढ़हने का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मार्बल सिटी किशनगढ़ में शुक्रवार को बारिश के कारण राजारेडी में पहाड़ से मलबा बहकर रहवासी क्षेत्र में आ गया. वहीं रोडवेज बस स्टेण्ड के तीन स्थानों पर हादसे हो गए. हालांकि गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. बारिश से कई नाले चोक हो गए.

पढ़ें: हादसों के बाद जागा जयपुर प्रशासन, भरे जा रहे सड़कों के गड्ढे, बेसमेंट्स को चिह्नित कर किया जाएगा सीज - Jaipur rain

बारिश के चलते पहला हादसा व्यापारी मोहल्ले में हुआ. यहां समीर शेख के मकान में लगा नीम का पेड़ गिर गया. दशकों पुराना यह पेड़ घर के बरामदे में गिर गया. वहीं पुराने बस स्टेण्ड पर रोडवेज बस स्टेण्ड की दीवार गिर गई. दीवार का मलबा पीछे कॉलोनी में फैल गया. नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, फायर ऑफिसर रामप्रसाद चौधरी, एक्सईएन मौके पर पहुंचे. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. उधर बारिश के चलते राजारेडी में पहाड़ों से बड़ी मात्रा में पत्थर बहकर रहवासी क्षेत्र में आ गए. अचानक बड़ी मात्रा में पत्थर आने से लोगों में भय है.

पढ़ें: बारिश में जर्जर स्कूल की छत से बहने लगती है पानी की तेज धार, बच्चे खड़े होकर करते हैं लंच - Dilapidated school building

नाले में फंसी जलकुम्भी: बारिश के चलते हमीर सागर से बड़ी मात्रा में जलकुम्भी बहकर नालों में चली गई. इससे तिलक नगर नाले की पुलिया, विनायक नगर सी ब्लॉक और अक्षय विहार की पुलिया से पानी का बहाव कम हो गया. फायर ऑफिसर रामप्रसाद सहित फायर से जाप्ता मौके पर पहुंचा. मौके से जलकुम्भी को निकाला गया. इसके बाद बहाव सुचारू हुआ.

पढ़ें: बीकानेर में बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, लबालब हुए तालाब, खाजूवाला में दर्ज की गई तोड़ा रिकॉर्ड बरसात - Heavy Rain In Bikaner

हाइवे पर नाला जाम: उधर रामनेर चौराहे के पास हाइवे पर नाला जाम होने के कारण शिव कॉलोनी में पानी भर गया. एफओ रामप्रसाद ने बताया कि नाला एनएचएआई ने बनाया है. सफाई नहीं होने के कारण जाम हो गया. इसके चलते पानी भरा. सूचना पर एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में नाले से मलबा निकलवाया गया. शहर में हुई झमाझम बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.